मध्य प्रदेश में पहली बार होगी खेल शिक्षक एवं संगीत शिक्षक की भर्ती , 30 जनवरी से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म, यहां देखें परीक्षा पैटर्न सिलेबस एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती, संगीत शिक्षक भर्ती,खेल शिक्षक भर्ती, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग, शिक्षा जगत की खबरें, संगीत शिक्षक सिलेबस,खेल शिक्षक सिलेबस,mppeb,एमपीईएसबी, education, Educational News,
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों में खेल शिक्षक एवं संगीत शिक्षक की नियमित भर्ती की जा रही है। बता दे कि काफी लंबे समय पूर्व ही खेल शिक्षक की भर्ती स्कूलों में हुआ करती थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया था। इस लेख में डिजिटल एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से हम आपको खेल शिक्षक एवं संगीत शिक्षक की पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न के प्रकार तथा सिलेबस एवं अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
पात्रता परीक्षाः स्कूलों में सब्जेक्ट टीचर के साथ ही स्पोर्ट्स, म्यूजिक और डांस टीचर भी रखे जाएंगे
स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के लिए प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एम्प्लाइज सिलेक्शन बोर्ड ने परीक्षा की तारीख के साथ ही रूलबुक जारी कर दी है। खास बात यह है कि स्कूल शिक्षा विभाग में इस बार माध्यमिक शिक्षक के लिए विषय शिक्षक के अलावा खेल, संगीत गायन, वादन और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में खेल, संगीत, गायन, वादन और नृत्य को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत होने वाली पात्रता परीक्षा में माध्यमिक के विषय शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक में खेल, संगीत, गायन-वादन के लिए भी परीक्षा होगी। संगीत की पात्रता परीक्षा पहली बार आयोजित की जाएगी।

30 जनवरी से भरे जाएंगे परीक्षा के लिए फॉर्म
माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 30 जनवरी से भरे जाएंगे। इसकी आखिरी तारीख 13 फरवरी रहेगी। इनमें संशोधन 30 जनवरी से 18 फरवरी तक किया जा सकेगा। इसकी परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी। यह दो पालियों में आयोजित की जावेगी।
दो भागों में होगा परीक्षा का पेपर यह रहेगा पैटर्न
माध्यमिक विषय शिक्षक की परीक्षा 150 नंबर की होगी। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे होगी। बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें भी निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है। चार प्रश्नों के गलत उत्तर पर एक नंबर काटा जाएगा। यह पेपर दो भागों ए और बी में होगा। ए-भाग सभी के लिए अनिवार्य होगा और बी-भाग में शामिल विषयों में से किसी एक का चयन करना होगा। पार्ट-ए 30 और पार्ट बी 120 नंबर का होगा। पार्ट-बी में 7 विषय रखे गए हैं जिसे अभ्यर्थी अपने यूजी में मुख्य सब्जेक्ट से संबंधित में ही शामिल हो सकेंगे। इनमें हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान शामिल है।
खेल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 50% अंक के साथ यूजी जरूरी
माध्यमिक शिक्षा स्पोर्ट्स पात्रता परीक्षा के लिए शारीरिक शिक्षा में 50% अंकों के साथ बीपीएड/ बीपीई अथवा उसके समकक्ष होना चाहिए। इसी तरह संगीत में गायन-वादन में मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ हायर सेकंडरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान बीम्यूज/एमम्यूज / विद्/ कोविद् / रत्नया बीम्यूज के समकक्ष होना चाहिए। संगीत के लिए पात्रता परीक्षा की विषय वस्तु में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा-1 हिंदी / संस्कृत में से कोई एक भाषा 2 इंग्लिश और गायन वादन शामिल किए गए हैं।