MP Police Constable Recruitment 2021 : जानें कब तक जारी हो सकते हैं एमपी में 4000 सिपाही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड

MP Police Constable Recruitment 2021 : Admit Card मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड की 4000 पदों पर भर्ती के लिए कांस्टेबल परीक्षा 6 मार्च को आयोजित की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड कार्ड का इंतजार हैं। आपको बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख भी बढ़ा दी गई थी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार फरवरी में परीक्षा के एडमिट फरवरी माह में ही जारी होंगे।
MP Police Constable Recruitment 2021 : Admit card

ऐसे में परीक्षा की तारीख नजदीक आते ही उम्मीदवार परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। एक बार एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे।
आपको बता दें कि इन पदों में 3862 पद जीडी कांस्टेबल के और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं।इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए 6 मार्च को भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन पदों को भरने के लिए 10वीं और 12वीं पास की योग्यता मांगी गई थी। हालांकि लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को पीईटी और पीएमटी परीक्षा भी देनी होगी। लिखित परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 और दोपहर 3 बजे शाम 5 बजे की दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
आरक्षक (रेडियो) MP Police Admit Card
12वीं पास एवं इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो, टीवी, इंस्ट्र्यूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं संचार तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक में आईटीआई परीक्षा पास होना जरूरी है।
आयु सीमा MP Police Admit Card
न्यूनतम – 18 वर्ष और अधिकतम – 33 वर्ष ।
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।
मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा ( MP Police Admit Card 2021) के लिए चार हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। जिन अभ्यर्थियों ने 11 फरवरी तक आवेदन भर दिया है, उनकी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 फरवरी से 25 फरवरी के बीच दिए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कार्ड प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट (Http://Peb.Mp.Gov.In/E_default.Html) से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Mppeb) की तरफ से पुलिस आरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 6 मार्च 2021 को मध्यप्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें डाउनलोड
- -सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Peb.Mp.Gov.In पर जाएं।
- -बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- -यहां अभ्यर्थी की अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरना होगी।
- -इसके बाद अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड एक प्रति डाउनलोड हो सकती है।
- -अभ्यर्थी इसे अपने साथ परीक्षा कक्ष में लेकर पहुंचेंगे। तभी एंट्री मिलेगी।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal