Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
केवीएस: पहली कक्षा में दाखिले की दौड़ एक अप्रैल से शुरू, 19 तक ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन KVS Admission Online 2021-22 Date Class 1 & 2 To 11 Kendriya Vidyalaya Www.kvsangathan.nic.in Application Form & Registration
education

केवीएस: पहली कक्षा में दाखिले की दौड़ एक अप्रैल से शुरू, 19 तक ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन KVS Admission Online 2021-22 Date Class 1 & 2 to 11 Kendriya Vidyalaya www.kvsangathan.nic.in Application Form & Registration

केवीएस: पहली कक्षा में दाखिले की दौड़ एक अप्रैल से शुरू, 19 तक ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन KVS Admission Online 2021-22 Date Class 1 & 2 to 11 Kendriya Vidyalaya www.kvsangathan.nic.in Application Form & Registration

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र के आधार पर 23 अप्रैल को जारी होगी पहली मेरिट सूची 
  • अभिभावकों को 19 अप्रैल शाम 7 बजे  तक आवेदन पत्र भरने की मिलेगी अनुमति

देश के सभी 1247 केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22  के लिए पहली कक्षा में ऑनलाइन दाखिला विंडो एक अप्रैल से खुल रही है। अभिभावकों को 19 अप्रैल शाम 7 बजे  तक आवेदन पत्र भरने का मौका मिलेगा।

पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 5 वर्ष से लेकर 7 वर्ष (31 मार्च तक ) तक होनी जरूरी है। दिव्यांग छात्र को स्कूल प्रिंसिपल की सहमति से आयुसीमा में दो वर्ष की छूट मिल सकती है। केंद्रीय विद्यालय में आगामी सत्र 2021 में दाखिले की सारी प्रक्रिया 31 मई तक पूरी करनी होगी। इसके अलावा शिक्षा के अधिकार के  अंतर्गत व अनुसूचित जाति-जनजातीय व पिछड़ा वर्ग में प्रवेश के लिए पर्याप्त आवेदन पत्र न मिलने पर दूसरी अधिसूचना जारी कर सकता है।
केवीएस: पहली कक्षा में दाखिले की दौड़ एक अप्रैल से शुरू, 19 तक ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन Kvs Admission Online 2021-22 Date Class 1 & 2 To 11 Kendriya Vidyalaya Www.kvsangathan.nic.in Application Form & Registration 12

केंद्रीय विद्यालय संगठन (मु.) नई दिल्ली प्रवेश सूचना 2021-22

शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 01.04.2021 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 19.04.2021 सांय 7:00 बजे तक किया जा सकेगा| प्रवेश संबन्धित विवरण वैबसाइट और Android मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 1 में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आधिकारिक Android मोबाइल ऐप https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps पर उपलब्ध है। ऐप डाउनलोड करने और इन्स्टाल करने के निर्देश उपरोक्त URL पर उपलब्ध होंगे। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे पोर्टल और ऐप का उपयोग करने से पहले निर्देशों का सावधानी से पालन करें।

केवीएस अन्य कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया

कक्षा दो एवं दो से ऊपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीकरण दिनांक 08.04.2021 प्रातः 8:00 बजे से दिनांक 15.04.2021 साँय 4:00 बजे तक (ऑफलाइन मोड) द्वारा किया जा सकेगा।

के.वि.सं. वैबसाइट (https://kvsangathan.nic.in) पर उपलब्ध समय सारिणी के अनुसार कक्षा XI के लिए आवेदन प्रपत्र संबन्धित विद्यालय की वैबसाइट पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध होगा ।

सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2021 से

सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2021 से होगी। कक्षाओं में सीटों का आरक्षण के.वि.सं. के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा (https://kvsangathan.nic.in)।

Join whatsapp for latest update

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभिभावक संबन्धित केन्द्रीय विद्यालय/मुख्यालय की वैबसाइट देखें। वर्तमान में COVID-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सक्षम अधिकारी (केंद्र/ राज्य/ स्थानीय) द्वारा जारी स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों की अनुपालना में अभिभावकों से अनुरोध है कि वे विद्यालय में जाकर भीड़ एकत्रित न करें। प्रवेश संबंधी सभी सूचनाओं की जानकारी, पंजीकरण प्रपत्र प्राप्त करने के लिए विद्यालय/मुख्यालय की वैबसाइट निरंतर देखें । कक्षा दो एवं दो से ऊपर की कक्षाओं के लिए पूर्णतया भरा हुआ पंजीकरण प्रपत्र स्कैन कर संबन्धित विद्यालय की ई मेल पर प्रेषित करें।

प्राचार्य द्वारा विद्यालय में बुलाए जाने पर निर्धारित समय अंतराल में ही प्रवेश प्रभारी /प्राचार्य से संपर्क करें।

Join telegram

KVS Admission 2021 Schedule

ऑनलाइन आवेदन पत्र के आधार पर 23 अप्रैल को पहली मेरिट सूची जारी होगी। जबकि 30 अप्रैल को दूसरी और 5 मई को तीसरी मेरिट सूची आएगी। यदि कोई अनारक्षित सीट खाली रहती है तो 3 से 5 मई तक उन पर दाखिले होंगे।
केवीएस: पहली कक्षा में दाखिले की दौड़ एक अप्रैल से शुरू, 19 तक ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन Kvs Admission Online 2021-22 Date Class 1 & 2 To 11 Kendriya Vidyalaya Www.kvsangathan.nic.in Application Form & Registration 13
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभिभावक संबन्धित केन्द्रीय विद्यालय/मुख्यालय की वैबसाइट देखें। वर्तमान में covid-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सक्षम अधिकारी (केंद्र/ राज्य/ स्थानीय) द्वारा जारी स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों की अनुपालना में अभिभावकों से अनुरोध है कि वे विद्यालय में जाकर भीड़ एकत्रित न करें। प्रवेश संबंधी सभी सूचनाओं की जानकारी, पंजीकरण प्रपत्र प्राप्त करने के लिए विद्यालय/मुख्यालय की वैबसाइट निरंतर देखें । कक्षा दो एवं दो से ऊपर की कक्षाओं के लिए पूर्णतया भरा हुआ पंजीकरण प्रपत्र स्कैन कर संबन्धित विद्यालय की ई मेल पर प्रेषित करें।
केवीएस: पहली कक्षा में दाखिले की दौड़ एक अप्रैल से शुरू, 19 तक ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन Kvs Admission Online 2021-22 Date Class 1 & 2 To 11 Kendriya Vidyalaya Www.kvsangathan.nic.in Application Form & Registration 14
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 01. 04. 2021 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 19. 04. 2021 सांय 7:00 बजे तक किया जा सकेगा| प्रवेश संबन्धित विवरण वैबसाइट और android मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से https://kvsonlineadmission. Kvs. Gov. In से प्राप्त किया जा सकता है।
केवीएस: पहली कक्षा में दाखिले की दौड़ एक अप्रैल से शुरू, 19 तक ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन Kvs Admission Online 2021-22 Date Class 1 & 2 To 11 Kendriya Vidyalaya Www.kvsangathan.nic.in Application Form & Registration 15

19 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कुल तीन मेरिट जारी होंगी

ऑनलाइन आवेदन पत्र के आधार पर 23 अप्रैल को पहली मेरिट सूची जारी होगी। जबकि 30 अप्रैल को दूसरी और 5 मई को तीसरी मेरिट सूची आएगी। यदि कोई अनारक्षित सीट खाली रहती है तो 3 से 5 मई तक उन पर दाखिले होंगे।

Kvs admission Guidelines 2021

Admission-Guidelines-2021-22.pdf

KVS Admission Online 2021-22 Date Class 1 & 2 to 11 Kendriya Vidyalaya www.kvsangathan.nic.in Application Form & Registration

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, केंद्रीय विद्यालय के स्कूलों में पहली कक्षा में दाखिला सीट केंद्र सरकार के विभिन्न श्रेणियों के आरक्षण समेत अन्य नियमों के तहत पूरी तरह मेरिट से मिलेगी। अभिभावक केवीएस और मोबाइल एप पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

पहली कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 5 वर्ष से लेकर 7 वर्ष (31 मार्च तक ) तक होनी जरूरी है। दिव्यांग छात्र को स्कूल प्रिंसिपल की सहमति से आयुसीमा में दो वर्ष की छूट मिल सकती है। केंद्रीय विद्यालय में आगामी सत्र 2021 में दाखिले की सारी प्रक्रिया 31 मई तक पूरी करनी होगी। इसके अलावा शिक्षा के अधिकार के  अंतर्गत व अनुसूचित जाति-जनजातीय व पिछड़ा वर्ग में प्रवेश के लिए पर्याप्त आवेदन पत्र न मिलने पर दूसरी अधिसूचना जारी कर सकता है।

अन्य कक्षाओं में सीट की उपलब्धता पर दाखिला

दूसरी कक्षा से लेकर अन्य कक्षाओं में दाखिला स्कूल में उपलब्ध खाली सीटों के आधार पर होगा। इसके लिए 8 से 15 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड से दाखिला आवेदन पत्र भरना होगा। यदि इन कक्षाओं में कोई सीट खाली होगी तो संबंधित स्कूल 19 अप्रैल को दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसके आधार पर 20 से 27 अप्रैल तक अभिभावकों को स्कूलों में जाकर दाखिला लेना होगा।

मेरिट को सार्वजनिक करना अनिवार्य

सभी स्कूलों को दाखिले की मेरिट सूची सार्वजनिक करनी अनिवार्य होगी। इसमें ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग, सिंगल गर्ल, डिफेंस व केंद्रीय कर्मचारी वर्ग के तहत दाखिला सीट अलॉट होने की जानकारी शामिल होगी। इसका मकसद दाखिला प्रकि्रया को पारदर्शी बनाना है । 2020 में केवी में दाखिले के लिए ओबीसी आरक्षण नियम लागू हो चुका है। एक सेक्शन में सिर्फ 40 छात्रों को ही दाखिला मिलेगा।

KVS Admission Online 2021-22 Date

10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट जारी होने के 10 दिन के भीतर ही 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। जबकि 20 दिन में मेरिट लिस्ट जारी करनी पड़ेगी। 11वीं कक्षा में दाखिला प्रक्रिया के लिए स्कूलों और अभिभावकों को रिजल्ट जारी होने के बाद 30 दिन का समय मिलेगा.

नीचे केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2021-22 अधिसूचना, आवेदन पत्र, नियम, पात्रता मानदंड और आवेदन करने की प्रक्रिया के विवरण दिए गए हैं। केन्द्रीय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) से संबद्ध 1093 केंद्रीय सरकारी स्कूलों का योग है  । केंद्रीय विद्यालय संगठन भारत के सभी केवी स्कूलों के कामकाज की देखरेख करता है। सभी स्कूलों के लिए प्रवेश प्रक्रिया केवीएस प्रवेश दिशा निर्देश है कि केंद्र द्वारा हर साल प्रकाशित किया जाता है प्रति के रूप में एकीकृत किया गया है। निम्नलिखित  छात्रों और 2021-22 में भारत में केवीएस स्कूलों में प्रवेश पाने वाले माता-पिता के लिए एक विस्तृत प्रवेश मार्गदर्शिका है। कृपया ध्यान दें कि ये  दिशानिर्देश भारत के बाहर केंद्रीय विद्यालयों पर लागू नहीं हैं।

केवीएस प्रवेश अनुसूची 2021-22 –1) प्रवेश के लिए विज्ञापन –

मार्च २०२१ का चौथा सप्ताह 2) कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण – 01.04.2021 (10:00 पूर्वाह्न बाद) 3) कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि – 19.04.2021 शाम 7:00 बजे तक  4) क) पंजीकृत उम्मीदवारों के अनंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची की घोषणा –   बी) निम्नलिखित क्रम में चयनित सूची के पात्र उम्मीदवारों का प्रवेश: (i) आर.टी.ई.(ii) सेवा प्राथमिकता श्रेणी (I और II) से(iii) आरक्षण कोटा की कमीऊपर (i) और (ii) में प्रवेश  पहली सूची – 23.04.2021दूसरी सूची – 30.04.2021 (यदि सीटें खाली रहती हैं)तीसरी सूची – 05.05.2021 (यदि सीटें खाली रहती हैं)  5) i) अनारक्षित सीटों के लिए प्राथमिकता सेवा श्रेणी के अनुसार उम्मीदवारों की अनंतिम चयन सूची की घोषणा, यदि कोई हो (आरक्षित सीटों पर बाईं ओर अवरुद्ध) – 03.05.2021 (सोमवार) से 05.05.2021 5) ऑनलाइन मोड में पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने पर आरटीई प्रावधान, एससी / एसटी और ओबीसी (एनसीएल) के तहत किए जाने वाले प्रवेश के लिए ऑफलाइन पंजीकरण के लिए द्वितीय अधिसूचना के लिए विस्तारित तिथि। 10.05.2021 को अधिसूचना पंजीकरण 10.05.2021 से 13.05.2021 तक सूची और प्रवेश का प्रदर्शन – 15.05.2021 से 20.05.2021 तक 6) कक्षा- II के लिए पंजीकरण (ग्यारहवीं कक्षा को छोड़कर) – विषय (ऑफलाइन मोड में) एक विशेष वर्ग में रिक्तियों की उपलब्धता के लिए – 08.04.2021 से 15.04.2021 तक  7) कक्षा II की सूची की घोषणा – 19.04.2021 को शाम 4:00 बजे 8) कक्षा II के लिए प्रवेश – 20.04.2021 से 27.04.2021 तक  9) कक्षा ग्यारहवीं को छोड़कर सभी वर्गों के प्रवेश की अंतिम तिथि – 31.05.2021 10) केवी के छात्रों के लिए: दसवीं कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण – दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर 11) केवी के छात्र: कक्षा XI के लिए प्रवेश सूची और प्रवेश का प्रदर्शन – दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 20 दिनों के भीतर 12) गैर-केवी छात्र: पंजीकरण, ग्यारहवीं में प्रवेश सूची और प्रवेश का प्रदर्शन (रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन) – कक्षा ग्यारहवीं में केवी छात्रों के प्रवेश के बाद 13) कक्षा XI के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि – CBSE द्वारा कक्षा- X परिणाम घोषित करने की तिथि से 30 दिन।  केवीएस प्रवेश अनुसूची 2021-22

KVS प्रवेश 2021 के लिए पात्रता: -प्रवेश के लिए पात्र आयु – शैक्षणिक वर्ष में 31 मार्च को बच्चे की उम्र 5 वर्ष होनी चाहिए, जिसमें कक्षा 1 के लिए प्रवेश मांगा जाता है (1 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चे पर भी विचार किया जाना चाहिए।) उ। विभिन्न कक्षाओं में केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा नीचे दी गई है: (1 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चे पर भी विचार किया जाना चाहिए।)

 क्लास – मिनिमम एज 31 वें वर्ष पर जो एडमिशन में हो रहा है – मैक्सिमम 31 वें मार्च पर ईयर ऑफ अचीव इन व्हिच एडमीशन class 1st मैं – 5 साल – 7 साल II – 6 वर्ष – 8 वर्ष III – 7 वर्ष – 9 वर्ष IV – 8 वर्ष – 10 वर्ष V – 9 वर्ष – 11 वर्ष VI – 10 वर्ष – 12 वर्ष VII – 11 वर्ष – 13 वर्ष आठवीं – 12 साल – 14 साल IX – 13 साल – 15 साल एक्स – 14 साल – 16 साल नोट: प्रधानाध्यापक द्वारा अलग-अलग बच्चों के मामले में अधिकतम आयु सीमा में दो साल की छूट दी जा सकती है। B. कक्षा XI में प्रवेश के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है, बशर्ते छात्र कक्षा X परीक्षा पास करने के वर्ष में प्रवेश मांग रहा हो। इसी प्रकार, बारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए कोई ऊपरी और निम्न आयु सीमा नहीं होगी, बशर्ते ग्यारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र के निरंतर अध्ययन में कोई विराम न हो।

 कक्षा X और XII के लिए ताजा प्रवेश – केवी के छात्रों के अलावा दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए नए प्रवेश, रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन होंगे। दसवीं और बारहवीं कक्षा में इस तरह के प्रवेश संबंधित क्षेत्र के उपायुक्त द्वारा माना जाएगा, केवल अगर, कक्षा X / XII में औसत शक्ति 40 से नीचे है। यह आगे निम्नलिखित शर्तों के अधीन होगा: i) बच्चा पढ़ाई के एक ही कोर्स यानी CBSE से संबद्ध स्कूल में रहा है।(ii) दसवीं कक्षा के लिए, बच्चे को कक्षा IX में कुल 55% से कम अंक प्राप्त नहीं होने चाहिए।(iii) बारहवीं कक्षा में प्रवेश के लिए, ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा में 55% अंक अनिवार्य है।(iv) बच्चा अन्यथा केवीएस प्रवेश दिशानिर्देशों के अनुसार पात्र होना चाहिए।(v) छात्र द्वारा चुने गए विषयों के संयोजन केन्द्रीय विद्यालयों में उपलब्ध हैं। 

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|