Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
शानदार नौकरी, अच्छी सैलरी और विदेश घूमने का मौका
Freshers Jobs

शानदार नौकरी, अच्छी सैलरी और विदेश घूमने का मौका

N21787006656e744680598a64ea48e1dd0eeb901c9c800902f9e60f7e84183e4a2e69f29db
शानदार नौकरी, अच्छी सैलरी और विदेश घूमने का मौका 6

अगर आपको बिजनेस के फील्ड में इंट्रेस्ट है और देश-विदेश की अर्थव्यवस्था पर भी आपकी नजर रहती है तो आप इंटरनेशनल बिजनेस में अपना करियर बना सकते हैं. ग्लोबल वर्ल्ड में अच्छे बिजनेस एक्सपर्ट्स की काफी डिमांड है.
Want a good job with handsome salary and foreign trip, have career in International Business

आज पूरी दुनिया एक ग्लोबल विलेज बन चुकी है. ऐसे में ग्लोबल बिजनेस के नए नए विकल्प सामने आ रहे हैं. ग्लोबलाइजेशन के दौर में भारत अपने पड़ोसी और मित्र देशों के साथ ट्रेड रिलेशन्स और फाइनेंस रिलेशन्स से जुड़ा हुआ है. इंटरनेशनल बिजनेस ऑपरेशन्स में कोर्स करने का उद्देश्य स्टूडेंट्स को दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देना है.

अलग अलग देशों की अर्थव्यवस्थाओं की आपसी निर्भरता और आपसी संबधों के बारे में जानकारी देना है. ये एक ग्रोइंग मैनेजमेंट फील्ड है जो आपको पूरे वर्ल्ड में ट्रेवल करने और अलग अलग तरह के क्लाइंट्स से इंटरैक्ट करने का मौका देता है. यह डोमेन मैनेजमेंट के क्रॉस-कल्चरल आस्पेक्ट्स पर फोकस करता है.

एक इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर का काम बिजनेस डेवलपमेंट के लिए स्ट्रेटेजिक प्लान्स तैयार करना और उन्हें मैनेज करने का भी है. इसके अलावा इंटरनेशनल ट्रेड से जुड़े इश्यूज की पहचान करना और उनका हल निकालना भी इनका काम होता है. साथ ही मेजवान देश के बिजनेस टर्म्स को समझने में अपने क्लाइंट्स की हेल्प करना और बिजनेस के कामकाज को सरल बनाना होता है. जिससे विदेशी क्लाइंट्स हमारे देश में इंवेस्ट करने में इंट्रेस्टेड हों.

क्वालिफिकेशन एंड कोर्सेस
इंटरनेशनल बिजनेस में आप कई कोर्स कर सकते हैं. इन कोर्सेज से आप वर्तमान परिवेश में इंटरनेशनल बिजनेस को समझते हैं. ये हैं कुछ कोर्स



डिप्लोमा- आप 10वीं और 12वीं के बाद इंटरनेशनल बिजनेस में डिप्लोमा कर सकते हैं. ये डिप्लोमा 1 साल या उससे अधिक हो सकते हैं.
अंडरग्रेजुएट डिग्री- आप इंटरनेशनल बिजनेस में बीबीए या इंटरनेशनल बिजनेस में बीबीएम कर सकते हैं. ये अंडरग्रेजुएट कोर्स 3 साल का होता है. इस कोर्स के लिए आपको कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12 वीं पास होना जरूरी है.
पोस्टग्रेजुएट डिग्री- पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर आईबी यानि इंटरनेशनल बिजनेस, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानि एमबीए या फिर मास्टर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस यानि एमआईबी कर सकते हैं. ये 2 साल का कोर्स होता है. इसके लिए आपके पास अडंरग्रेजुएट डिग्री का होना जरुरी है.
डॉक्टोरल डिग्री- आप इंटरनेशनल बिजनेस में पीएचडी भी कर सकते हैं. पीएचडी वैसे 3 से 4 साल में पूरी हो जाती है लेकिन थीसिस लिखने पर भी इसकी समयसीमा निर्भर करती है. पीएचडी के लिए आपको पोस्टग्रेजुएट होना जरूरी है.
एंट्रेंस एग्जाम एंड कॉलेज
अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए एग्जाम
1 एनएमआईएमएस मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (अंडरग्रेजुएट)
2 गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
3 दिल्ली विश्वविद्यालय ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट
4 क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बीबीए एंट्रेंस एग्जाम
5 सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट


पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए एग्जाम
1 सीएटी
2 एक्सएटी
3 सीएमएटी
4 आईआईएफटी
5 एसएनएपी


पीएचडी के लिए एग्जाम
1 डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज आईआईटी दिल्ली एंट्रेंस एग्जाम
2 दिल्ली विश्वविद्यालय, फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज एंट्रेंस एग्जाम
3 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड एंट्रेंस एग्जाम
4 क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम
5 नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंट्रेंस एग्जाम


टॉप कॉलेज / इंस्टीट्यूट्स
1- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
2- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, बैंगलोर
3- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कलकत्ता
4- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, लखनऊ
5- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मुंबई
6- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, कोज़ीकोड
7- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
8- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड, दिल्ली
9- ज़ेवियर लेबर रिलेशन्स इंस्टिट्यूट, जमशेदपुर
10- मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट, गुडगाँव
इंटरनेशनल बिजनेस के सब-स्पेशलाइजेशन्स

इंटरनेशनल बिजनेस फील्ड में स्टडी ग्लोबल बिजनेस के हिसाब से स्टूडेंट्स की सोच और विश्लेषण संबंधी स्किल्स को बढ़ाने और मजबूत बनाने की लिए कराई जाती है. अलग अलग इंस्टिट्यूट्स और यूनिवर्सिटीज में इंटरनेशनल बिजनेस ग्रेजुएट्स को इंटरनेशनल सप्लाई चेन मैनेजमेंट, इंटरनेशनल मार्केटिंग, फाइनेंशल डेरीवेटिव्स और रिस्क मैनेजमेंट, इंटरनेशनल ट्रेड की फाइनेंसिंग, बिजनेस के लिए फॉरेन लैंग्वेज जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाते हैं.


सैलरी एंड रिक्रूटर्स
आज के दौर में इंटरनेशनल फील्ड में करियर बनाना काफी शानदार ऑप्शन है. सभी देश फाइनेंशियल ट्रेड रिलेशन्स को बढ़ावा दे रहे हैं. आपस में अच्छे बिजनेस रिलेशन्स बना रहे हैं. इसलिये, इस फील्ड में प्रोग्रेस करने के अच्छे ऑप्शन्स हैं. इस फील्ड में जैसे-जैसे आपका एक्सपीरिएंस बढ़ता है, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती है. एक फ्रेशर को शुरुआत में 2 से 3 लाख का सालाना पैकेज मिल जाता है. 5 साल के एक्सपीरिएंस के बाद 5 लाख तक का पैजेक हो जाता है. 10 साल के एक्सपीरिएंस पर आपका पैकेज 15 लाख या उससे ज्यादा पर पहुंच जाता है. नीचे दी गई कुछ टॉप कंपनी हैं जहां आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है.
1 भारती एयरटेल
2 विप्रो
3 एक्सेंचर
4 आईसीआईसीआई बैंक
5 टीसीएस
6 केपीएमजी
7 अमेज़न
8 कैपजेमिनी
9 डेलॉयट
10 गोल्डमैन सैश्स
11 एचएसबीसी
12 कॉग्निजेंट


जॉब प्रोफाइल्स
इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए करने के बाद आप इंटरनेशनल बिजनेस कंसलटेंट, एक्सपोर्ट मैनेजर्स एंड एग्जीक्यूटिव्स, ग्लोबल बिजनेस मैनेजर, इंटरनेशनल बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, इंटरनेशनल फाइनेंस मैनेजर, इंटरनेशनल लोजिस्टिक्स मैनेजर, इंटरनेशनल ब्रांड मैनेजर के प्रोफाइल पर जॉब कर सकते हैं.

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|