मध्यप्रदेश कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर जारी हुआ, ड्राफ्ट जल्द लगेगी मुहर ,नए साल में मध्य प्रदेश सरकार कर्मचारियों को दे सकती है प्रमोशन का तोहफा

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने लाखों कर्मचारियों के लिए प्रमोशन का रास्ता खोलने जा रही है जी हां लंबे समय से प्रमोशन में आरक्षण को लेकर चल रही न्यायिक लड़ाई के बीच अब मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के प्रमोशन का नया रास्ता ढूंढ लिया है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारी अधिकारी पदोन्नति की राह देखते-देखते रिटायर हो चुके हैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रमोशन में आरक्षण हेतु जारी न्यायिक संघर्ष को लेकर अभी तक कर्मचारियों के प्रमोशन नहीं किए हैं जबकि मध्यप्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा कर्मचारियों को प्रमोशन देने की मांग लंबे समय से की जा रही हैं।
कर्मचारियों की प्रमोशन नीति को लेकर गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक
अगले वर्ष विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कल कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है आपको बता दें कि कल ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रमोशन के लिए गठित मंत्री समूह की बैठक आयोजित की गई है जिसमें चुनिंदा कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर की गई इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पदोन्नति को लेकर बनाए गए नए नियम एवं निर्देशों के ड्राफ्ट पर विस्तृत चर्चा की गई।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के प्रमोशन को सरलता एवं संस्था के साथ करने के उद्देश्य से नई प्रमोशन नीति लाई जा रही हैं इस प्रमोशन नीति का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है एवं इसे अब जारी भी कर दिया गया है शीघ्र ही प्रमोशन के इस नए ड्राफ्ट पर कैबिनेट की मुहर लग जाएगी यदि सब कुछ ठीक रहा तो नए वर्ष में मध्य प्रदेश सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति हो सकती है।
वरिष्ठता सह उपयुक्तता एवं योग्यता सह वरिष्ठता के आधार पर होंगे प्रमोशन
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर तैयार की गई नीति के ड्राफ्ट अनुसार कर्मचारियों के प्रमोशन वरिष्ठता सह उपयुक्तता एवं योग्यता सह वरिष्ठता के आधार पर किए जाएंगे।
जारी किए गए ड्राफ्ट के अनुसार चतुर्थ श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी के उच्च वेतनमान में ,चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी ,तृतीय श्रेणी से तृतीय श्रेणी के उच्च वेतनमान में ,तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी के उच्च वेतनमान में एवं द्वितीय श्रेणी से प्रथम श्रेणी के पदों पर पदोन्नति वरिष्ठता सह उपयुक्तता के आधार पर की जाएगी।
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा विभाग ,नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ,नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा ऐसे अन्य विभाग जहां ऐसे यांत्रिकी संवर्ग विद्यमान है उपयंत्री से सहायक यंत्री के पद पर तथा सहायक यंत्री से कार्यपालन यंत्री के पद पर पदोन्नति योग्यता सह वरिष्ठता के आधार पर की जाएगी।
कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर जारी हुआ यह ड्राफ्ट
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने लाखों अधिकारी कर्मचारियों को वरिष्ठता सहा उपयुक्तता एवं योग्यता सह वरिष्ठता के आधार पर नई प्रमोशन नीति का ड्राफ्ट तैयार कर दिया गया है एवं इस संबंध में प्रमोशन हेतु गठित मंत्री समूह की बैठक भी आयोजित की जा चुकी है अब इस ड्राफ्ट पर अंतिम मुहर कैबिनेट में लगना है जो कि शीघ्र ही लग सकती है दीपावली पूर्व सरकार कैबिनेट में प्रमोशन के लिए तैयार किए गए ड्राफ्ट को मंजूरी दे सकती है इसके बाद शीघ्र ही नए वर्ष से लाखों कर्मचारियों अधिकारियों को प्रमोशन मिल सकता है।