मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक ने स्कूल में की आत्महत्या : प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रताड़ित करने पर उठाया कदम, प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं जनशिक्षक सस्पेंड

Teacher suicide,suicide, teacher suspended, education, educational news,Guna primary teacher suicide, Dharmendra Kumar soni,
मध्यप्रदेश में एक शिक्षक द्वारा अपने ही स्कूल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच एवं शिक्षक के पिता द्वारा बताया गया कि प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रताड़ित करने तथा बार-बार रिश्वत की मांग करने के कारण आत्महत्या की गई है। मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले की शासकीय प्राथमिक शाला गमरिया के टपरे जहां के शिक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार सोनी प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला गमरिया के टपरे बमोरी जिला गुना द्वारा
प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं जनशिक्षक द्वारा प्रताड़ित करने एवं रिश्वत मांगने पर उठाया कदम
बता दें कि श्री धर्मेंद्र कुमार सोनी पिता श्री काशीराम सोनी प्राथमिक शिक्षक के रूप में शासकीय प्राथमिक शाला गमरिया के टपरे बमोरी जिला गुना में पदस्थ थे। बमोरी विकासखंड के प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के रुप में श्री राजीव यादव उच्च माध्यमिक शिक्षक पदस्थ हैं। इसके साथ ही जन शिक्षक श्री छतर सिंह लोधा द्वारा प्रताड़ित करने शिकायत एवं जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मृतक शिक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार सोनी के पिता काशीराम सोनी द्वारा बताया गया कि श्री राजीव यादव प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विगत तीन-चार माह से 500, 1000, 2500 एवं ₹5000 मांग कर स्वर्गीय श्री धर्मेंद्र सोनी को प्रताड़ित किया जाता था। जिसका जिक्र आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में भी मिला है।
इस प्रकार प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक को प्रताड़ित करने के कारण शिक्षक द्वारा पदस्थापना शाला में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी गुना द्वारा जांच प्रतिवेदन तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है।

प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं जन शिक्षक को डीपीआई ने किया निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी गुना के प्रतिवेदन के आधार पर लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल तथा कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर द्वारा प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झोंगर जिला गुना एवं जन शिक्षक श्री छतर सिंह लोधा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
---|---|
🔥 Whatsapp Group Join Now | ![]() |
🔥 Whatsapp Community Join Now | ![]() |
🔥 Facebook Page Digital Education Portal | ![]() |
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary | ![]() |
🔥 Facebook Group Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Channel Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Group Digital Education Portal | ![]() |
Google News | ![]() |
Follow us on Twitter | ![]() |