vacancy

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: CBT 1 का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद तैयारी के लिए 100 घंटे से भी कम मिलेगा वक्त

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी के तहत भर्ती के लिए आवेदन करने वालों के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि एग्जाम कब, कहां और कैसे होना है। आरआरबी के पिछले ट्रेंड को देखें तो यह एग्जाम से केवल 4 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी करता है। मतलब एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एग्जाम के लिए ज्यादा समय नहीं बचता है। इसलिए कैंडिडेट्स एग्जाम की तैयारी लगातार करते हैं। अगर किसी को कोई दिक्कत है तो वह आरआरबी द्वारा जारी किए गए नंबरों पर फोन करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020 | नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा 2020 | कुल रिक्तियां 3803 | अंतिम तिथी 2020/08/18 | AIIMS NORCET 2020(Opens in a new browser tab)

RRB CBT परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाएगी।

RRB CBT परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। RRB CBT परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे।

UPSC CDS 2 2020: संघ लोक सेवा आयोग notification जारी पढ़े पूरा विवरण अधिसूचना पीडीएफ के साथ(Opens in a new browser tab)

गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: एक ही एडमिट कार्ड से नहीं चलेगा काम

बेरोजगारी भत्ता अगर कोरोना काल में कोई बेरोजगार हुआ है तो सरकार देगी बेरोजगार भत्ता जानें, केंद्र सरकार सभी बेरोजगार लोगों के लिए लाई राहत भरी खबर(Opens in a new browser tab)

Join whatsapp for latest update

उम्‍मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्‍येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्‍त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्‍ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

18:17 (IST) 25 Aug 2020

Join telegram

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: दो चरणों में आयोजित होगी CBT परीक्षा

RRB CBT परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

UPSC CDS 2 2020: संघ लोक सेवा आयोग notification जारी पढ़े पूरा विवरण अधिसूचना पीडीएफ के साथ(Opens in a new browser tab)

17:30 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: हेल्‍पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है91 – 98400 01274 91 – 98400 01275 91 – 98400 01276

17:01 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: नोटिफिकेशन में इतने पद थे विज्ञापित

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

16:34 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: एग्‍जाम पैटर्न की पूरी जानकारी से मिलेगी मदद

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

16:02 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: ये गैजेट्स हैं एग्‍जाम हॉल में प्रतिबंधित

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें।

15:30 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: परीक्षा खत्‍म होने से पहले नहीं छोड़ सकेंगे सीट

एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे।

15:00 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: एक- एक कर देने होते हैं सवालों के जवाब

ऑनलाइन एग्‍जाम के पैटर्न में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। यदि आंसर आता हो तो सही ऑप्‍शन पर टिक करके सेव रिस्‍पांस कर सकते हैं और यदि जवाब नहीं आता तो, स्किप भी कर सकते हैं। एक सवाल से आगे बढ़ने के बाद ही उम्‍मीदवार को अगला सवाल स्‍क्रीन पर दिखाई देगा।

नौवीं से 12वीं तक की नहीं होगी वार्षिक परीक्षाएं स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा हेतु विश्वविद्यालयों ने फिर से शुरू किए एस आई एस रजिस्ट्रेशन शिक्षक बने पुलिस अधिकारी NRA की मेरिट के आधार पर होगी भर्ती PEB हो सकता है बंद B.Ed की 42000 सीटें खाली एडमिशन के लिए 2 दिन शेष अल्पसंख्यक छात्रों के प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित विश्वविद्यालय परीक्षा को लेकर अगले सप्ताह आएगी गाइडलाइन शैक्षणिक समाचार शिक्षा विभाग की खबरें 23 अगस्त 2020(Opens in a new browser tab)

14:33 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: तय समय में पेपर पूरा करना इसलिए होगा जरूरी

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

14:04 (IST) 25 Aug 2020

जल्द मिल सकती है RRB NTPC और Group D के आवेदकों को खुशखबरी

RRB NTPC और Group D के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके लिए रेलवे जल्द ही कोई खुशखबरी दे सकता है। दरअसल, काफी समय दोनों भर्ती परीक्षा टाली जा रही है लेकिन अब रेलवे कभी भी एडमिट कार्ड और एग्जाम तारीखों का ऐलान कर सकता है। हालांकि, रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की है।

13:36 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: टाइप टेस्‍ट में क्या होगा? देखें जरूरी जानकारी

RRB NTPC भर्ती में शामिल कुछ पदों के लिए टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इस टेस्ट में अंग्रेजी और हिंदी भाषा शामिल है जिसमें अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए।

13:14 (IST) 25 Aug 2020

खुद ही रखनी होगी वेबसाइट पर नज़र, वरना…

RRB NTPC भर्ती परीक्षा के प्रवेश-पत्र का इंतजार कर रहे युवाओं को नियमित रूप से RRB की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी। उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड स्‍वयं डाउनलोड कर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

12:54 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: CBT 1 का ये है एग्‍जाम पैटर्न

CBT 1 कम्‍प्‍यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव एग्‍जाम होगा। RRB NTPC पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्‍जेक्‍ट्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

12:31 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: कट ऑफ में किसी को नहीं है कोई छूट

परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित कट-ऑफ सभी कैटेगरी के लिए एक समान है। SC/ST/OBC-NCL/EWS/PwBD/भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम स्कोर या कट-ऑफ में कोई छूट नहीं है।

12:07 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: कट ऑफ में किसी को नहीं है कोई छूट

11:30 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: फिटनेस का अभी से रखें ध्‍यान

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से भी गुज़रना होगा। इसके बाद ही उम्‍मीदवार नौकरी पाने के पात्र माने जाएंगे। नौकरी पाने के लिए उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

11:16 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: परीक्षा की तैयारी के लिए मिलेगा बेहद कम समय

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों के पास एग्‍जाम सेंटर जाने की तैयारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्‍या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगी।

11:06 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: बोर्ड के पास सुरक्षित है ये अधिकार

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

10:23 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC के इन पदों के लिए देना होगा स्किल टेस्‍ट

जिन उम्‍मीदवारों ने स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, केवल उन्हें कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्‍ट पास करने के बाद ही उम्‍मीदवार दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

09:49 (IST) 25 Aug 2020

नौवीं से 12वीं तक की नहीं होगी वार्षिक परीक्षाएं स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा हेतु विश्वविद्यालयों ने फिर से शुरू किए एस आई एस रजिस्ट्रेशन शिक्षक बने पुलिस अधिकारी NRA की मेरिट के आधार पर होगी भर्ती PEB हो सकता है बंद B.Ed की 42000 सीटें खाली एडमिशन के लिए 2 दिन शेष अल्पसंख्यक छात्रों के प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन आमंत्रित विश्वविद्यालय परीक्षा को लेकर अगले सप्ताह आएगी गाइडलाइन शैक्षणिक समाचार शिक्षा विभाग की खबरें 23 अगस्त 2020(Opens in a new browser tab)

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: मैथमेटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

09:27 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: रेलवे की किस फैक्‍ट्री में खाली हैं कितने पद

मुंबई डिवीजन (BCT) 792, दाहोद वर्कशॉप (DHDW) 187, अहमदाबाद डिवीजन (ADI) 603, पर्ल वर्कशॉप (PLW) 396, रतलाम डिवीजन (RTM) 455, बड़ौदा डिवीजन (BRC) 489, भावनगर डिवीजन (BVP) 157, राजकोट डिवीजन (RJT) 140, महालक्ष्मी वर्कशॉप (MXW) 64, भावनगर वर्कशॉप (BVP) 73, साबरमती वर्कशॉप (SBIW) 86 और मुख्यालय कार्यालय (HQ Office) 66

09:00 (IST) 25 Aug 2020

Railway Apprentice Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

सामान्‍य और ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि SC/ST/PWD/महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन 16 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2020 निर्धारित है।

08:29 (IST) 25 Aug 2020

RPSC RAS mains 2020 विस्तृत जानकारी सह स्क्रुटनी फॉर्म ऐसे करें अप्लाई(Opens in a new browser tab)

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: CBT 1 के बाद कम हो जाएगी उम्‍मीदवारों की गिनती

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा के बाद कुछ ही उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई होकर आगे बढ़ सकेंगे तथा अन्‍य छात्र रिक्रूटमेंट प्रोसेस से बाहर हो जाएंगे। CBT 1 में पास होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

08:09 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: अंडर ग्रेजुएट्स की इन पदों पर होगी भर्ती

अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।

07:56 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स से होंगे परीक्षा में सवाल

गणित विषय में अंक प्रणाली, बॉडमास, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समपवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय तथा कार्य, समय तथा दूरी, सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि, सामान्य बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति और सांखिकीय आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जानेंगे।

07:39 (IST) 25 Aug 2020

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ही मिलेगा मैसेज

एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों को बेवजह बार बार वेबसाइट पर जाकर जानकारी देखने की जरूरत नहीं है। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के फोन पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|