education
RSKMP पोर्टल : कक्षा पांचवी आठवीं परीक्षा 2023 विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति सुविधा हुई लाइव, ऐसे दर्ज करें परीक्षार्थियों की उपस्थिति, इन दिनों रहेगी कक्षा पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं

RSKMP पोर्टल : पूर्वानुसार परीक्षा केंद्र वार उपस्थित विद्यार्थियों की परीक्षा दिनांक वार ऑनलाइन उपस्थिति लगाने की सुविधा पोर्टल पर लाइव कर दी गई हैं,
आरएसके एमपी पोर्टल पर ऐसे दर्ज करें विद्यार्थियों की दैनिक परीक्षा उपस्थिति
मध्य प्रदेश कक्षा पांचवी आठवीं आरएसके एमपी पोर्टल के माध्यम से परीक्षा दिनांकों में विद्यार्थियों की ऑनलाइन दिल्ली अटेंडेंस की सुविधा प्राचार्य की लॉगइन एवं बीआरसी तथा डीपीसी की लॉगिन पर उपलब्ध करवाई गई है।
जनशिक्षा केंद्र पर प्राचार्य की लॉगिन द्वारा यह कार्य किया जाना हैं। BRC तथा DPC की लॉगिन पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
नीचे बताए अनुसार जन शिक्षा केंद्र प्राचार्य बीआरसी अथवा डीपीसी कि लॉगिन के माध्यम से डेली एग्जाम अटेंडेंस लगाई जा सकती है।

मध्य प्रदेश कक्षा पांचवी कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा समय सारणी

