MP Cabinet Meeting: सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग रखेगा प्रस्ताव।
MP Cabinet Meeting: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अब उज्जैन और सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। बुधनी में मेडिकल कालेज के साथ-साथ पांच सौ बिस्तर का अस्पताल, नर्सिंग और पैरामेडिकल कालेज भी खुलेगा। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उज्जैन में सौ एमबीबीएस सीट प्रवेश क्षमता का मेडिकल कालेज स्थापित किया जाएगा। इसके निर्माण में 260 करोड़ रुपये व्यय संभावित है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, बैतूल और आसपास के क्षेत्रों की भोपाल, जबलपुर और छिंदवाड़ा में स्थित चिकित्सा महाविद्यालयों से दूरी अधिक है।
इसे देखते हुए बुदनी तहसील में सौ एमबीबीएस सीट प्रवेश क्षमता का चिकित्सा महाविद्यालय, पांच सौ बिस्तर क्षमता का संबद्ध अस्पताल, नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए 60 सीट प्रवेश क्षमता का पैरामेडिकल कालेज स्थापित करना प्रस्तावित है। इससे शासन पर 624 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा।
किसानों के समूह से लगवाएंगे ग्रेडिंग-पैकेजिंग की यूनिट
किसानों को उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा दे रही है। अगली योजना किसानों के समूह बनाकर ग्रेडिंग और पैकेजिंग यूनिट लगाने की है। इन समूहों को न सिर्फ बैंक से दो करोड़ रुपये तक ऋण दिलाया जाएगा, बल्कि तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान भी सात साल तक उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि विभाग ने केंद्र सरकार की कृषि अधोसंरचना निधि के संचालन के लिए यह योजना तैयार की है। इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ने सहकारिता, कृषि और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के माध्यम से कृषि अधोसंरचना निधि के अधिक से अधिक उपयोग की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। सहकारिता विभाग ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की कुछ योजनाओं को मंजूरी भी दिलाई है और काम भी प्रारंभ हो गया है।
ओंकारेश्वर सौर ऊर्जा परियोजना से प्राप्त बिजली की दर होगी तय
बैठक में ओंकारेश्वर जलाशय पर छह सौ मेगावाट क्षमता की फ्लोटिंग सौर परियोजना से प्राप्त होने वाली बिजली की प्रस्तावित दर को लेकर निर्णय लिया जाएगा। पहले चरण में तीन सौ मेगावाट की तीन इकाइयों के लिए निविदा जारी की गई थी। इसमें तीन रुपये 21 पैसे से लेकर तीन रुपये 26 पैसे तक प्रति यूनिट बिजली की दर प्राप्त हुई है। यह अन्य परियोजना की तुलना में अधिक है, इसलिए इसे स्वीकार किया जाए या नहीं, इस पर कैबिनेट में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
दो साल पहले स्वीकृत की थी मांग
उज्जैन (Digital Education Portalप्रतिनिधि)। दो साल पहले 19 मई 2021 को उज्जैन में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शहर में शासकीय मेडिकल कालेज खोले जाने की वर्षों पुरानी मांग को मंजूरी प्रदान की थी। हालांकि कालेज की संबद्धता और स्थान को लेकर बहस छिड़ गई थी। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति, शिक्षाविद् और भाजपा से जुड़े नेता व विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों का तर्क है कि विश्वविद्यालय से ही कालेज को संबद्धता प्राप्त होना चाहिए। इधर, जिला प्रशासन ने कालेज भवन बनाने को चरक अस्पताल के नजदीक खाली पड़ी 400 करोड़ रुपये की जीनिंग फैक्ट्री वाली 4.934 हेक्टेयर जमीन भी आरक्षित कर रखी है।
# MP Cabinet Meeting
# Shivraj Cabinet Meeting
# MP Cabinet Meeting Decision
# Madhya Pradesh Cabinet Meeting
# CM Shivraj Singh Chouhan
# मध्य प्रदेश कैबिनेट मीटिंग
# एमपी कैबिनेट मीटिंग
# मध्य प्रदेश कैबिनेट के फैसले
# Bhopal News
# भोपाल समाचार
# सीएम शिवराज सिंह चौहान
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMp Cabinet Meeting: उज्जैन-बुधनी में खुलेंगे मेडिकल कालेज कैबिनेट की बैठक में होगा फैसला Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Mp Board Samagra App 2023 : विद्यार्थियों के समग्र में संशोधन के लिए जारी हुआ मोबाइल एप्लीकेशन, डायरेक्ट लिंक👇
3 days ago
💥 अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी💥 अतिथि शिक्षक वेतन वृद्धि आदेश हुए जारी, अब मिलेंगे 18000 रुपए प्रतिमा
1 week ago
💁♂️ Mp Board Exam New Pattern 2023-24 Hindi , Mp Board new updated Blueprint 2023 : एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023 हुआ चेंज, 9वीं-12वीं का यहां से डाउनलोड करें 👇
1 week ago
मुख्यमंत्री की स्कूली विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा 💁 अब बोर्ड परीक्षा में 60% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेगा लैपटॉप, स्कूल में टॉपर आने वाले तीन विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी, मेडिकल सीटों पर 5% आरक्षण
1 week ago
💁♂️ MP Board 10th Science Trimasik Soved Paper 2023 PDF एमपी बोर्ड 10वीं विज्ञान त्रैमासिक पेपर 2023 हल सहित पीडीएफ डाउनलोड 👇