Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
Physical Education Admission 2021 शासकीय तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवुपरी Hम0प्र0 में डी.पी.एड. द्विवर्षीय पाठ्यक्रम की सत्र 2021-22 में प्रवेश चयन परीक्षा (केवल पुरुष) हेतु, जानिए पूरी जानकारी
education

Physical Education Admission 2021 शासकीय तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवुपरी hम0प्र0 में डी.पी.एड. द्विवर्षीय पाठ्यक्रम की सत्र 2021-22 में प्रवेश चयन परीक्षा (केवल पुरुष) हेतु, जानिए पूरी जानकारी

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन संचालित शासकीय तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवपुरी में सत्र 2021-22 में डिप्लोमा इन शारीरिक शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. से दो वर्षीय पाठ्यक्रम) के प्रथम वर्ष में विभागीय एवं विभागेत्तर पुरुष उम्मीदवारों के प्रवेश हेतु निम्नानुसार रिक्त स्थानों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं

Img 20210724 0835472074673642482953203
Physical Education Admission 2021 शासकीय तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवुपरी Hम0प्र0 में डी.पी.एड. द्विवर्षीय पाठ्यक्रम की सत्र 2021-22 में प्रवेश चयन परीक्षा (केवल पुरुष) हेतु, जानिए पूरी जानकारी 11

रिक्त स्थान की संख्या में आवश्यकता अनुसार कमी अथवा वृद्धि की जा सकती है। प्रवेश उपरान्त यदि किसी कारणवश छात्र के शाला त्यागने से निर्धारित स्थान शेष रहता है तो प्राचार्य द्वारा प्रावीण्यता सूची के प्रतीक्षा सूची से रिक्त स्थान पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा।

प्रवेश हेतु अनिवार्य अर्हताऐं:

विभागीय रिक्त स्थानों हेतु म.प्र स्कूल शिक्षा विभाग तथा जनजाति कार्य विभाग में कार्यरत सहायक शिक्षकों/ प्राथमिक शिक्षक / सहायक अध्यापक को ही विभागीय उम्मीदवार मान्य किया जायेगा।

पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को हायर सेकेण्ड्री (10+2) परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह योग्यता विभागीय एवं विभागत्तर दोनों प्रत्याशियों के लिए है।

विभागीय प्रत्याशियों हेतु दिनांक 01.01.2021 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है एवं वे सक्षमतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने में समर्थ होना चाहिए। विभागेत्तर प्रत्याशियों हेतु दिनांक 01.01.2021 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

प्रत्याशियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं सक्षम होना चाहिए तथा व्यायाम खेलकूद शारीरिक गतिविधियों में रूचि होना वांछनीय है।

चयन उपरान्त समस्त प्रशिक्षणार्थीयों को छात्रावास में रहना अनिवार्य होगा।

Join whatsapp for latest update

समस्त अभ्यर्थियों को स्कूल शिक्षा विभाग / खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में से कम से कम किसी एक खेल प्रतियोगिता में सहभागिता का प्रमाणपत्र होना चाहिए जिसे आवेदन के साथ स्वप्रमाणित संलग्न करना अनिवार्य होगा।

विभागीय उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् एक प्रति में सुसंगत दस्तावेज सहित संकुल प्राचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन 31.07.2021 तक जमा करेंगे तत्पश्चात वे आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विशेष वाहक के हस्ते दिनांक 03 अगस्त 2021 तक प्राचार्य शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय शिवपुरी को उपलब्ध कराएगें।

Join telegram

विभागेत्तर उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एक प्रति सीधे संस्था प्राचार्य को अनिवार्य होगा।

चयन प्रक्रिया एवं मापदण्ड

उम्मीदवारों का चयन उनके द्वारा शारीरिक क्षमता, लिखित परीक्षा एवं खेलकूद संबंधी सर्टिफिकेट हेतु निर्धारित अंकों में से प्राप्त अंको के योग के आधार पर किया जायेगा। प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 100 अंको की रहेगी, जिसका विवरण निम्नानुसार है निम्नांकित प्राप्ताकों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जावेगी

Img 20210724 0836116441877197571608025
Physical Education Admission 2021 शासकीय तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवुपरी Hम0प्र0 में डी.पी.एड. द्विवर्षीय पाठ्यक्रम की सत्र 2021-22 में प्रवेश चयन परीक्षा (केवल पुरुष) हेतु, जानिए पूरी जानकारी 12

खेलकूद प्रमाण पत्रों के कुल अधिकतम अंक 20 होंगे जो किसी एक अधिकतम स्तर के प्रमाण पत्र हेतु दिए जायेगें।

चयन स्तर में सबसे पहले मूल प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों की जांच के उपरांत शारीरिक क्षमता परीक्षा देनी होगी, उसके बाद लिखित परीक्षा देनी होगी।

शारीरिक क्षमता परीक्षा सफलता पूर्वक कम से कम 33 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।

शारीरिक क्षमता परीक्षा में असफल होने पर लिखित परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।

दीर्घ / लघु क्षेत्रीय खेल कौशल का परीक्षण प्रतियोगिता द्वारा दर्शाये गये प्रमाण पत्रों के अनुसार किया जायेगा।

दीर्घ क्षेत्रीय एवं लघु क्षेत्रीय खेलों हेतु एक-एक खेल का नाम आवेदन पत्र में लिखा जाना आवश्यक होगा।

महाविद्यालय में प्रवेश हेतु शासन द्वारा निर्धारित आरक्षण नियमों का पालन किया जायेगा।

रिक्त स्थानों के विरुद्ध प्रतीक्षा सूची से निम्नानुसार प्रवेश दिया जाएगा :

Img 20210724 0839401999830866128424193
Physical Education Admission 2021 शासकीय तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवुपरी Hम0प्र0 में डी.पी.एड. द्विवर्षीय पाठ्यक्रम की सत्र 2021-22 में प्रवेश चयन परीक्षा (केवल पुरुष) हेतु, जानिए पूरी जानकारी 13

आवेदन की प्रक्रिया

अभ्यर्थी को अपने आवेदन http://educationportal.mp.gov.in/sport लिंक पर ऑनलाईन आवेदन करने होगें ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31.07.2021 है, उक्त तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

निर्धारित तिथि के उपरान्त मापदण्डों की पूर्ति करने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने हेतु उनके द्वारा आवेदन में उल्लेखित मोबाईल पर व्हाट्सअप / एसएमएस के द्वारा पृथक से सूचित किया जाएगा।

प्राचार्य, शासकीय तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय का मोबाईल क्रमांक-9893362729 है। अभ्यर्थी उक्त मोबाईल पर प्रवेश प्रक्रिया संबंधी जानकारी प्राप्त सकते है।

अभ्यर्थियों को प्रवेश चयन हेतू सूचना प्राप्त होने के उपरान्त मूल वांछित दस्तावेजों के साथ स्पोर्टस किट में शासकीय तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवपुरी में निर्धारित तिथि 07.08.2021 को प्रातः 10:00 बजे आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा।

चयन प्रक्रिया हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को आवास एवं भोजन व्यवस्था स्वयं को करना होगी।

वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप चल रहा है, अतः उक्त चयन प्रक्रिया शासन द्वारा कोविड-19 से बचाव के सुरक्षा उपायों एवं सोशल डिस्टेशिंग के नियमों का पालन करते हुये आयोजित की जावेगी अपरिहार्य स्थिति में चयन प्रक्रिया में परिवर्तन किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों से वांछित अभिलेख

हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) की अकसूची की स्व प्रमाणित प्रतिलिपी विभागेत्तर प्रत्याशियों हेतु म.प्र.का मूल निवासी होना आवश्यक है।

सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। खेलकूद के संबंध में राष्ट्रीय / राज्य / सम्भाग / जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं तथा संस्थागत प्रतियोगिताओं में प्रावीण्य या सहभागिता प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रतियां अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्ल्यूएस के आवेदन अपना स्थाई जाति प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी ही मान्य होगा।

अभ्यर्थी को अपने साथ बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड एवं समग्र आई.डी. की स्वप्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य है।

स्वयं का पासपोर्ट साईज का नवीनतम फोटो लाना अनिवार्य होगा।

Img 20210724 0843472673288395765695992
Physical Education Admission 2021 शासकीय तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवुपरी Hम0प्र0 में डी.पी.एड. द्विवर्षीय पाठ्यक्रम की सत्र 2021-22 में प्रवेश चयन परीक्षा (केवल पुरुष) हेतु, जानिए पूरी जानकारी 14

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|