
लखनऊ: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कई वैकेंसी का एलान किया है। देश के सबसे बड़े बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां जाकर कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म को भरकर सब्मिट करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। बैंक इस नौकरी के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं लेगा। आवेदकों का चयन इंटरव्यू और वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर होगा।
वैकेंसी
डिप्टी मैनेजर सिक्योरिटी: 28 पद
मैनेजर (रिटेल प्रोडक्ट्स): 5 पद
डेटा ट्रेनर: 1 पद
डेटा ट्रांसलेटर: 1 पद
सीनियर कंसल्टेंट एनालिस्ट: 1 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एंटरप्राइज एंड टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर): 1 पद
डेटा प्रोटेक्शन ऑफिसर: 1 पद
डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट): 11 पद
मैनेजर(डेटा साइंटिस्ट): 11 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर): 5 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल-III): 5 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल-II): 5 पद
पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट (स्केल-II): 3 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल-III): 2 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल-II): 2 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- एंटरप्राइज (स्केल-II): 1 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- IND AS (स्केल-III): 4 पद
कैसे अप्लाई करें
- कैंडिडेट के पास एक वैलिड ईमेल आईडी होनी चाहिए जिसे नतीजों के एलान तक एक्टिव रखना होगा।
इससे उन्हें मेल के द्वारा कॉल लेटर, इंटरव्यू एडवाइस आदि प्राप्त करने में मदद होगी। - आवेदक को सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर पेज में सबसे नीचे जाकर करियर लिंक पर ना है।
- इसके बाद लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में संबंधित विज्ञापन के लिंक पर
- अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर ना है।
- अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है, तो न्यू रजिस्ट्रेशन या लॉगइन पर
- फॉर्म को पूरा भरकर ऐप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा।
- प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एक ई-रसीद और ऐप्लीकेशन फॉर्म जनरेट होगा जिस पर कैंडिडेट द्वारा सब्मिशन की तारीख दी होगी।
- आवेदक को उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखना चाहिए।
ऐप्लीकेशन फीस
जनरल, EWS और OBC कैंडिडेट को 750 रुपये का भुगतान करना होगा।
SC/ST/PWD कैंडिडेट को किसी फीस का भुगतान करने की जरूरत नहीं है।
कैंडिडेट को क्रेडिट/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ही ऑनलाइन फीस का भुगतान करना है।