MP PAT Online Form 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट2023 (PAT) के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 26 मई 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। MPESB द्वारा 10 मई 2023 को ऑफिसियल वेबसाइट पर MP PAT 2023 Notification जारी कर दिया है। एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिशन फॉर्म 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 09/06/2023 है। जो आवेदक एग्रीकल्चर विषय लेकर आगे की पढाई करना चाहते है, उनके लिए आवेदन करने का सुनहरा अवसर है।
MPESB PAT Online Form 2023 के बारे में इसी पोस्ट में निचे विस्तार से बताया गया है। MPPEB PAT Admission Form 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार एमपीइएसबी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में MP VYAPAM PAT Online Application Form 2023 भर सकते है।
व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here
All details about MPPEB PAT Online Form 2023 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply, etc are given below-
MP PAT Online Form 2023
MP PAT Online Form 2023 Short Notification
परीक्षा आयोजित करवाने वाले विभाग का नाम
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)
प्रवेश परीक्षा का नाम
प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) – 2023
राज्य का नाम
मध्य प्रदेश
आवेदन करने का माध्यम
ऑनलाइन
अंतिम तिथि
09 जून 2023
परीक्षा तिथि
11 एवं 12 जुलाई 2023
ऑफिसियल वेबसाइट
https://esb.mp.gov.in/
MPPEB PAT Admission Form 2023 Details in Hindi
पाठ्यक्रम
अवधि
प्रवेश स्थिति
बी. एस सी (आनर्स) कृषि
04 साल
1. ज. ने. कृषि वि. वि. जबलपुर के अंतर्गत जबलपुर, रीवा, टीकमगढ़, गंजबासौदा (विदिशा), वारासिवनी (बालाघाट), पवारखेड़ा (होशंगाबाद), खुरई एवं पन्ना 2. रा. वि. सि. कृ. वि. वि. ग्वालियर, के अंतर्गत ग्वालियर, इंदौर, सीहोर, एवं खंडवा
बी. एस सी (आनर्स) उद्यानिकी
04 साल
1. ज. ने. कृषि वि. वि. जबलपुर के अंतर्गत रहली (सागर) एवं छिंदवाड़ा 2. 2. रा. वि. सि. कृ. वि. वि. ग्वालियर, के अंतर्गत मंदसौर
बी. एस सी (आनर्स) वानिकी
04 साल
ज. ने. कृषि वि. वि. जबलपुर
बी. टेक (कृषि अभियांत्रिकी)
04 साल
ज. ने. कृषि वि. वि. जबलपुर कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, जबलपुर
बी. एस सी कृषि
04 साल
महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट (म.प्र.)
MP PAT Form 2023 Educational Qualification
पाठ्यक्रम
प्रवेश स्थिति
1. बी. एस सी (आनर्स) कृषि 2. बी. एस सी (आनर्स) उद्यानिकी 3. बी. एस सी (आनर्स) वानिकी
आवेदक ने निम्न में से किसी भी विषय से बारहवीं उत्तीर्ण की हो- 1. विज्ञान समूह – अर्थात भौतिकी, रसायन एवं निम्न में से कोई एक (a) गणित, (b) जीव विज्ञान (c) कृषि अथवा 2. कृषि समूह (a) कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित (b) फसल उत्पादन एवं उद्यान शाखा एवं पशुपालन एवं कुक्कुट पालन के तत्व अथवा 3. विज्ञान समूह – अर्थात जीव विज्ञान, रसायन एवं कृषि
4. बी. टेक (कृषि अभियांत्रिकी)
भौतिकी, रसायन एवं गणित, अंग्रेजी विषय के साथ
5. बी. एस सी कृषि
आवेदक ने निम्न में से किसी भी विषय से बारहवीं उत्तीर्ण की हो- 1. विज्ञान समूह – अर्थात भौतिकी, रसायन एवं निम्न में से कोई एक (a) गणित, (b) जीव विज्ञान अथवा 2. कृषि समूह (a) कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित (b) फसल उत्पादन एवं उद्यान शाखा एवं पशुपालन एवं कुक्कुट पालन के तत्व
महत्वपूर्ण बिंदु:MP PAT Entrance Exam 2023 में वही छात्र सम्मिलित हो सकते है, जो इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश की 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा में सम्मिलित हो चुके है या होने वाले है। किन्तु उपरोक्त पाठ्यक्रमो में प्रवेश हेतु चयन तभी मान्य होगा, जब छात्र प्रवेश के समय 12वीं परीक्षा की अंकसूची प्रस्तुत करेंगे। जो आवेदक इस वर्ष की 12वीं परीक्षा में पास ना होकर बाद की किसी परीक्षा में पास होते है वे प्रवेश के पात्र नहीं होंगे, भले ही उन्होंने PAT की प्रावीण्य सूची में स्थान क्यों न प्राप्त किया हो।
MP PAT 2023 Important Dates
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि
26/05/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
09/06/2023
फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि
14/06/2023
परीक्षा तिथि
11-12 जुलाई 2023
MP PAT Online Form 2023 Age Limit
MPESB PAT Application Form 2023 के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
यदि आप इस पोस्ट “MP PAT Online Form 2023” से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।
MP PAT Application Form Fees 2023
वर्ग का नाम
शुल्क (पोर्टल चार्ज मिलाकर)
सामान्य
500/-
अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनु. जाति/ अनु. जनजाति
250/-
पोर्टल शुल्क
60/-
MP PAT Online Form 2023 की आवेदन फीस का भुगतान एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होगा।
परीक्षा शुल्क के संबंध में महत्वपूर्ण आदेश: मध्य प्रदेश शासन द्वारा 20 अप्रैल 2023 को जारी आदेश के अनुसार मंडल द्वारा आयोजित वाली परीक्षाओं में दिनांक 19 अप्रैल 2024 तक भरवाए जाने वाले आवेदन पत्रों में आवेदकों को केवल प्रथम परीक्षा का आवदेन पत्र भरने की समय एक बार निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा। उसके बाद उक्त अवधि तक कर्मचारी चयन मंडल की किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन भरते समय आवेदक को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आवदेन भरते समय एमपी ऑनलाइन का निर्धारित पोर्टल शुल्क यथावत देय होगा।
MP PAT Online Form 2023 Selection Process
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, मेरिट और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा। MPPAT 2023 Syllabus pdf file इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
MP PAT 2023 Exam Pattern
MP PAT 2023 Exam Pattern
MP PAT 2023 Entrance Examination Centre
एमपी पीएटी 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश में 9 जिलों में परीक्षा सेण्टर रहेंगे। जो कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, सागर, रतलाम, और नीमच है।
How to apply for MP PAT Online Form 2023?
01. सबसे पहले MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाएं।
02. अब आपको “Online Form – Pre-Agriculture Test (PAT) – 2023” विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।
03. अब जो पेज ओपन होगा, यहाँ अपनी MPESB प्रोफाइल बनायें।
04. प्रोफाइल कम्पलीट होने के बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करके, प्रोफाइल नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे।
05. अब फिर से MP PAT Online Form 2023 में अपनी जानकारी अच्छे से चेक करे।
06. फॉर्म फीस ऑनलाइन पे करके फॉर्म को सफलता पूर्वक जमा करे।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMp Pat Online Form 2023; मध्य प्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिशन फॉर्म, अंतिम तिथि - Digital Education Portal 13
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Mp Board Samagra App 2023 : विद्यार्थियों के समग्र में संशोधन के लिए जारी हुआ मोबाइल एप्लीकेशन, डायरेक्ट लिंक👇
5 days ago
💥 अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी💥 अतिथि शिक्षक वेतन वृद्धि आदेश हुए जारी, अब मिलेंगे 18000 रुपए प्रतिमा
2 weeks ago
💁♂️ Mp Board Exam New Pattern 2023-24 Hindi , Mp Board new updated Blueprint 2023 : एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023 हुआ चेंज, 9वीं-12वीं का यहां से डाउनलोड करें 👇
2 weeks ago
मुख्यमंत्री की स्कूली विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा 💁 अब बोर्ड परीक्षा में 60% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेगा लैपटॉप, स्कूल में टॉपर आने वाले तीन विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी, मेडिकल सीटों पर 5% आरक्षण
2 weeks ago
💁♂️ MP Board 10th Science Trimasik Soved Paper 2023 PDF एमपी बोर्ड 10वीं विज्ञान त्रैमासिक पेपर 2023 हल सहित पीडीएफ डाउनलोड 👇
One Comment