प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022: मध्यप्रदेश के 16 शहरों में 5 मार्च से ऑनलाइन होगी एग्जाम, इस महीने के आखिर में मिलेंगे एडमिट कार्ड

प्रदेश के 16 शहरों में 5 मार्च से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होगी। यह परीक्षा रोज दो शिफ्ट में होगी। खास बात यह है कि लगभग 11 लाख कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे, लेकिन परीक्षा कितने पदों के लिए हो रही है, यह अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है।
रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन जरूरी
इस परीक्षा की प्रक्रिया 2020 में शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी थी। परीक्षा के लिए कैलेंडर भी जारी नहीं किया है। परीक्षा कब तक चलेगी यह भी स्पष्ट नहीं किया।इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना जरूरी है। इसके अलावा परीक्षा हॉल में प्रवेश के बाद कैंडिडेट्स परीक्षा खत्म होने पर ही बाहर निकल सकेगा। परीक्षा केंद्र पर कैंडिडेट्स को मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र को साथ लाना जरूरी होगा।
प्रवेश पत्र इस महीने के अंत में मिलेंगे
यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा व बालाघाट में होगी। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन होगा। प्रवेश पत्र फरवरी अंत तक जारी होने की संभावना है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |