Teacher Tablet 2023 : टेबलेट की राशि प्राप्त नहीं होने वाले शिक्षको के लिए जरूरी खबर,करना होगा यह काम 👇

टेबलेट राशि, teacher tablet, education Portal tablet reimbursement,mp teacher tablet payment, education, educational news, education portal, digieduportal,
सीएसी (CAC) JSK ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिनकी टैब की राशि नहीं आई है ।
# tablet reimbursement education Portal अति आवश्यक#
टैबलेट पूर्ति राशि हस्तांतरण के संदर्भ में निर्देश:-
सभी शिक्षकों को सूचित किया जाता है कि जिनके खाते में राशि नहीं आई है वह निम्नांकित प्रक्रिया का पालन करें :-
01- आपके द्वारा भरे या भराये गए टैब प्रतिपूर्ति और सत्यापन की प्रोफाइल में आईएफएससी कोड एवं खाता संख्या पूरे अंकों की लिखी होनी चाहिए । NA या SELARY A/C बस नहीं चलेगा।
02-बैंक का नाम यथा- इलाहाबाद बैंक, शारदा ग्रामीण बैंक आदि नहीं होना चाहिए उसके स्थान पर इंडियन बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक या अन्य मर्ज हुए नवीन बैंक का नाम लिखा हुआ होना चाहिए।
3- शिक्षकों के एम शिक्षा मित्र में वेतन पर्ची में दिख रही है- उसमें बैंक डिटेल व टैब प्रतिपूर्ति में भरी गई बैंक डिटेल का मेल होना आवश्यक है । अर्थात एक जैसी जानकारी होनी चाहिए जैसे बैंक का नाम या खाता संख्या आईएफएससी कोड यदि एम शिक्षा मित्र में भरी गई जानकारी एवं टैब प्रतिपूर्ति की जानकारी में अंतर है तो पेमेंट का भुगतान रुका रहेगा।
4- एक बार आईएफएससी कोड अपडेट करने की सुविधा है। यदि बार-बार उसे अपडेट किया जाएगा तो जानकारी अद्यतन नहीं होगी ।
Tablet की राशि प्राप्त नहीं होने कर शिक्षक करे ये काम 👇
उपरोक्त सभी समस्याओं के निदान के लिए प्रक्रिया यह है कि जिनका टैब का पेमेंट नहीं हुआ है वो शिक्षक/शिक्षिकाएं अपने संकुल केंद्र (DDO)से खाते की जानकारी अपडेट कराने की प्रक्रिया करें .
A- सर्वप्रथम संकुल ( डीडीओ ) के पासवर्ड से एम शिक्षा मित्र – एजुकेशन पोर्टल में खाता संख्या सुधार की रिक्वेस्ट करवाएं,उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (डीईओ ऑफिस )आईटी सेल से उसे अप्रूव्ड किया जाएगा । जोकि शिक्षक को स्वयं कराना होगा ।
B- जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अप्रूव होने के बाद एम शिक्षा मित्र में सैलेरी अकाउंट बैंक संबंधी जानकारी जो पीडीएफ में भरी गई है, उसके अनुरूप दिखने लगेगी जिसके अपडेट होने के बाद टैब प्रतिपूर्ति राशि खाते में आ सकेगी।
C- यदि शिक्षकों के द्वारा एमशिक्षामित्र में भरी गई जानकारी सही है लेकिन प्रतिपूर्ति में अंतर आ रहा है तो भी वह संकुल से ही अपडेट होगा। अपडेट होने के बाद एजुकेशन पोर्टल में जो जानकारी दिखेगी उसी के अनुरूप ही राशि खाते में अंतरित की जा सकेगी।
D- बीआरसीसी स्तर पर सिर्फ और सिर्फ आईएफएससी में सुधार किया जाना संभव है । जो कि खाता अपडेट हिने के बाद 1 बार ही होगा।
अतः आप सभी लोग उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करें और प्रतिपूर्ति संबंधी राशि प्राप्त करने के लिए डीडीओ से रिक्वेस्ट डलवा कर डीईओ ऑफिस से अप्रूव्ड करा लें।ताकि सबका समय रहते भुगतान हो सके।
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
---|---|
🔥 Whatsapp Group Join Now | ![]() |
🔥 Whatsapp Community Join Now | ![]() |
🔥 Facebook Page Digital Education Portal | ![]() |
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary | ![]() |
🔥 Facebook Group Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Channel Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Group Digital Education Portal | ![]() |
Google News | ![]() |
Follow us on Twitter | ![]() |