सरकारी स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेंगे पुरस्कार, अभिभावकों को किया जाएगा सम्मानित स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए अभिनव योजना, जानिए पूरी जानकारी

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पालक एवं बालक को सम्मानित करने की योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में से प्रत्येक कक्षा में प्रथम एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक बालक बालिका को एवं अभिभावक को 31 मार्च 2021 पुरस्कृत किया जाएगा।
Table of contents
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी एवं पालक का होगा सम्मान
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक कक्षा से एक विद्यार्थी को एवं अभिभावक को सम्मानित किया जाएगा। जारी निर्देशों के अनुसार 31 मार्च 2021 को संस्था में शिक्षक पालक संघ समिति द्वारा प्रत्येक कक्षा में प्रतिभा पर्व के मूल्यांकन के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक बच्चे का चयन किया जाना है।
सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों के लिए थी योजना
उक्त योजना प्रत्येक कक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति वाले बालक के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को स्कूलों में निरंतर उपस्थित रहने के उद्देश्य से प्रोत्साहन स्वरूप लागू की गई थी। इस हेतु प्रत्येक स्कूल को 800 रुपए प्रोत्साहन राशि जारी की गई है।
इस वर्ष अधिक उपस्थिति के स्थान पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का किया जाएगा चयन
कोरोना संक्रमण के चलते जहां स्कूल लगातार पिछले 2 वर्षों से नहीं ले पा रहे हैं ऐसी स्थिति में अत्यधिक उपस्थिति के स्थान पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिभा पर्व के अनुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक कक्षा से एक विद्यार्थी का चयन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक कक्षा से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक विद्यार्थी का चयन नीचे दिए जा रहे मापदंड के अनुसार किया जाना है। इस हेतु प्रत्येक स्कूल को ₹800 राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।
यह होंगे चयन के मापदंड, नियम शर्ते
प्रतिभा पर्व के आयोजन एवं मूल्यांकन संबंधी विस्तृत निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क्रमांक राशि के/ मूल्यांकन/2020/8331 भोपाल, दिनांक 18/12/ 2020 से प्रदत्त हैं उक्त के अनुसार वार्षिक परिणाम के आधार, कक्षावार सर्वाधिक उपलब्धि वाले विद्यार्थी का चयन, शाला प्रमुख द्वारा किया जाये।
2 यह चयन प्राथमिक शालाओं में कक्षा 1 से 5 तक सभी कक्षाओं में सर्वाधिक उपलब्धि वाले विद्यार्थी के रुप में प्रति कक्षा 1 विद्यार्थी के मान से कुल 5 विद्यार्थी, माध्यमिक शालाओं में कक्षा 6 से 8 तक सभी कक्षाओं में सर्वाधिक उपलब्धि वाले विद्यार्थी के रुप में प्रति कक्षा 1 विद्यार्थी के मान से कुल 3 विद्यार्थी, एवं कक्षा 1 से 8 की संयुक्त माध्यमिक शालाओं में कक्षा 1 से 8 तक सभी कक्षाओं में सर्वाधिक उपलब्धि वाले विद्यार्थी के रूप में प्रति कक्षा 1 विद्यार्थी के मान से कुल 8 विद्यार्थी, के रुप में किया जायेगा।
इसी प्रकार एक परिसर एक शाला वाली एकीकृत शालाओं में कक्षा 1 से 5 तक प्राथमिक शाला मान से तथा 6 से 8 तक माध्यमिक शाला के मान से कक्षाओं की गणना कर विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।
3. प्रतिभा पर्व 2020-21 के गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार, कक्षोन्नति हेतु वार्षिक परिणाम की घोषणा एवं प्रगति पत्रक विद्यार्थियों को वितरित करने की तिथि 31 मार्च के दिवस, उक्त चयनित विद्यार्थियों के साथ उनके पालकों/अभिभावकों को भी शाला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में एसएमसी सदस्यों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाये।
उक्त सम्मान के रूप में विद्यार्थी उपयोगी स्टेशनरी सामग्री यथा स्लेट, कॉपी, पेन, पेंसिल, स्कैच पेन, ड्राइंग पेंटिग सामग्री, स्कैच सुक, करम्पाक्स बाक्,आदि और प्रमाण पत्र प्रदान किये जा सकते हैं। प्रमाण पत्र की सुझावात्मक शब्द सामग्री परिशिष्ट एक पर संलग्न है। विद्यालय स्थानीय स्तर पर उक्सानुसार रंगीन आकल्पन/डिजाइन तैयार कर प्रमाण पत्र तैयार कर सकते हैं। प्रमाण पत्र, अन्य विद्यार्थी उपयोगी स्टेशनरी सामग्री हेतु क्रय प्रक्रिया एवं व्यय की कार्यवाही संदर्भित पत्र क्रमांक- 6989 दिनांक-10/11/ 2020 के अनुसार की जाए।
क्रय प्रक्रिया के भण्डार क्रय नियमों का पालन सुनिश्चित करें।
इस हेतु प्रति स्कूल रुपये 800/-मात्र की राशि, शाला प्रबंधन समिति के खाते में पृथक से प्रदान की जा रही है। इस राशि की कक्षावार विद्यालयवार गणना निम्नानुसार की जायेगी
प्राथमिक शाला
- कक्षा 1 से 5 तक, प्रति कक्षा 160/-रुपये मात्र अधिकतम
माध्यमिक शाला
- कक्षा 6 से 8 तक, प्रति कक्षा 207/- रुपये मात्र अधिकतम
- संयुक्त माध्यमिक शाला – कक्षा 1 से 8 तक, प्रति 100/- रुपये मात्र अधिकतम
एक परिसर एक शाला वाले हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल –
कक्षा 1 से 8 तक, प्रति कक्षा 100/-रुपये मात्र अधिकतम तथा कक्षा 6 से 8 तक, प्रति कक्षा 267/- रुपये मात्र अधिकतम
(क्रमांक 3 एवं 4 वाली शालाओं में अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होने पर विद्यालय, अतिरिक्त राशि/पुरुस्कार जनसहयोग से प्राप्त कर सकते हैं जिसका विधिवत रिकार्ड संधारित किया जाए)
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी किया गया पत्र


अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal