“राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2022” ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित, जाने पात्रता, आवेदन की शर्ते, स्व नामांकन की प्रक्रिया एवं चयन के मापदण्ड, मूल्यांकन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण जानकारी 👇

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2022, national Teacher award registration, national Teacher award, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, शिक्षक पुरस्कार,
भारत सरकार, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संदर्भित पत्र क्रमांक एफ-1-16/2022-एन.ए.टी. दिनांक 27 मई 2022 के द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार 2022” हेतु ऑन लाइन आवेदन हेतु पात्रता, नामांकन एवं चयन प्रक्रिया, जिला चयन समिति, राज्य चयन समिति एवं चयन के मापदण्ड प्रसारित किये गये हैं,
“राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2022” हेतु ऑन-लाइन आवेदन
“राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022” हेतु शिक्षको द्वारा व्यक्तिश सीधे ऑन लाइन स्व-नामांकन भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की की बेवसाईट http://rationalawardstoteachers.education.gov.in पर दिनांक 01.06.2022 से 20.06.2022 तक किये
जा सकेंगे। इस हेतु पात्रता, नामांकनों की स्क्रूटनी हेतु जिला चयन समिति का स्वरूप / मूल्यांकन के मापदण्ड, राज्य-स्तरीय चयन समिति का स्वरूप एवं समय सारिणी आदि निम्नानुसार है।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 हेतु नामांकन की पात्रता एवं अपात्रता
- शासकीय / स्थानीय निकाय/ अनुदान प्राप्त / प्राथमिक / माध्यमिक / हाई / हायर सैकण्डरी स्कूल / राज्य के गॉडल स्कूल एवं सी०बी०एस०सी०आई०सी०एस०सी० से संबद्ध विद्यालयो में कार्यरत शिक्षक नामांकन हेतु पात्र होंगे।
- नियमित रूप में कक्षा अध्यापन करने वाले शिक्षक / संस्था प्रमुख ही नामांकन हेतु पात्र होंगे।
- सेवानिवृत्त शिक्षक, शैक्षिक प्रशासक, शैक्षिक निरीक्षक, एवं प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत अमला नामांकन हेतु पात्र नहीं होंगे।
- संविदा शिक्षक / अतिथि शिक्षक आदि नामांकन हेतु पात्र नहीं होगे।ट्यूशन कार्य में संलिप्त रहने वाले शिक्षक संस्था प्रमुख नामांकन हेतु पात्र नहीं होंगे।
- https://educationportal.org.in/ignou-ignou-extends-the-last-date-for-enrollment-in-ug-pg-courses-forms-can-be-filled-by-october-25-digital-education-portal/
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2022 हेतु नामांकन एवं चयन की प्रक्रिया
शिक्षक को भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हेतु http://nationalawardstoteachers.education.gov.in पर दिनांक 01 जून 2022 से 20 जून 2022 तक सीधे ऑन-लाइन स्व-नामांकन करना होगा।
प्रत्येक आवेदक को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य से संबंधित अभिलेख / की गई गतिविधियाँ / मैदानी भ्रमण किये गये कार्य के फोटोग्राफर, आडियो वीडियो आदि ऑन लाइन अपलोड करने होंगे।
नामांकनकर्ता शिक्षक द्वारा अपलोड की गई जानकारी एवं कोई भी अभिलेख / पत्र गलत पाया जाता है तो शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाई की जायेगी।
जिला चयन समिति का स्वरूप / कार्य
शिक्षक द्वारा ऑनलाईन किये गये नामांकन की प्रथम स्तर पर स्क्रूटनी हेतु अधिकारी की अध्यक्षता में जिला चयन समिति का स्वरूप निम्नानुसार होगा –
- सबंधित जिला शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष
- राज्य शासन के प्रतिनिधि सदस्य (राज्य शासन का प्रतिनिधित्व प्राचार्य, डाइट करेंगे। जिन जिलों में डाइट नहीं है वे जिले उनके सगीपस्थ जिले के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को आमंत्रित करेंगे)
- जिला कलेक्टर द्वारा नामांकित शिक्षाविद सदस्य
संबंधित जिला चयन समिति द्वारा पृथक से हायर सेकण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों की त्रिसदस्यीय समिति गठित कर नामांकनकर्ता शिक्षक द्वारा ऑनलाइन अंकित तथ्यां/ सूचनाओं/ अभिलेखों / दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्यतः कराया जाये। शिक्षक द्वारा अपलोड किये गये दस्तावेज़ कूट रचित पाये जाने, शिक्षक के विरुद्ध पूर्व से कोई विभागीय जाँच / शिकायत / अनियमितता अथवा विपरीत तथ्य पाये जाने पर प्राचायों की समिति से ‘जिला चयन समिति द्वारा शिक्षक के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन प्राप्त किया जाये।
शिक्षक के विरुद्ध उक्त समिति से प्रतिवेदन प्राप्त होने तथा अन्य विपरीत तथ्य पाये जाने पर तथा किसी भी प्रकार से विवादित शिक्षक के नाम की अनुशंसा जिला चयन समिति” द्वारा “राज्य चयन समिति को नहीं की जाये।
उक्त सत्यापन में सही पाये गये शिक्षक का मूल्यांकन निर्धारित प्रपत्र- एक में जिला चयन समिति द्वारा किया जाएगा
जिला चयन समिति द्वारा जिले के मूल्यांकन में वरीयता क्रम से तीन शिक्षकों की अनुशंसा राज्य चयन समिति को ऑन-लाइन पोर्टल पर की जाकर वेरीफिकेशन एवं विजलेंस क्लियरेंस सार्टिफिकेट अपलोड किया जाये।
जिला चयन समिति द्वारा की जा रही तीन अनुशंसाओं में विशिष्ट परिस्थिति में कार्यरत असाधारण शिक्षक / संस्था प्रमुख / दिव्यांग शिक्षक/दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में कार्यरत शिक्षक को विचारण में लिया जाकर यथासंभव एक नाम अनुशंसित किया जाये।
जिला चयन समिति द्वारा की जा रही तीन अनुशंसाओं में यथासंभव शिक्षा की विभिन्न विधाओं जैसे साइंस, आर्ट, म्यूजिक, फिजिकल शिक्षा आदि के शिक्षकों को भी समाहित किया जाये।
समय – सारिणी
- नामांकनकर्ता द्वारा राष्ट्रस्तरीय शिक्षक पुरस्कार – 2022 हेतु ऑन-लाइन आवेदन एवं नामांकन की तिथि 👉 01.06.2022 से 20.06.2022
- जिला चयन समिति द्वारा राज्य चयन समिति के लिए पोर्टल पर ऑन-लाइन 03 अनुशंसाओं का अग्रेषण 👉 01.07.2022 से 15.07.2022
- राज्य चयन समिति द्वारा “नेशनल ज्यूरी” को सार्टलिस्टेड अनुशंसाओं का भारत सरकार के पोर्टल पर ऑन-लाइन अग्रेषण 👉 16.07.202 से 30.07.202 06
मूल्यांकन प्रक्रिया
भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार ऑनलाईन मूल्यांकन हेतु केटेगरी- ए हेतु 20 अंक एवं कैटेगरी बी हेतु 80 अंक निर्धारित है। तदनुसार ऑन-लाइन मूल्यांकन किया जायेगा जो निम्नानुसार है
शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 के लिए मूल्यांकन मैट्रिक्स, श्रेणी ए: उद्देश्य मानदंड
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए मैट्रिक्स श्रेणी के अंतर्गत मूल्यांकन के लिए अधिकतम अंक 20 निर्धारित किए गए हैं जिनका श्रेणी वार निर्धारण नीचे आपकी सुविधा के लिए दिया जा रहा है।
- समुदाय, माता-पिता को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षक द्वारा किया गया कार्य। पूर्व छात्र आदि किसी भी तरह से स्कूल में योगदान करने के लिए उदा. फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर, मिड डे मील फंड्स, बुक्स आदि। अधिकतम 3 अंक दिए जाए
- प्रकाशन (पिछले 5 वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय पत्रिकाओं में (ISSN के साथ) अधिकतम 3 अंक दिए जाए
- वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट या पिछले 3 वर्षों के अन्य प्रदर्शन मूल्यांकन उपकरण अधिकतम 3 अंक दिए जाए
- क्या शिक्षक बिना किसी शिकायत के नियमित रूप से स्कूल जा रहा है? अधिकतम 3 अंक दिए जाए
- क्या शिक्षक नियमित रूप से इन सर्विस प्रशिक्षण में भाग ले रहा है. जिसमें वह प्रतिनियुक्त है? अधिकतम 2 अंक दिए जाए
- नामांकन बढ़ाने और छोड़ने के लिए शिक्षक द्वारा किया गया कार्य। अधिकतम 2 अंक दिए जाए
- चाहे शिक्षक किसी भी कोर्स के लिए SWAYAM या किसी अन्य MOOCS प्लेटफॉर्म के तहत नामांकित हो अधिकतम 2 अंक दिए जाए
- ई सामग्री पाठ्यपुस्तकों का विकास, एससीईआरटी बोर्डों या एनसीईआरटी सबटोटल के लिए शिक्षक हैंडबुक अधिकतम 2 अंक दिए जाए
श्रेणी बी प्रदर्शन के आधार पर मानदंड (केवल सूचक और चित्रण)
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार श्रेणी बी प्रदर्शन के आधार पर मानदंड के लिए मूल्यांकन हेतु कुल 80 अंक निर्धारण हैं अंको के विभाजन की प्रक्रिया नीचे आपकी सुविधा के लिए डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
- छात्रों पर उनके अध्यापन के अधिक प्रभाव के लिए शिक्षक द्वारा किए गए अभिनव प्रयोग (जैसे आईसीटी का उपयोग, हर्षित सीखने की तकनीक)। टीचिंग लर्निंग मटीरियल, लो कॉस्ट टीचिंग एड्स आदि सहित दिन-प्रतिदिन , शिक्षण गतिविधियों के लिए उपयुक्त शैक्षणिक दृष्टिकोण का विकास और उपयोग नवाचारों / प्रयोगों की संख्या. पैमाने और प्रभाव के आधार पर) अधिकतम अंक 30
- अतिरिक्त और सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों का संगठन (संख्या, पैमाने और प्रयोगों के प्रभाव के आधार पर) अधिकतम अंक 25
- स्कूल के बुनियादी ढांचे और बच्चों में सामाजिक जागरूकता फैलाने के लिए समाज का जुटान राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देना अधिकतम अंक 25
इस प्रकार उपरोक्त मूल्यांकन श्रेणी ए एवं श्रेणी बी में कुल 100 अंकों का मूल्यांकन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जा कर अधिकतम 3 आवेदकों का अनुशंसा सहित अग्रेषण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal