पीएम युवा 2.0 योजना (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख ) PM Yuva 2.0 Yojana (Benefits, beneficiaries, application form, registration, eligibility criteria, list, status, official website, portal, documents, helpline number, last date, how to apply, languages)
सरकार के द्वारा लांच की गई पीएम युवा 2.0 योजना के तहत ऑल इंडिया कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा और इसके अंतर्गत टोटल 75 लेखक का सिलेक्शन किया जाएगा। सिलेक्शन करने का काम नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा बनाई गई एक कमेटी के द्वारा किया जाएगा।
जिसके अंतर्गत प्रतियोगिता में शामिल लेखकों से 10000 शब्दों की एक किताब के प्रस्ताव को प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा, जिसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं। नियम के अनुसार जिन लेखकों का सिलेक्शन होगा उन्हें सरकार के द्वारा विभिन्न फायदे दिए जाएंगे, तो इस प्रकार से अगर आप भी पीएम युवा 2.0 योजना का फायदा लेना चाहते हैं।
और आप यह मानते हैं कि आप में भी लिखने की काबिलियत है और आप एक अच्छे लेखक हैं तो आपको “पीएम युवा 2.0 योजना क्या है” और “पीएम युवा 2.0 योजना में आवेदन कैसे करें” के बारे में अवश्य जाना चाहिए।
पीएम युवा 2.0 योजना [PM Yuva 2.0 Yojana 2023]
योजनाकानाम:
पीएमयुवा 2.0 योजना
साल:
2022
किसनेघोषणाकी:
पीएममोदी
लॉन्चडेट:
2 अक्टूबर 2022
उद्देश्य:
लेखकोंकोप्रोत्साहितकरना
लाभार्थी:
भारतीयलेखक
हेल्पलाइननंबर:
N/A
आधिकारिकवेबसाइट:
innovateindia.com
भारत की एजुकेशन मिनिस्ट्री के द्वारा साल 2021 में 31 मई के दिन युवा योजना 1.0 का पहला वर्जन लांच किया गया था जिसे अच्छी सफलता हासिल हुई और इसी से प्रेरणा लेते हुए सरकार के द्वारा साल 2022 में 2 अक्टूबर के दिन युवा योजना का दूसरा वर्जन लांच किया गया है जिसे युवा योजना 2.0 कहा जा रहा है।
पहले लांच की गई युवा योजना में लेखकों ने 22 अलग-अलग प्रकार की भारतीय भाषाओं में और अंग्रेजी भाषाओं में किताबें लिख करके अपना योगदान दिया था। जिसे काफी सफलता मिली थी। और इसलिए सरकार के द्वारा लिखने पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ युवा 2.0 योजना को लांच किया गया है जो कि आजादी के अमृत महोत्सव का ही एक हिस्सा है।
सरकार के द्वारा यह योजना एक पहल के तौर पर शुरू की गई है ताकि घटनाओं, संवैधानिक, मूल्य, वर्तमान, अतीत, भविष्य, संस्थाओं जैसे सब्जेक्ट पर लेख लिखने वाले लेखकों के रचनात्मक विचारों को आगे लाया जा सके।
इस प्रकार से सरकार के द्वारा लांच की गई यह योजना लेखकों की एक धारा को डेवलप करने में काफी सहायक साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत लेखक भारतीय संस्कृति और ज्ञान प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सब्जेक्ट पर आर्टिकल लिख सकेंगे।
पीएम युवा 2.0 योजना में शामिल भाषाएं[Languages Include in PM Yuva 2.0 Scheme]
आसामी
बंगाली
गुजराती
हिन्दी
कन्नड़
कश्मीरी
कोनकनी
मलयालम
मणिपुरी
मराठि
नेपाली
उड़िया
पंजाबी
संस्कृत
सिंधि
तमिल
तेलगु
ऊर्दु
बोडो
संतालि
मैथिली
डोगरी
अंग्रजी
पीएमयुवा 2.0 योजनाकाउद्देश्य
इस योजना के साथ सरकार विभिन्न उद्देश्य लेकर के चल रही है। योजना के अंतर्गत आर्टिकल लिखने वाले नए लेखकों को बढ़ावा दिया जाएगा अर्थात उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा, साथ ही योजना के उद्देश्य में पढ़ने लिखने की संस्कृति को भी बढ़ावा देना शामिल है।
इसके अलावा देश में किताबी कल्चर को भी बढ़ावा देने का उद्देश्य योजना में शामिल किया गया है साथ ही युवाओं को योजना के तहत प्रोत्साहित भी किया जाएगा ताकि वह हमारे देश की संस्कृति, इतिहास, देश के संविधान और शिक्षा के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें।
यह योजना डेमोक्रेसी थीम के तहत काम कर रही है। योजना के तहत लेखकों की नई धारा को विकसित करने का काम किया जाएगा ताकि वह डेमोक्रेसी के अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार लिख सकें।
साथ ही भारत के इच्छुक युवाओं को अपने आप को अभिव्यक्त करने और डोमेस्टिक तथा इंटरनेशनल मंच पर भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का एक व्यापक दृष्टिकोण सामने रखने का साहस भी देगी। तथा उन्हें एक ऐसा मंच मिलेगा जहां पर वह देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रस्तुत कर सकेंगे।
पीएमयुवा 2.0 योजनाकेलाभ/ विशेषताएं
साल 2022 में 2 अक्टूबर के दिन इस योजना की शुरुआत की गई है।
प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है।
योजना के उद्देश्य में नए लेखकों को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य शामिल है।
योजना में शामिल होने पर लेखकों को सरकार के द्वारा तनख्वाह भी दी जाएगी।
योजना के तहत चुने गए लेखकों को 6 महीने के लिए हर महीने ₹50000 की तनख्वाह दी जाएगी। इस प्रकार उन्हें 6 महीने में ₹300000 प्राप्त होंगे।
लेखकों के द्वारा लिखी गई किताबें जब प्रकाशित हो जाएंगी तो उन्हें 10 परसेंट की रॉयल्टी भी दी जाएगी।
लेखकों की किताबों को एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत दूसरी भाषाओं में भी ट्रांसफर किया जाएगा, ताकि भारत के अलग-अलग इलाके के लोग किताबों को पढ़ सकें।
जितने भी लेखक हैं उन्हें एक राष्ट्रीय मंच मिलेगा ताकि वह अपने किताबों का प्रमोशन कर सकें।
पीएम युवा 2.0 योजना हेतु पात्रता[Documents]
योजना के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही पात्र होंगे।
योजना के पहले वाले भाग में जो आवेदक शामिल होकर पास हो चुके हैं वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
व्यक्ति के पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।
पीएम युवा 2.0 योजना हेतु दस्तावेज[Documents]
आधार कार्ड की फोटो कॉपी
पैन कार्ड की फोटो कॉपी
फोन नंबर
ईमेल आईडी
पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
पीएम युवा 2.0 योजना में आवेदन की प्रक्रिया [PM Yuva 2.0 YojanaRegistration]
1: इस योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर में इनोवेट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे प्रस्तुत किया गया है।
2: आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के पश्चात आपको क्लिक हियर टू सबमिट वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
3: अब अगर आप पहले से ही अकाउंट बना करके रखे हैं तो आपको जो लॉगइनफॉर्म दिखाई दे रहा है उसमें फोन नंबर को डाल करके तथा ओटीपी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पास करके लॉगिन हो जाना है।
4: अगर आपका पहले से ही अकाउंट नहीं है तो आपको नीचे दिखाई दे रहे रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आवश्यक जानकारियों को भरकर आपको अपना अकाउंट बना लेना है।
5: आवश्यक जानकारियों के तहत आपको निम्न जानकारियों को दर्ज करना है।
Full name
Email
Country
mobile number
gender
6: अब आपको क्रिएट न्यू वाली बटन पर क्लिक करना है।
7: ऐसा करने पर आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसे इंटर ओटोपी वाले बॉक्स में डाले और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
इतनी प्रोसेस करने पर आपका अकाउंट बन जाएगा। अकाउंट बनाने के पश्चात आप अपने आर्टिकल अर्थात अपने लेख को सबमिट करना स्टार्ट कर सकते हैं।
पीएम युवा 2.0 योजना हेल्पलाइन नंबर [PM Yuva 2.0 YojanaHelpline Number]
फिलहाल हमें पीएम युवा 2.0 योजना से संबंधित कोई भी हेल्पलाइन नंबर प्राप्त नहीं हुआ है। इसीलिए अभी हम आपको हेल्पलाइन नंबर बता पाने में असमर्थ हैं। जैसे ही हेल्पलाइन नंबर हासिल होता है वैसे ही हेल्पलाइन नंबर को आर्टिकल में शामिल किया जाएगा ताकि आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सके।
FAQ:
Q: पीएम युवा 2.0 योजना के प्रस्तावों का मूल्यांकन कब होगा?
ANS: 1 दिसंबर 2022 से लेकर के 31 जनवरी 2023 तक
Q: पीएम युवा 2.0 योजना के तहत चयनित लेखकों के नाम की घोषणा कब होगी?
ANS: साल 2023 के फरवरी के आखिरी सप्ताह में
Q: पीएम युवा 2.0 योजना के तहत पुस्तक के पहले सेट का प्रकाशन कब होगा?
ANS: 2 अक्टूबर 2023 से
Q: पीएम युवा 2.0 योजना के तहत चयनित लेखकों को कितने पैसे मिलेंगे?
ANS: 6 महीने तक हर महीने ₹50000
Other Links-
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education Portalपीएम युवा 2.0 योजना [Pm Yuva 2.0 Yojana 2023] Registration - Digital Education Portal 10
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
💁मुख्यमंत्री नवाचार पुरस्कार 2023 ऑनलाइन फॉर्म vimarsh Portal Link : कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु (Chief Minister Innovation Award For School Students)
2 days ago
दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना: हर जिले में खोले जाएंगे विशेष स्कूल और काउंसलिंग सेंटर Digital Education Portal
6 days ago
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 2023 Big Update : e-KYC के बिना नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 👇
2 weeks ago
💥मुख्यमंत्री नवाचार पुरस्कार योजना 2023💥 : कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों एवं मेंटर शिक्षक को मिलेगा पुरुस्कार, जानिए पूरी जानकारी, नवाचार अपलोड करने की लिंक एवं आइडिया 👇
2 weeks ago
NMMSS 2023 ONLINE FORM : राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना तहत चयन परीक्षा 2023-24 , आवेदन 1 जुलाई से, मिलेगी प्रतिवर्ष ₹12000 छात्रवृत्ति