education

NEET, JEE 2020: नहीं टलेंगे एग्‍जाम्‍स, विरोध के बीच सरकार का फैसला- सितंबर में होंगी दोनों परीक्षा

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पोस्टपोंड नहीं हो रही है. JEE (Main) और NEET एग्जाम की डेट आ गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक JEE (Main)के पेपर 1 से 6 सितंबर तक और NEET (UG) की परीक्षा 13 सितंबर को ही होगी. एनटीए ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर निरस्त की गई याचिकाओं के बाद अब परीक्षाएं स्थगित करने का कोई कारण नहीं है।

Wp 1598063564930
Neet, Jee 2020: नहीं टलेंगे एग्‍जाम्‍स, विरोध के बीच सरकार का फैसला- सितंबर में होंगी दोनों परीक्षा 8

सूत्रों ने दावा किया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नीट केंद्रों में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और साथ ही संकेत दिया है कि प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं।

इसके अलावा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एनटीए ने जेईई (मेन) के उम्मीदवारों को अपने केंद्र शहरों को पांच बार बदलने का विकल्प प्रदान किया है और 63,931 उम्मीदवारों ने समान लाभ भी उठाया है. इसी तरह का विकल्प नीट (यूजी) के उम्मीदवारों को भी दिया गया है और उनमें से लगभग 95,000 ने इसका लाभ उठाया है.

छात्रों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कोरोनावायरस प्रकोप का हवाला देते हुए दोनों प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी थी. अदालत ने कहा कि वायरस के प्रकोप के बावजूद जीवन गुजर रहा है और सितंबर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के फैसले में दखल देकर वह छात्रों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकता है.

कोरोना वायरस के चलते NEET और JEE मेन परीक्षाओं को दो बार स्थगित किया जा चुका है. पहले ये परीक्षाएं मई में होनी थीं, जिन्हें बाद में जुलाई में करवाने का फैसला किया गया. हालांकि संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर NEET और JEE मेन की परीक्षाएं सितंबर में कराने का फैसला किया गया. अब JEE मेन की परीक्षाएं एक से छह सितंबर और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जानी है.

स्‍वामी ने की पीएम मोदी से परीक्षा से टालने की अपील

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से NEET (National Eligibility cum Entrance Test) और JEE (Joint entrance exam) को दिवाली तक स्थगित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय को निर्देश देने की मांग की है. उन्होंने चेताया है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो विद्यार्थी आत्महत्या का रास्ता अपनाएंगे. पीएम मोदी को लिखे अपने महत्वपूर्ण पत्र में स्वामी ने कहा, “मेरी राय में परीक्षा आयोजित करने से देश भर के युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में आत्महत्याएं की जा सकती हैं.”

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|