Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
व्यापम ग्रुप 5 एडमिट कार्ड : Madhya Pradesh Professional Examination Board मैं जारी किए ग्रुप फाइव के एडमिट कार्ड 28 दिसंबर से 13 जून तक होगी परीक्षा फार्मासिस्ट, रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन, नेत्र सहायक , डेंटल मैकेनिक, हेल्थ विजिटर, लेब असिस्टेंट, स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर होनी है भर्ती
Admit CardexamMP Vyapam

व्यापम ग्रुप 5 एडमिट कार्ड : Madhya Pradesh professional examination board मैं जारी किए ग्रुप फाइव के एडमिट कार्ड 28 दिसंबर से 13 जून तक होगी परीक्षा फार्मासिस्ट, रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन, नेत्र सहायक , डेंटल मैकेनिक, हेल्थ विजिटर, लेब असिस्टेंट, स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर होनी है भर्ती

व्यापम ग्रुप 5 एडमिट कार्ड : Madhya Pradesh professional examination board मैं जारी किए ग्रुप फाइव के एडमिट कार्ड 28 दिसंबर से 13 जून तक होगी परीक्षा फार्मासिस्ट, रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन, नेत्र सहायक , डेंटल मैकेनिक, हेल्थ विजिटर, लेब असिस्टेंट, स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर होनी है भर्ती।

व्यापम ने जारी किए ग्रुप 5 के एडमिट कार्ड

व्यापम मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप 5 भर्ती परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र जारी किए हैं। फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन ,लैब अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड 2, टेक्निकल असिस्टेंट, रेडियोथैरेपिस्ट , हेल्थ वर्कर, नेत्र सहायक ,फार्मासिस्ट ,रेडियोग्राफर ,ओटी टेक्निशियन ,सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सहित 22 पदों के लिए होने वाली ग्रुप 5 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

28 दिसंबर से होनी है परीक्षा

व्यापम मध्य प्रदेश वेबसाइट परीक्षा मंडल भोपाल द्वारा ग्रुप 5 की परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जून के मध्य विभिन्न नेपालियों में आयोजित की जा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते भारत सरकार द्वारा जारी s&op का पालन करने के स्पष्ट निर्देश दिए है।

Images281129
व्यापम ग्रुप 5 एडमिट कार्ड : Madhya Pradesh Professional Examination Board मैं जारी किए ग्रुप फाइव के एडमिट कार्ड 28 दिसंबर से 13 जून तक होगी परीक्षा फार्मासिस्ट, रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन, नेत्र सहायक , डेंटल मैकेनिक, हेल्थ विजिटर, लेब असिस्टेंट, स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर होनी है भर्ती 10

कोरोना संक्रमण को लेकर व्यापम ने जारी की एडवाइजरी

एमपीपीईबी उम्मीदवारों के स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य में भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों को लागू करेगा। इसके लिए एमपी पीईबी व्यापम ने उम्मीदवारों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

  • प्रत्येक प्रत्येक पारी शुरू होने से पहले बैठने की जगह को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा मॉनिटर कीबोर्ड माउस वेब कैमरा डेस्क और कुर्सी सभी दरवाजे के हैंडल सीडी की रेलिंग लिफ्ट के बटन आदि को कीटाणु रहित किया जाएगा ।
  • उम्मीदवारोंउम्मीदवारों के लिए हैंड सेनीटाइजर प्रवेश और परीक्षा स्थल के अंदर विभिन्न स्थानों पर केंद्र के कर्मचारियों के पास उपलब्ध रहेंगे।
  • उम्मीदवार उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए रिपोर्टिंग प्रवेश समय की जांच करके समय के अनुसार केंद्र तक पहुंचे प्रवेश के समय केंद्र पर किसी भी भीड़ से बचें और सामाजिक दूरी बनाए रखें ।

परीक्षार्थी यह चीजें अपने साथ लेकर जाएं

व्यापम ग्रुप 5 की परीक्षा में परीक्षार्थी अपने साथ एक साधारण बॉल पॉइंट पेन ,एक एडिशनल फोटो ; जो की उपस्थिति पत्रक पर चिपकाया जाएगा , व्यक्तिगत हैंड सेनीटाइजर पानी की बोतल।

उम्मीदवार को ड्रॉप बॉक्स के पास उपलब्ध कर्मचारियों को प्रदर्शित करने के बाद एडमिट कार्ड और रफ सीट को सलाह बक्से में छोड़ना होगा। अगर कोई भी उम्मीदवार बॉक्स में एडमिट कार्ड यादव सीट छोड़ने से चूक जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी जहां तक की परीक्षा से भी अयोग्य किया जा सकता है।

व्यापम ग्रुप 5 परीक्षा के लिए टाइम टेबल

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल द्वारा ग्रुप फाइव की परीक्षा विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग बेच एवं दिनांक को रखी गई है। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वह नीचे दिए गए टाइम टेबल के अनुसार अपने पेपर का दिनांक एवं बेच नोट कर लेवे। उसके अनुसार संबंधित अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करे।

Join whatsapp for latest update
Wp 1608648619304
व्यापम ग्रुप 5 एडमिट कार्ड : Madhya Pradesh Professional Examination Board मैं जारी किए ग्रुप फाइव के एडमिट कार्ड 28 दिसंबर से 13 जून तक होगी परीक्षा फार्मासिस्ट, रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन, नेत्र सहायक , डेंटल मैकेनिक, हेल्थ विजिटर, लेब असिस्टेंट, स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर होनी है भर्ती 11

ऐसे करे प्रवेश पत्र डाउनलोड

उम्मीदवार ग्रुप फाइव के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे

http://peb.mp.gov.in/tacs/tac_2020/Group_5_Pharmacist_2020_TAC/default_tac.htm

Join telegram
Wp 1608648619259
व्यापम ग्रुप 5 एडमिट कार्ड : Madhya Pradesh Professional Examination Board मैं जारी किए ग्रुप फाइव के एडमिट कार्ड 28 दिसंबर से 13 जून तक होगी परीक्षा फार्मासिस्ट, रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन, नेत्र सहायक , डेंटल मैकेनिक, हेल्थ विजिटर, लेब असिस्टेंट, स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर होनी है भर्ती 12

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|