MP में प्रदर्शन करने वाले चयनित शिक्षकों के फोन टेप: पुलिस के कॉल से महिला दशहत में; दावा- उसके पति ने 18 अगस्त को भोपाल में प्रदर्शन किया, महिला बोली- पति की तो पहले ही मौत हो चुकी Digital Education Portal

- प्रदर्शन को दबाने के लिए फोन पर सभी को धमकी दे रही पुलिस
- छात्रों के संपर्क में रहने वाले तक को धमकाया जा रहा
मध्यप्रदेश में एक महिला पुलिस के फोन के बाद से दहशत में है। पुलिस ने उसे फोन पर धमकाते हुए कहा, तुम्हारा पति 18 अगस्त को भोपाल में चयनित शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ था। महिला ने कहा, उसके पति की कोरोना से पहले ही मौत हो चुकी है। वह प्रदर्शन में कैसे शामिल हो सकता है।
जवाब देते हुए पुलिसकर्मी ने कहा कि तुम झूठ बोल रही हो। हमारे पास रिकाॅर्ड है। मध्यप्रदेश में अभ्यर्थियों को धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है। भोपाल में चयनित शिक्षकों के प्रदर्शन के बाद सभी के फोन टेप किए जाने लगे हैं। उन्हें दोबारा प्रदर्शन में शामिल होने पर अंजाम भुगतने तक की धमकी दी जा रही है।
प्रदर्शन करने वालों ने बताया, मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती हुई थी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 2 साल बाद भी नौकरी नहीं मिली है। इसी को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में 18 अगस्त को भोपाल में करीब एक हजार अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शन को तितर-बितर कर दिया था।
पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की थी। सभी अपने-अपने जिले लौट गए। नाम न छापने की शर्त पर एक चयनित शिक्षक ने बताया, उसके बाद से ही उस जैसे इस आंदोलन से जुड़े 7 से 8 हजार लोगों को पुलिस के धमकी भरे फोन आ रहे हैं। कहा जा रहा है, अब दोबारा प्रदर्शन के लिए भोपाल नहीं आना। अगर प्रदर्शन करते हो, तो तुम्हारा करियर बर्बाद हो जाएगा। FIR भी होगी और नौकरी भी जाएगी। छात्र ने कहा कि अभी तो नौकरी दी ही नहीं है। नौकरी लेने की बात होने लगी। धमकी देकर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
सीएम से शिकायत की
इसे लेकर एक चयनित शिक्षक ने सीएम को शिकायत की है। उसने कहा कि चयनित शिक्षकों को सायबर सेल फोन करके धमकी दे रही है। आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।

इस तरह एक चयनित शिक्षक ने सीएम से शिकायत की।
परिचितों तक को धमकाया जा रहा
छात्रों ने बताया, उनके फोन टेप किए जा रहे हैं। वह जिससे भी फोन पर बात करते हैं, उन्हें भी पुलिस धमका रही है। उनसे कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों से क्यों बात करते हो। उनसे क्या बात की। उनसे संपर्क मत रखो। चयनित शिक्षक का कहना है, इस तरह से हमें और हमारे परिचितों को फोन पर धमकी दी जा रही हैं।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |