Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
RPSC Agriculture Officer Recruitment 2020
rpsc

RPSC Agriculture Officer Recruitment 2020

हाल ही में राजस्थान लोक संघ आयोग ने RPSC Agriculture Officer Recruitment 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2020 से आवेदन कर सकते हे | आयोग ने इस पद के लिए यह संशोधित नोटिफिकेशन 14 अक्टूबर को जारी किया था. यह नोटिफिकेशन 17 जनवरी 2020 को जारी नोटिफिकेशन का संशोधन है. 17 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन में पदों की संख्या 63 थी जिसे बढ़ाकर 97 कर दी गई और एक नया नोटिफिकेशन 14 अक्टूबर को जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया है. आवेदक 20 अक्टूबर 2020 से 3 नवंबर 2020 तक अपने आवेदन अप्लाई कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां-
नोटिफिकेशन प्रकाशित होने की तिथि: 14-10-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 03-11-2020

पदों की कुल संख्या – 97 पद
कृषि अधिकारी (AO)


शैक्षिक योग्यता RPSC Agriculture Officer हेतु


भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से एमएससी (कृषि) या एमएससी (बागवानी) में डिग्र
देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान.

आयु सीमा : 1 जनवरी 2021 को दोनों पदों के आवेदकों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में राजस्थान सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.

वेतनमान : राज्य सरकार के नियमानुसार

Agriculture Officer Recruitment 2020 एप्लीकेशन procedure


इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online link) लिंक पर जाकर या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर 20 अक्टूबर 2020 से 03 नवंबर 2020 को रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.


आधिकारिक नोटिफिकेशन हेतु क्लिक करें

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|