NTSE NMMSS 2022 NEW GUIDLINE : राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा को लेकर केंद्र ने जारी किए नए निर्देश, आय सीमा एवं कक्षा 9 एवं 11 में पात्रता अंक में हुआ यह बड़ा परिवर्तन

NTSE NMMSS 2022 NEW GUIDLINE : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट परीक्षा एन एम एम एस एस में बड़ा बदलाव किया है | आपको बता दें कि राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा योजना अंतर्गत कक्षा आठवीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में ₹12000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते हैं | राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट परीक्षा एन एम एम एस में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को एक परीक्षा देना होती है इसके पश्चात परीक्षा में योग्य एवं सफल विद्यार्थियों को अगली कक्षा से ₹12000 प्रति वर्ष प्रोत्साहन राशि के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है | केंद्र सरकार शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा एन एम एम एस एस छात्रवृत्ति योजना की नवीन गाइडलाइन कल जारी की गई हैं | नवीन गाइडलाइन की पूरी जानकारी के लिए कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें |
भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट परीक्षा छात्रवृत्ति योजना को अगले 5 सालों के लिए निरंतर लागू किया गया है | एन एम एम एस योजना अंतर्गत पात्रता के विभिन्न शर्तों को संशोधित कर नई गाइडलाइन जारी की गई है | नई गाइडलाइन के अनुसार अब
NTSE NMMSS 2022 NEW GUIDLINE : आय सीमा ₹350000 तक बढ़ाई गई
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आय सीमा को डेढ़ लाख से बढ़ाकर साडे ₹350000 वार्षिक कर दिया गया है | अर्थात ऐसे विद्यार्थी जो कि कक्षा आठवीं में अध्ययनरत हैं एवं जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ₹350000 तक हैं वे इस योजना के लिए पात्र होंगे | अभी तक राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट योजना अंतर्गत परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय ₹150000 प्रति वर्ष निर्धारित थी जिसे बढ़ाकर 350000 प्रतिवर्ष कर दिया गया है|
NTSE NMMSS 2022 NEW GUIDLINE : कक्षा 9वी एवं 11वीं प्रतिशत सीमा हटाई ,
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा रिन्यूअल के लिए वर्तमान में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में न्यूनतम 55% अंक से पास होना अनिवार्य था | वही कक्षा दसवीं में न्यूनतम 60% अंक के साथ अगली कक्षा में प्रमोट होना अनिवार्य था जिसे अब संशोधित कर दिया गया है | नई गाइडलाइन के अनुसार अब केवल कक्षा दसवीं में न्यूनतम 60% अंकों के साथ अगली कक्षा में प्रमोट होना अनिवार्य होगा| वही कक्षा 9वी एवं कक्षा ग्यारहवीं मैं केवल पास होना अनिवार्य रहेगा अर्थात कक्षा नवी एवं 11वीं पास होने के लिए प्रतिशत का बॉउंडेशन नहीं रहेगा | केवल प्रथम बार में ही कक्षा नवी एवं कक्षा ग्यारहवीं में पास होना अनिवार्य रहेगा | अजा अजा वर्ग के छात्रों के लिए कक्षा दसवीं में 5% का रिलेक्स रहेगा अर्थात अजा अजजा वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं में केवल 45% अंक के साथ पास होना होगा |
NTSE NMMSS 2022 NEW GUIDLINE : परीक्षा के लिए प्रति छात्र ₹50 से ₹100 किए गए
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा आयोजन करवाने के लिए राज्यों को अभी तक प्रति विद्यार्थी ₹50 की राशि का भुगतान किया जाता था जोकि अब नई गाइडलाइन के अनुसार ₹100 प्रति छात्र निर्धारित कर दिया गया है | वहीं अब परीक्षा के लिए 1500 विद्यार्थी प्रति जिला तक का रीइंबर्समेंट (परीक्षा राशि भुगतान) की जाती थी जिसे हटा दिया गया है | अर्थात अब जिले में 1500 से अधिक विद्यार्थी यदि राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में शामिल होते हैं तो इनके परीक्षा आयोजन पर होने वाले खर्च प्रति छात्र ₹100 का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा पूर्व में प्रत्येक जिले में अधिकतम 1500 छात्रों तक परीक्षा राशि का भुगतान ₹50 प्रति छात्र के हिसाब से किया जाता था |
NMMSS 2022 NEW GUIDLINE : अगले 5 साल तक एक लाख छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष वितरित की जाएगी
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत नवीन गाइडलाइन के अनुसार जनसंख्या 2021 के आधार पर प्रति वर्ष 100000 विद्यार्थियों को ₹12000 प्रति वर्ष के मान से अगले 5 सालों तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी | आपको बता दें कि राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षा आठवीं में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए चयन होने पर ₹12000 प्रति वर्ग छात्रवृत्ति प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाती है | छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को अगले 5 वर्षों तक प्रदान की जाएगी जिसके लिए प्रत्येक वर्ष विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिन्यूअल करवाना होगा|
NTSE राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना नवीन गाइडलाइन 2022 23
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट छात्रवृति योजना नवीन गाइडलाइन 2022-23 यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही है| आप डिजिटल एजुकेशन पोर्टल से इस गाइडलाइन को डाउनलोड कर सकते हैं |
ntse-letter-738-16-03-2022अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal