भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी पीईबी एमपी टेट उम्मीदवारों (MPPEB MPTET Candidates) के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग 3 के संशोधित रिजल्ट (Revised Result of Primary Teacher Recruitment Exam Class 3) जारी किए गए हैं। उम्मीदवार एमपी पीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 में 26 जुलाई 2022 के आधार पर ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की न्यूनतम उत्तरण अंक 50% करते हुए अभ्यर्थियों को समाहित किया गया है। इसके लिए संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किए गए है।
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां लिंक उपलब्ध कराई जा रही है। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। उच्च माध्यमिक माध्यमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्दी देखने को मिल सकती है।दरअसल प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा रिक्त पदों की जानी है।
इसके लिए 30 सितंबर से प्रक्रिया शुरू हो गई है, वहीं माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। मामले में आदेश भी जारी कर दिया गया, 30 सितंबर को दोपहर 2:00 से 10 अक्टूबर तक उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक प्रोफाइल पंजीयन के दस्तावेज अपलोड करने की पात्रता रखेंगे।
रिक्त पद आरक्षण सहित अन्य नियम को लेकर जल्द ही राज्य शासन द्वारा नवीन दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। बता दे कि प्राथमिक शिक्षा के 18000 से ज्यादा पदों पर जल्दी भर्ती प्रक्रिया देखने को मिलेगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की उम्मीदवारों की मांग है कि प्रदेश में 62000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाए। अभी सिर्फ 18000 पदों पर ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया देखने को मिलेगी।
आंकड़ों की मानें तो शहर के स्कूल में शिक्षक वर्ग एक और वर्ग 2 के 30,000 से ज्यादा पदों को भरने के लिए 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। वर्ग 1 के 19200 पद जाति वर्ग 2 के 11 हजार तीन सौ के करीब पद को इसमें शामिल किया गया था। वहीं बाद में 2200 पदों को फिर से जुड़े जाने की बात कही गई थी।
वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में चयनित उम्मीदवारों की काउंसलिंग की गई पहले 17000 पदों पर भर्ती होनी थी जिसे वित्त विभाग द्वारा केवल 15000 पदों की स्वीकृति दी गई थी जबकि कई मामले ओबीसी आरक्षण पर अटक गए थे। राज्य शासन द्वारा पर 14003 पदों पर भर्ती की जा चुकी है। वहीं अब लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती भी जल्द ही देखने को मिलेगी।
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती होने के बाद प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया भी जल्दी शुरू की जाएगी। इसके लिए सभी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। भर्ती संबंधित जानकारी सामने आने के बाद इसके लिए रोस्टर तैयार किया जाएगा और खाली पदों की गणना कर भर्ती निकाली जाएगी। अक्टूबर में शुरू होने वाली प्रक्रिया के लिए माना जा रहा कि दिसंबर के अंत तक यह नए साल के पहले सभी शिक्षकों को नियुक्ति दी जा सकती है। इस दौरान 18527 पदों को भरा जाना है।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalMppeb Mptet वर्ग 3 के संशोधित रिजल्ट घोषित, देखें यहाँ, विभिन्न पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, आदेश जारी, जानें अपडेट Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
💥 मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक बड़ी खबर💥 जीएफएमएस पोर्टल पर अतिथि शिक्षकों की जॉइनिंग दर्ज नहीं करने वाले संकुल प्राचार्य पर कार्रवाई के निर्देश
18 hours ago
Mp Vocational Book 2023 Pdf in hindi मध्यप्रदेश व्यवसायिक शिक्षा पुस्तक पीडीएफ 2023 डाउनलोड
22 hours ago
👉मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2023 : कालेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू,25 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया
2 days ago
🌟Breaking News🌟 मध्य प्रदेश विकासखण्ड स्रोत समन्वयक BRCC एवं सहायक परियोजना समन्वयकों APC के पदों के लिए विज्ञापन जारी : इच्छुक अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन 👇
3 days ago
📢 मध्य प्रदेश शिक्षक उच्च पद प्रभार 2023 Breaking 📢: माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक उच्च पद प्रभार को लेकर डीपीआई ने जारी किए नवीन दिशा निर्देश 👇