एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में प्रदेश के तीन लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
भोपाल, प्रतिनिधि। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट यानी नीट-यूजी का आयोजन रविवार को आयोजित किया जा रहा है। दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे के बीच होगी। प्रदेश में 31 श्ाहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित अशोकनगर, बड़वानी, बालाघाट, बैतूल, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, उज्जैन, रीवा में केंद्र बनाए गए हैं। भोपाल में एक लाख से अधिक आवेदन परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं राजधानी में 18 केंद्रों पर करीब चार हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा पूर्णतया पेन एंड पेपर मोड पर होगी।
एनटीए द्वारा जारी की गाइडलाइन के अनुसार नीट यूजी परीक्षा मेन ओएमआर शीट और ओएमआर शीट की आफिस कापी दोनों ही परीक्षा समाप्त होने के बाद पर्यवेक्षक के पास जमा करानी होगी। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र पर अंकित कर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है, इसी के अनुसार परीक्षा केंद्र पहुंचे, ताकि कोविड गाइडलाइन का पालन हो सके और परीक्षा केंद्र पर भीड़ नहीं हो। दोपहर 12 बजे से विद्यार्थियों का प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा। नया मास्क सेंटर पर दिया जाएगा। हालांकि, स्वयं के मास्क के साथ ही परीक्षा केंद्र में दाखिल हों। इसके अलावा परीक्षार्थी स्वयं के साथ 50 एमएल सैनेटाइजर तथा पीने के पानी की पारदर्शी बोतल अपने साथ ले जा सकते हैं।
इन पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस ले जाना वर्जित है। एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के लिए निर्धारित प्रोफार्मा तथा ओरिजनल आईडी कार्ड के अलावा कोई कागज नहीं ले जाया जा सकता।
# Today IN Bhopal
# Bhopal News
# NEET exam
# 31 cities in the state
# Bhopal News in Hindi
# Bhopal Latest News
# Bhopal Samachar
# MP News in Hindi
# Madhya Pradesh News
# भोपाल समाचार
# मध्य प्रदेश समाचार
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education Portalनीट परीक्षा आज प्रदेश में 31 शहरो में बनाए परीक्षा केंद्र Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा