REET Exam 2021: इन कैंडिडे्टस के लिए खुशखबरी, तय समय पर हुए एग्जाम तो रिजल्ट नवंबर में हो सकता है जारी

REET Exam 2021: अभ्यर्थी रीट की वेबसाइटreetbser21.com से प्रारूप डाउनलोड कर 300 रुपये प्रति संशोधन शुल्क के साथ स्पीड पोस्ट के जरिए 31 अगस्त तक रीट कार्यालय को भेज सकते हैं।
लेवल-1 कक्षा 5वीं तक के शिक्षक के लिए होता है जबकि लेवल-2 छठी से 8वीं तक के शिक्षकों के लिए होता है। रीट लेवल-1 में अधिकतम 150 नंबर का पेपर होता है, जिसमें 150 सवाल होते हैं। परीक्षा 2.30 घंटे होती है, जिसमें बहुविकल्पीय सवाल होते हैं।
रीट लेवल-2 में अधिकतम 150 नंबर का पेपर होता है, जिसमें 150 सवाल होते हैं। 150 सवालों का जवाब आपको केवल 150 मिनट में देना होता है।
रीट परीक्षा में इस साल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने से कट ऑफ मेरिट पर भी इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है। बता दें कि 2017 में हुई रीट फर्स्ट लेवल में उच्चतम कट ऑफ 132 और सेकंड लेवल में 136 गई थी। राजस्थान बोर्ड ने रीट अभ्यर्थियों को भाषा संशोधन के लिए 31 अगस्त का अवसर दिया हुआ है। अभ्यर्थी रीट की वेबसाइटreetbser21.com से प्रारूप डाउनलोड कर 300 रुपये प्रति संशोधन शुल्क के साथ स्पीड पोस्ट के जरिए 31 अगस्त तक रीट कार्यालय को भेज सकते हैं।
हाल ही में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा था कि रीट रिजल्ट से पहले डीएलएड द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी किया जाएगा। डीएलएड द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 02 सितंबर 2021 से 14 सितंबर 2021 को होगा। जिसके नतीजे अक्टूबर माह में आएंगे। कोरोना के चलते अगर रीट परीक्षा तय डेट को हो जाती है तो इसके परिणाम नवंबर में जारी हो जाएंगे।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |