Mp Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 Form Date 10th 12th का फॉर्म भरकर रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा 2023 डेट के माध्यम से एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं में फेल विद्यार्थी दिसंबर में होने वाली Ruk Jana Nahi Exam Second Part December में शामिल हो सकते हैं और पास होने का मौका प्राप्त कर सकते हैं।
Mp Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 Form Date 10th 12th
Overview – Mp Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Date 2023-24
रुक जाना नहीं योजना पार्ट 2 (Ruk Jana Nahi Yojana Part 2)
एमपी रुक जाना नहीं योजना के माध्यम से एमपी बोर्ड की 10वीं 12वीं परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को दोबारा से परीक्षा देकर पास होने के लिए दो मौके दिए जाते हैं।
रुक जाना नहीं परीक्षा पार्ट 1 के माध्यम से विद्यार्थी जून माह में आयोजित परीक्षा में भाग ले सकते हैं एवं जो विद्यार्थी जून माह की रुक जाना नहीं पार्ट 1 परीक्षा में फेल हो चुके हैं उनको दिसंबर माह में आयोजित होने वाली Ruk Jana Nahi Exam Part 2 में दोबारा मौका दिया जाता है।
MP Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Date 2023 Class 10th 12th
एमपी रुक जाना नहीं परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को पास होने के लिए दोनों के लिए 2 मौके मिलते हैं ताकि वे निराश होकर कोई आत्मघाती कदम ना उठाएं। MP Board 10th 12th Ruk Jana Nahi Exam 2023 में 1 लाख 21 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे।
एमपी रुक जाना नहीं परीक्षा 10वीं में 73,061 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसका परीक्षा परिणाम 38.80 प्रतिशत रहा एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 50.33 फीसदी रहा। इसमें 61 हजार परीक्षार्थी पास हुए और लगभग इतने ही फेल हो गए।
इन सभी फेल विद्यार्थियों को दिसंबर माह में आयोजित होने वाली रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा में भाग लेने के लिए दोबारा Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form 2023 भरना पड़ेगा।
रुक जाना नहीं पार्ट 2 फॉर्म 2023 डेट (Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form)
MP Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को पुनः रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
जो विद्यार्थी किसी कारणवश जून 2023 की रुक जाना नहीं परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाते है वे शेष अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा माह दिसम्बर-2023 में दे सकते हैं। इस हेतु उन्हें पुनः ने अपना पंजीयन एम.पी. ऑनलाइन पर करवाना होगा। इस प्रकार विद्यार्थी को दूसरा अवसर प्रदान किया जायेगा।
रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा के लिए Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form भरना प्रारंभ हो चुके हैं एवं एमपी रुक जाना नहीं पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म 05/07/2023 से 31/10/2023 तक भरे जायेंगे।
Exam Form Start Date
05/07/2023
Exam Form Last Date
31/10/2023
Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form kaise Bharen (रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म कैसे भरें)
Ruk Jana Nahi Part 2 Exam Form kaise Bharen (रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म कैसे भरें)
रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म 2023 भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.mponline.gov.in पर जाएं,
अब होम पेज पर Services के विकल्प को चुनें,
इसके बाद RJNY Dec – 2023 Examination Application Form पर क्लिक करें,
अब अनुक्रमांक / OS अनुक्रमांक एवं अन्य विवरण दर्ज करें
इसके बाद कैप्चा कोड भरें और सबमिट कर दें।
विद्यार्थी Ruk Jana Nahi Yojana” (RJNY) / “Aa Laut Chale” (ALC) December – 2023 Examination Application Form में आवेदन करने के लिए अपना म.प्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल के परीक्षा परिणाम का अनुक्रमांक दर्ज़ करें।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMp Ruk Jana Nahi Part 2 Exam 2023 Form Date : रुक जाना नहीं पार्ट 2 का फॉर्म कब से भरेगा, यहां से देखें एग्जाम डेट » Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Mp Board Samagra App 2023 : विद्यार्थियों के समग्र में संशोधन के लिए जारी हुआ मोबाइल एप्लीकेशन, डायरेक्ट लिंक👇
3 days ago
💥 अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी💥 अतिथि शिक्षक वेतन वृद्धि आदेश हुए जारी, अब मिलेंगे 18000 रुपए प्रतिमा
1 week ago
💁♂️ Mp Board Exam New Pattern 2023-24 Hindi , Mp Board new updated Blueprint 2023 : एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023 हुआ चेंज, 9वीं-12वीं का यहां से डाउनलोड करें 👇
1 week ago
मुख्यमंत्री की स्कूली विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा 💁 अब बोर्ड परीक्षा में 60% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेगा लैपटॉप, स्कूल में टॉपर आने वाले तीन विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी, मेडिकल सीटों पर 5% आरक्षण
1 week ago
💁♂️ MP Board 10th Science Trimasik Soved Paper 2023 PDF एमपी बोर्ड 10वीं विज्ञान त्रैमासिक पेपर 2023 हल सहित पीडीएफ डाउनलोड 👇