MP teacher transfer big update : मध्य प्रदेश शिक्षकों के तबादलों पर आई ये बड़ी अपडेट, जानिए कब डाउनलोड होंगे एम शिक्षा मित्र पर ट्रांसफर आदेश, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

मध्यप्रदेश शिक्षक ट्रांसफर, एजुकेशन पोर्टल, ऑनलाइन ट्रांसफर मैनेजमेंट सिस्टम ,टीचर ऑनलाइन ट्रांसफर ,एम शिक्षा मित्र टीचर ट्रांसफर ऑर्डर कैसे देखें, शिक्षक तबादला आदेश डाउनलोड कैसे करें, एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र, मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग,m shiksha mitra,

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लंबे अंतराल के बाद बड़ी संख्या में शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रांसफर आदेश कल से जारी होना शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लाखों कर्मचारी अपने ट्रांसफर के लिए परेशान थे जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किए थे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लंबे समय के अंतराल के बाद पहली बार ऑनलाइन ट्रांसफर मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से शिक्षकों से एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन करवाए गए थे अब मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री माननीय श्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर शिक्षकों के तबादला आदेश धनतेरस से जारी होना प्रारंभ हो गए हैं।
एम शिक्षा मित्र से नहीं डाउनलोड हो पा रहे शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हजारों की संख्या में किए गए तबादलों के आदेश ना तो एजुकेशन पोर्टल से डाउनलोड हो पा रहे हैं ना ही एम शिक्षा मित्र से जिसको लेकर शिक्षक काफी परेशान हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए गए ऑनलाइन ट्रांसफर के आदेश एम शिक्षा मित्र के माध्यम से शिक्षकों को प्राप्त होते हैं लेकिन इस समय एम शिक्षा मित्र में शिक्षकों को लॉग इन नहीं हो पा रहा है जिसके चलते वे अपना ट्रांसफर आदेश डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए जा रहे स्थानांतरण आदेश केवल संकुल केंद्र, डीडीओ एवं जिला शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में शिक्षक जिनका ट्रांसफर हुआ है वह ना तो अपना ट्रांसफर आदेश एजुकेशन पोर्टल एम शिक्षा मित्र के माध्यम से डाउनलोड कर पा रहे हैं ना ही उन्हें इस बात का पता चल पा रहा है।
ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षक भी काफी ज्यादा परेशान है। शिक्षा विभाग के अनुसार अभी एम शिक्षा मित्र एवं एजुकेशन पोर्टल पर एक साथ हजारों शिक्षकों के लॉग इन करने के कारण सर्वर डाउन चल रहा है जिसके चलते एम शिक्षा मित्र पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वे अपना ट्रांसफर आदेश नहीं देख पा रहे हैं जल्द ही इस तकनीकी समस्या में सुधार किया जाएगा तथा एम शिक्षा मित्र का सर्वर चालू किया जाएगा।
ऑनलाइन ट्रांसफर स्टेटस चेक की लिंक भी निष्क्रिय
यहां तक कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर आदेश देखने की लिंक को भी डिसएबल किया गया है जिसके कारण भी शिक्षक साथी ट्रांसफर का आदेश नहीं देख पा रहे हैं आपको बता दें कि अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर किए गए कर्मचारियों की जानकारी नीचे दी गई लिंक के माध्यम से इन्हीं गाड़ी दर्ज करके देखी जा सकती थी एवं वहीं से शिक्षक अपना ट्रांसफर आदेश भी डाउनलोड कर सकते थे लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर चालू होने के बाद ही इस लिंक को भी डिसएबल कर दिया गया है।
इस लिंक के माध्यम से ट्रांसफर आदेश कर सकते थे डाउनलोड लेकिन अभी यह लिंक टेंपरेरी बंद है।
ट्रांसफर स्टेटस एवं ट्रांसफर आदेश डाउनलोड करने की लिंक के लिए यहां क्लिक करें।
ट्रांसफर आदेश डाउनलोड करने को लेकर आई यह बड़ी अपडेट
एम-शिक्षा मित्र आज रात 10 बजे अपडेट हो जाएगा….ट्रांसफर के आदेश जल्द तक जारी होंगे…जिसमे कुल 24,479 शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है,आवदेन की संख्या 43,118 है ,,जिन शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है उनके आदेश एम-शिक्षा मित्र व पोर्टल के माध्यम से जल्द ही दिए जाएंगे,सर्वर डाउन होने व पोर्टल व एम-शिक्षा मित्र में अधिक लोड होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है…..लगातार ट्रांसफर के आदेश एक सप्ताह तक जारी होते रहेंगे…बाकी DEO,DDO के आई.डी. पासवर्ड में लगातार अपडेट लिस्ट जारी हो रही है…लगतार पोर्टल व एम-शिक्षा मित्र ओपन न करे पूरा सर्वर क्रैश हो रहा है…!!
24 हजार से ज्यादा शिक्षकों के हुए ऑनलाइन ट्रांसफर शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान
शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रांसफर को लेकर मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री माननीय श्री इंदर सिंह परमार द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई हैं।
विभागीय स्थानांतरण नीति के तहत 24,479 शिक्षकों को मिला मनचाहा स्थान।
म.प्र.@schooledump ने दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को नई स्थानांतरण नीति 2022 के तहत अपने शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूल एजुकेशन पोर्टल पर 43,118 कुल पूर्ण रूप से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे।

स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार 9,681 प्राथमिक शिक्षक, 8,096 माध्यमिक शिक्षक, 3,835 उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं अन्य 1,923 शिक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं।
इस ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया की विशेषता यह रही कि इसमें 70 प्रतिशत शिक्षकों को उनके द्वारा चाहे गए पहले एवं दूसरे विकल्प वाले स्थान पर स्थानांतरण मिला है।86 प्रतिशत शिक्षकों को पहले से पांचवे विकल्प के बीच उपलब्ध स्थान प्राप्त हुए हैं। 944 शिक्षकों के म्यूचुअल ट्रांसफर हुए हैं।
ऑनलाइन स्थानांतरण नीति के अंतर्गत ये पारदर्शिता पूर्ण स्थानांतरण हुए हैं। हजारों शिक्षकों को बिना कहीं भटके, सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर अपनी मनचाही जगह पर स्थानांतरण मिला है। प्रदेश के हजारों शिक्षकों को स्थानान्तरण के लिए इस बार कहीं गुहार नहीं लगानी पड़ी और न ही कहीं भटकना पड़ा है।
शिक्षकों से अपेक्षा है कि अब वह भी पूरी लगन एवं मेहनत से प्रदेश के विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने से पीछे नहीं रहेंगे और प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में गौरान्वित करेंगे।
जिन शिक्षकों को इस बार स्थानान्तरण का अवसर नहीं मिल पाया है, उनके लिए आगामी वर्ष में इस प्रकार की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जाएगी एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ विभागीय स्थानांतरण नीति के तहत स्थानांतरण प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा।