Ladali Bahana Samagra Ekyc : लाडली बहना योजना के लिए समग्र ईकेवाईसी अनिवार्य, ऐसे घर बैठे करें फ्री में ईकेवाईसी
नमस्कार मित्रों जैसा कि आप जानते हैं लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई है। लाडली बहना योजना अंतर्गत मध्य प्रदेश की 23 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य की महिलाओं को ₹1000 प्रति माह के मान से कुल ₹12000 प्रतिवर्ष प्रदान किए जाएंगे।
समग्र ईकेवाईसी अनिवार्य ?
लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए समग्र एवं आधार लिंक होना अनिवार्य है। समग्र ई केवाईसी करवाने के लिए एमपी ऑनलाइन तथा अन्य ऑनलाइन दुकानों पर जाने पर आपसे चार्ज लिया जाता है। लेकिन इस लेख में हम आपको बिना किसी शुल्क के घर बैठे स्वयं समग्र ईकेवाईसी कैसे कर सकते हैं ? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं।
ऐसे घर बैठे करें समग्र ईकेवाईसी बिना किसी शुल्क के
समग्र आईडी के लिए आधार ईकेवाईसी करने की प्रक्रिया आप घर बैठे बिना किसी शुल्क के अपने मोबाइल से पूर्ण कर सकते हैं जिसके लिए आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है।
यदि आपने अभी तक समग्र ईकेवाईसी नहीं करवाया है तो इस लेख में आपको घर बैठे मोबाइल के माध्यम से समग्र केवाईसी करने की संपूर्ण जानकारी की स्टेप बाय स्टेप डिजिटल एजुकेशन पोर्टल उपलब्ध करवा रहा है। कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें एवं अपने मित्रों के साथ शेयर करें।
अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करें
आधार ई-केवाईसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश :
- आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने से पहले आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा |
- ओटीपी आपके द्वारा नीचे उपलब्ध कराये गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा |
- प्रमाणीकरण के बाद ही आपको आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने की अनुमति दी जाएगी ।
- अतः आप समग्र में दर्ज मोबाइल अपने पास रखे ताकि i केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की जा सके ।
समग्र ई केवाईसी प्रक्रिया
💁 समग्र ईकेवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर Samagra Ekyc सर्च करना है।
💁 समग्र ईकेवाईसी के लिए डायरेक्ट लिंक यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही है। समग्र ईकेवाईसी पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
💁 कृपया अपनी समग्र आईडी प्रविष्ट करें जिससे आप अपने आधार को लिंक करना चाहते हैं।
💁 नीचे दिया गया केप्चा कोड दर्ज कर खोजे/search button पर क्लिक करे ।
💁 अब आपको नीचे दिखाई दे रही स्क्रीन दिखाई देगी। जहां पर आप को समग्र में दर्ज मोबाइल नंबर की अंतिम चार डिजिट दिखाई देंगे।
💁 यदि दिखाए गए मोबाइल नंबर आपके ही है एवं सही है तो OTP भेजे बटन पर क्लिक करे और यदि मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है तो अपडेट करे 🔘 पर क्लिक करे।
💁 अब आपके अंतिम 4 डिजिट वाले मोबाइल नंबर पर 4 अंको का OTP प्राप्त होगा ।
💁 यह OTP दर्ज कर आगे बढ़े ।
💁 यहां पर अब आपको समग्र पर दर्ज व्यक्तिगत जानकारी दिखाई देगी।
💁 यहीं पर आपसे आपके पास मध्यप्रदेश में भूमि उपलब्ध की जानकारी पूछी जाएगी यदि आपके पास मध्यप्रदेश में कहीं पर भी भूमि उपलब्ध हैं तो हां पर क्लिक करें यदि नहीं है तो नाही पर क्लिक करें।
💁 ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है।
💁 आधार नंबर दर्ज करने के बाद आधार को वेरीफाई करने के लिए एक ओटीपी आपको प्राप्त होगा जिसे दर्ज करते ही आपको स्क्रीन पर आपके आधार में दर्ज जानकारी तथा समग्र में दर्ज जानकारी अलग अलग दिखाई देगी।
💁 समग्र को आधार से लिंक करने पर आपके आधार कार्ड में दर्ज जानकारी समग्र कार्ड में अपडेट हो जाएगी।
💁 यहां पर यदि आप हिंदी में समग्र में दर्ज नाम गलत हो तो उसे परिवर्तित कर सकते हैं।
💁 इस प्रकार दर्शाई गई पर पटक के अनुसार आप अपना आधार नंबर समग्र से लिंक कर सकते हैं।
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
---|---|
🔥 Whatsapp Group Join Now | WhatsApp Group Whatsapp Community WhatsApp Channel |
🔥 Facebook Page Digital Education Portal | |
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary | |
🔥 Facebook Group Digital Education Portal | |
Telegram Channel Digital Education Portal | |
Telegram Group Digital Education Portal | |
Google News | |
Follow us on Twitter |