education

⚡ मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 Latest Update⚡ प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, इतने पदों पर होगी भर्ती, इन्हें मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कुल रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती कितने पदों पर होगी तथा प्रक्रिया कब प्रारंभ हो रही है इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।

⚡मध्‍य प्रदेश में 7500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी⚡

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा, कहा- सीएम राइज स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थियों के पालकों को लिखेंगे पत्र

सीएम राइज स्कूलों में 2.40 लाख विद्यार्थियों का नामांकन

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश में साढ़े सात हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द होगी। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 274 सीएम राइज स्कूलों में दो लाख 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। यहां का वातावरण पालक और विद्यार्थियों को आकर्षित कर रहा है। इसे बनाए रखना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सर्वांगीण विकास और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करना बड़ी चुनौती है। इसे सरकार, शिक्षक और पालक टीम भावना से लेंगे।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कही। साथ ही बताया कि वे सीएम राइज स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों के पालकों को प्रेरित करने के लिए वे उन्हें पत्र लिखेंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता और अवधारणाओं की समझ को बढ़ाना है। इस दौरान बताया गया कि सीएम राइज स्कूलों के संचालन के लिए प्राचार्य और उप प्राचार्यों के प्रशिक्षण के साथ चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। शालाओं के प्रति आकर्षण बढ़ाने प्रवेश उत्सव मनाए गए। 80 हजार प्राथमिक और अतिथि शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिलाया गया है।

भोपाल और इंदौर में जेईई, नीट तथा सीए के लिए सुपर 100 योजना संचालित है। इसमें जेईई मेंस में 75, जेईई एडवांस में 21 और नीट में 75 विद्यार्थियों ने पात्रता अर्जित की। देश की अग्रणी संस्था आइसीएस लखनऊ के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित निश्शुल्क करियर काउंसिलिंग एंड गाइडेंस का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। एचसीएल कंपनी के टेकबी कार्यक्रम में 688 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। ये सभी विद्यार्थी प्रशिक्षण के बाद एचसीएल कंपनी के कर्मचारी बनेंगे। बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Join whatsapp for latest update
Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content