educationEducational News

प्राचार्यों की वन टू वन क्लास: सतना कलेक्टर ने पूछा- बताओ बोर्ड परीक्षा में क्यों फिसड्डी साबित हुआ जिला? अगले साल का मांगा पूरा प्लान Digital Education Portal

हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में सतना जिले के स्कूलों की खराब प्रदर्शन पर नाराज कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले भर के प्राचार्यों को तलब कर उनकी वन टू वन क्लास ली। कलेक्टर ने प्राचार्यों से सवाल किया कि आखिर क्यों बोर्ड परीक्षा के परिणामों में जिला प्रदेश में निचली पायदानों पर पहुंचा?

जिले के सभी 8 विकास खंडों के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को तीन अलग-अलग चरणों में बुलाकर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि, शिक्षा के क्षेत्र में जिले ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। जिले के 292 हाई स्कूल और 147 हायर सेकेंडरी स्कूलों के परिणाम खराब आना गंभीर बात है।

हाई स्कूल के रिजल्ट में 19 और हायर सेकेंडरी के रिजल्ट में 8.14 फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान अपर संचालक शिक्षा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित राव और डीईओ नीरव दीक्षित भी मौजूद रहे।

534c5480 8498 4291 8b28 e20b51e18d65 1653164043970

कलेक्टर ने कहा अब कोविड का दौर और बहाना दोनों खत्म हो चुका है। शिक्षा सत्र शुरू होते ही नियमित कक्षाएं स्कूलों में शुरू होनी चाहिए। हर महीने का सिलेबस कैलेंडर बनाए, बच्चों के वीकली- मंथली टेस्ट लें और उनका मूल्यांकन कर कमजोर विषयों पर फोकस हो कर पढ़ाई कराएं।

प्राचार्य रोजाना एक पीरियड हाई स्कूल और एक पीरियड हायर सेकेंडरी की कक्षा का ले। यदि किसी प्राचार्य ने कक्षाएं नहीं ली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा, अगले शिक्षा सत्र की शुरुआत से ही स्कूलों और पढ़ाई की निगरानी की जाएगी।

सोमवार से शुरू करो क्लास, अगले साल का प्लान दो

कलेक्टर ने रिजल्ट घोषित होने के माह भर बाद भी बच्चों के हित में कोई प्रयास नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में पूरक आए विद्यार्थियों के लिए सोमवार से क्लास शुरु होनी चाहिए, ताकि सप्लीमेंट्री आए छात्र परीक्षा उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में जा सकें। उन्होंने अगले साल का रिजल्ट सुधारने की कार्य योजना भी अभी ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Join whatsapp for latest update

लागू करें पूर्व सीईओ के प्रयोग

सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित राव ने पूर्व सीईओ ऋजु बाफना के प्रयोगों के जिक्र करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में रिजल्ट सुधरा था। उन प्रयोगों को पुनः लागू करें। सुबह 7 बजे से स्कूलों में विशेष कक्षाएं लगाएं।

Join telegram
8d92765e 110c 4a44 85a1 8a0a39388f66 1653164059038

सतना के स्कूलों की परफॉर्मेंस पर एक नजर

हाई स्कूल में जिले के 10 स्कूलों का रिजल्ट शून्य से 10 प्रतिशत, 45 स्कूलों का रिजल्ट 10 से 20 प्रतिशत, 107 स्कूलों का रिजल्ट 20 से 30 प्रतिशत, 82 स्कूलों का रिजल्ट 30 से 40 प्रतिशत, 32 स्कूलों का रिजल्ट 40 से 50 प्रतिशत और 13 विद्यालयों का रिजल्ट 50 प्रतिशत से ऊपर रहा है। इसी तरह हायर सेकेंडरी का रिजल्ट वर्ष 2022 में 61.87 प्रतिशत रहा। जिसमें गत वर्ष के रिजल्ट 70 प्रतिशत से 8.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

29 से 47वीं पोजीशन पर फिसला जिला

मध्यप्रदेश का वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम औसत 72.72 प्रतिशत रहा है। जिसमें गत वर्ष की तुलना में 3.91 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है। जबकि सतना का परिणाम प्रदेश के औसत से 10.85 फीसदी कम रहा और जिले की रैंक 29वीं से घटकर 47वें स्थान पर पहुंच गई है।

खबरें और भी हैं…

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content