educationexamMp newsMP Vyapamvacancy

MPPEB Vyapam NEW EXAM Time Table 2022- व्यापम 2022 मध्य प्रदेश का नया परीक्षा कैलेंडर, यह परीक्षाएं होंगी 2022-23 में 👇

MP Vyapam Time Table 2022: मध्यप्रदेश में व्यापम वे सभी परीक्षाये लेता है जो की सरकारी विभाग द्वारा व्यापम को आदेश दी जाती हैं . व्यापम सिर्फ एक परीक्षा लेने वाला विभाग है जो की मध्यप्रदेश के सरकारी विभाग द्वारा ली जाने वाली भर्तियो की ऑनलाइन परीक्षा लेता है . व्यापम 2007 से यह परिक्षाए लेते आ रहा हैं . व्यापम द्वारा कई प्रकार की परीक्षाये ली जाती हैं . जैसे – पुलिस भर्ती परीक्षा,संविदा शिक्षक , पटवारी वनरक्षक आदि . और भी कई प्रकार की व्यापम परीक्षाये लेता है जो निम्न लिखित हैं . व्यापम कालेज के कोर्स में एंट्री हेतु एंट्रेंस एग्जाम भी लेता हैं . हम आपके साथ व्यापम का 2022 का परीक्षा कार्यक्रम शेयर कर रहे हैं .

Mp vyapam time table 2022: मध्यप्रदेश में व्यापम वे सभी परीक्षाये लेता है जो की सरकारी विभाग द्वारा व्यापम को आदेश दी जाती हैं. व्यापम सिर्फ एक परीक्षा लेने वाला विभाग है जो की मध्यप्रदेश के सरकारी विभाग द्वारा ली जाने वाली भर्तियो की ऑनलाइन परीक्षा लेता है. व्यापम 2007 से यह परिक्षाए लेते आ रहा हैं. व्यापम द्वारा कई प्रकार की परीक्षाये ली जाती हैं. जैसे – पुलिस भर्ती परीक्षा,संविदा शिक्षक , पटवारी वनरक्षक आदि. और भी कई प्रकार की व्यापम परीक्षाये लेता है जो निम्न लिखित हैं. व्यापम कालेज के कोर्स में एंट्री हेतु एंट्रेंस एग्जाम भी लेता हैं. हम आपके साथ व्यापम का 2022 का परीक्षा कार्यक्रम शेयर कर रहे हैं.
Mp Peb Vyapam Exam Calendar 2022 23

Professional Examination Board, Bhopal द्वारा नया परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसमें अगस्त से लेकर नवंबर 2022 तक होने वाली भर्ती परीक्षाओं की संभावित तारीख प्रदर्शित की गई है। 

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम

समूह-1 उप समूह-1 के अंतर्गत जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, प्रबंधक ( गुणवत्ता नियंत्रक) (कार्यपालिक) पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा और समूह-2 उप समूह-1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के (कार्यपालिक) के पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022, दिनांक 6 एवं 7 अगस्त 2022 

समूह-3 उपयंत्री, मानचित्रकार, समयपाल एवं समकक्ष पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022, इसके ऑनलाइन एप्लीकेशन की तारीख घोषित नहीं हुई है। परीक्षा 21 अगस्त 2022 से प्रारंभ करने की जानकारी दी गई है। 

MPPEB NEWS- सितंबर में होने वाली भर्ती परीक्षाएं

समूह-4 सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटायपिस्ट, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा। 

कौशल विकास संचालनालय, के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों हेतु भर्ती परीक्षा। 

समूह-2 उप समूह-3 सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ -2 व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा। 

Join whatsapp for latest update

MPPEB NEWS- अक्टूबर में होने वाली भर्ती परीक्षाएं

समूह-5 (पैरामेडिकल एवं नर्सिंग समूह हेतु) संयुक्त भर्ती परीक्षा।

समूह-1 उप समूह-3 हॉउस कीपर,साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार एवं अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा।

Join telegram

समूह-2 उप समूह-2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा। 

MPPEB NEWS- नवंबर में होने वाली भर्ती परीक्षाएं

वन रक्षक भर्ती परीक्षा।

समूह-2 उप समूह-4 संयुक्त भर्ती परीक्षा।

जेल उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा।

उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|