MP CPCT Exam Form May 2023: मध्य प्रदेश मेप आईटी द्वारा CPCT की परीक्षा का आयोजन मई माह में किया जा रहा है। MP CPCT ऑनलाइन फॉर्म 19 अप्रैल 2023 से 29 अप्रैल 2023 तक भरे जायेंगे। योग्य युवक-युवतिया, जो MP CPCT Exam Form May 2023 देना चाहते है वो अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2023 तक सीपीसीटी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से CPCT Exam Form भर सकते है। CPCT की परीक्षा का आयोजन 13 और 14 मई 2023 को किया जायेगा।
मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में विभिन्न पदों पर कंप्यूटर दक्षता / कौशल प्रमाणीकरण हेतु संविदा / नियमित नियुक्तियों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार सुचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर क्षेत्र में कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (CPCT) का CPCT Score Card प्राप्त करना अनिवार्य है।
MP CPCT New Important Date
आवेदन आरम्भ होने की तिथि
19/04/2023
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
29/04/2023
परीक्षा की तिथि
13 और 14 मई 2023
MP CPCT Exam Form May 2023 Education Qualification
आवेदक कम से कम 12th पास होना चाहिए या दसवीं के बाद आवेदक ने डिप्लोमा किया हो।
CPCT May Exam Form 2023 Application Fee
वर्ग का नाम
शुल्क
सामान्य / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
660 /-
अनु. जाति / अनु. जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
660 /-
How to apply for MP CPCT Exam Form May 2023?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए Apply Online लिंक को क्लिक करे।
02. उसके बाद आपके सामने CPCT का ऑफिसियल वेबसाइट पेज ओपन होगा।
03. यहाँ ‘REGISTER NOW‘ पर क्लिक करे आपके सामने Computer Proficiency Certification Test (CPCT) पेज ओपन होगा।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म सबमिट करे।
05. एप्लीकेशन फीस का भुगतान करे।
06. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे |
07. और आगे भविष्य के लिए फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMp Cpct Exam Form May 2023; मध्य प्रदेश सीपीसीटी एग्जाम अप्रैल-मई 2023 - Digital Education Portal 11
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Mp Board Samagra App 2023 : विद्यार्थियों के समग्र में संशोधन के लिए जारी हुआ मोबाइल एप्लीकेशन, डायरेक्ट लिंक👇
3 days ago
💥 अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी💥 अतिथि शिक्षक वेतन वृद्धि आदेश हुए जारी, अब मिलेंगे 18000 रुपए प्रतिमा
1 week ago
💁♂️ Mp Board Exam New Pattern 2023-24 Hindi , Mp Board new updated Blueprint 2023 : एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023 हुआ चेंज, 9वीं-12वीं का यहां से डाउनलोड करें 👇
1 week ago
मुख्यमंत्री की स्कूली विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा 💁 अब बोर्ड परीक्षा में 60% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेगा लैपटॉप, स्कूल में टॉपर आने वाले तीन विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी, मेडिकल सीटों पर 5% आरक्षण
1 week ago
💁♂️ MP Board 10th Science Trimasik Soved Paper 2023 PDF एमपी बोर्ड 10वीं विज्ञान त्रैमासिक पेपर 2023 हल सहित पीडीएफ डाउनलोड 👇