Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
Samagra ID Kya Hai जानिए Samagra ID Kaise Nikalte Hai बेहद सरल भाषा में!
education

Samagra ID Kya Hai जानिए Samagra ID Kaise Nikalte Hai बेहद सरल भाषा में!

हैलो दोस्तों Hindi Sahayta में आपका स्वागत है आज हम आपको Samagra ID Kya Hoti Hai के बारे में बताने जा रहे है अगर आप Samagra ID Kaise Nikale के बारे में भी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे हमे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट ज़रूर पसंद आयेगी।

आज की पोस्ट में आपको Samagra ID Kaise Banayi Jati Hai के बारे में भी जानने को मिलेगा जिसके बारे में हम आपको बिलकुल सरल भाषा में बतायेंगे आशा करते है की आपको हमारी पिछली सभी पोस्ट की तरह हमारी आज की पोस्ट भी जरूर पसंद आएगी।

समग्र ID एक Registered Family को दिया गया 8 Digit की संख्या है जबकि उस विशेष परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 9 Digit की संख्या प्रदान की जाएगी है। इस समग्र ID की शुरुआत मध्यप्रदेश शासन ने की है अगर आपके पास भी समग्र ID है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट में हम आपको SSSM ID की पूरी जानकारी देंगे।

इस योजना में पूरे राज्य के सभी परिवार के लोगों को “समग्र” नमक पोर्टल पर Registered किया जायेगा ताकि वे केंद्र और राज्य की सभी योजनाओं और प्रत्यक्ष लाभ Transfer आदि का लाभ उठा सके। इस ID में परिवार के सभी सदस्यों की सम्पूर्ण जानकारी जैसे- पिता का नाम, जाति, व्यवसाय, शिक्षा, बचत खाता नंबर, बीपीएल, विकलांगता आदि जानकारी रहती है।
तो अगर आप भी Samagra ID Ke Baare Mein Jankari पाना चाहते है तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे बस इसके लिए हमारी पोस्ट How To Make Samagra ID In Hindi को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े उम्मीद है की आपको आपके सारे सवालों के जवाब हमारी इस पोस्ट में मिलेंगे।

Samagra ID Kya Hai

यह मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली एक योजना है जिससे समग्र ID कार्ड में Registered लोगों को सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ आसानी से मिल जायेगा। पहले इस पोर्टल से पेंशन, Students की Scholarship, विवाह सहायक राशि और खाद्य सुरक्षा प्रोग्राम का लाभ प्रदान के लिए काम शुरू किया गया था।

लेकिन अब इस पोर्टल को पूरी तरह से कमजोर वर्गों, निराश्रित लोगों और गरीब लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग महिलाओं, विधवाओं और गृहहीन महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के लाभों को आसानी से विस्तारित करने के लिए विकसित किया गया है।

Samagra ID Kaise Banaye

आप ऑनलाइन और Offline दोनों तरह से समग्र ID बनवा सकते है अगर आप Offline समग्र ID  बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको पंचायत या जनपद पंचायत के कार्यालय में जाना होगा और समग्र ID बनवाने के लिए आवेदन करना होगा इसके अलावा अब आप ऑनलाइन भी समग्र ID बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है तो चलिए जानते है Samagra ID Banane Ke Liye क्या करे।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|