MP बोर्ड स्टूडेंट्स के काम की खबर: संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे पेपर, सेंटर पर जाने से पहले क्या करें और क्या नहीं, जानिए सब कुछ Digital Education Portal

मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं के एग्जाम 18 फरवरी और 12वीं की 17 फरवरी से ऑफलाइन मोड पर होंगी। इस साल दोनों परीक्षाओं में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। कक्षा 10वीं के 10 लाख से ज्यादा और 12वीं क्लास में 7 लाख से ज्यादा छात्र एग्जाम देंगे।
इसके लिए प्रदेश में करीब 4 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद छात्रों को क्या करना है और क्या नहीं। भोपाल की सरोजिनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर की शिक्षा कविता निगम से जानते हैं केंद्र में प्रवेश के Do and Don’ts.
कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए अलग रूम
एमपी बोर्ड की परीक्षा कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कोरोना संक्रमित और इसके लक्षण वाले स्टूडेंट्स के लिए अलग व्यवस्था होगी। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग से आइसोलेशन रूम बनाए जाएंगे।
इस तरह प्रवेश मिलेगा
- केंद्र पर प्रवेश करते ही सबसे पहले हैंड सैनिटाइज करना होगा।
- गार्ड या शिक्षक प्रत्येक छात्र का शरीर का टेंप्रेचर जांचा जाएगा।
- केंद्र पर किस रूम में कौन सा रोल नंबर होगा इसकी जानकारी बाहर बोर्ड पर रहेगी।
- उसी के आधार पर रोल नंबर और रूम नंबर देखकर अपने कक्ष में जाएं।
- कक्ष के अंदर प्रत्येक सीट पर रोल नंबर लिखा रहेगा।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक छात्र को बैठाया जाएगा।
इन बातों का रखें ध्यान
- परीक्षा केंद्र में छात्र सिर्फ पेन और पेंसिल आदि ही ले जा सकते हैं।
- पारदर्शी पानी की बोतल, सैनेटाइजर की छोटी शीशी और मास्क ले जा सकते हैं।
- घड़ी, मोबाइल फोन समेत परीक्षा में उपयोग नहीं आने वाला सामान बैन रहेगा।
दिव्यांगों को ऐसे मिलेगी राहत
एमपी बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग या घायल छात्रों को कई राहत देने का फैसला किया है। इस दौरान दृष्टिहीन, मानसिक विकलांग एवं हाथ की हड्डी टूट जाने अथवा हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ छात्रों को ये राहत मिलेंगी। ऐसे छात्र लिखने के लिए किसी की मदद ले सकते हैं। साथ ही उन्हें विषय चयन, अतिरिक्त समय, परीक्षा शुल्क से छूट, कंप्यूटर या टाइप राइटर चयन की सुविधा दी जाएगी।
फैक्ट फाइल
- 10वीं क्लास : 10 लाख 66 हजार 791
- 12वीं क्लास : 7 लाख 14 हजार 932
- 10वीं क्लास : कुल केंद्र 3 हजार 861
- 12वीं क्लास : 3 हजार 586
- संवेदनशील केंद्र : 287
- अति संवदेशनशील केंद्र : 357
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |