Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
हाईकोर्ट में क्लर्क के पदों पर 1760 रिक्त पदों पर भर्ती
vacancy

हाईकोर्ट में क्लर्क के पदों पर 1760 रिक्त पदों पर भर्ती

हाईकोर्ट में क्लर्क के पदों पर 1760 रिक्त पदों पर भर्ती
विभाग का नाम (Recruitment Board) : हाई कोर्ट
पोस्ट नाम (Post Name ) : 1760 वैकेंसी
Age Limit (रोजगार में आयु सीमा) :-उम्मीदवार की आयु 18 – 27 वर्ष तक होनी चाहिए।
कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
Selection Process (चयन प्रक्रिया) :-इस Govt Job में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, मे परफॉरमेंस के अनुसार रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
Salary (वेतनमान) :- नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी ₹21,700 – ₹69,100/- होगी |

NIRT Vacancy 2020 नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस पदों के लिए भर्ती (Opens in a new browser tab)

हाईकोर्ट में क्लर्क के पदों पर 1760 रिक्त पदों पर भर्ती

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020: 4269 आरक्षक भर्ती ऑनलाइन फॉर्म(Opens in a new browser tab)

पद का नामहाई कोर्ट क्लर्क (High Court Clerk)
पद संख्या1760 पद
आवेदन मोडऑनलाइन
सैलरी5200-20,200/- रूपये प्रतिमाह
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, इंटरव्यू
केटेगरीसरकारी नौकरी 
नौकरी करने का स्थानराजस्थान
ऑफिसियल वेबसाइट                https://hcraj.nic.in/

सिलेक्शन प्रक्रिया :- हाईकोर्ट में क्लर्क

इन पदों पर लिखित परीक्षा , साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए विभाग की Official Notification जरूर चेक करें।

Educational Qualifications हाईकोर्ट में क्लर्क

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव – इस Rajasthan High Court Clerk Vacancy 2020 में आवेदक के पास कानून डिग्री, स्नातक डिग्री एंड कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए ! इसके समकक्ष होने पर भी मान्य रहेगा शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें, जो निचे दिया गया है |

Join whatsapp for latest update

Number Of Posts

पद संख्या – कुल 1760 पद (Rajasthan HC Jodhpur)

Join telegram

ISRO Recruitment 2020: इसरो में कई पदों के लिए निकली है वैकेंसी, 2 लाख रुपये तक है सैलरी(Opens in a new browser tab)

Age Limits

आयु सीमा  – इस Rajasthan High Court Clerk Recruitment 2020 के लिए कैंडिडेट के लिए आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु के लिए विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे । 

Exam Fee / Application Fee

PNB Recruitment: पंजाब नेशनल बैंक में नकली है भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि आज(Opens in a new browser tab)

परीक्षा शुल्क – इस Rajasthan HC Jodhpur Online Form 2020 के लिए आवेदन का अनारक्षित (GEN/OBC) 500/- रूपये तथा आरक्षित (SC/ST/PWd) वालो को 350/- रूपये देना होगा। फीस सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देंखे |

Selection Process

चयन प्रक्रिया – इस Rajasthan High Court Clerk Notification 2020 के लिए लिखित परीक्षा (Written Test), कौशल परीक्षा (Skill Test), साक्षरता (Interview) प्रदर्शन के आधार पर चयन होगा।कृपया चयन प्रकिया में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

Salary

3800 पदों पर निकली मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती(Opens in a new browser tab)

सैलरी – इस राजस्थान हाई कोर्ट क्लर्क भर्ती 2020 में सैलरी 5200-20,200/- रूपये प्रतिमाह के हिसाब से मिलेगी! नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है ! सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है जिसकी जानकारी निचे दी गई लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है |

Job Location

नौकरी करने का स्थान –  जोधपुर

Application Mode (आवेदन प्रक्रिया) :-

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा। सबसे पहले नीचे दिए हुए Download Pdf लिंक को क्लिक करके Official Notification अवलोकन करें।

  1. उसके बाद Online Application Form लिंक को क्लिक करें।
  2. अब आपके सामने Open Form में अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
  3. उसके बाद Submit Button पर क्लिक कर संबंधित विभाग को Payment करें।
  4. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
  5. अब आप भविष्य के लिए एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले।

राजस्थान हाई कोर्ट क्लर्क ऑनलाइन फॉर्म 2020 कैसे भरें

  1. राजस्थान हाई कोर्ट क्लर्क ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं।
  2. Rajasthan HC Jodhpur आवेदन लिंक का चयन करें।
  3. सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करके रजिस्टर करें।
  4.  सही जानकारी के साथ आवेदन भरें।
  5. निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. अंत में, आवेदन Submit करें।
  8. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसे रख लें।

Rajasthan High Court Clerk Vacancy 2020

महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑनलाइन आवेदनयहां क्लिक करें 
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|