
स्कूल परिसर में संचालित होता है बैंक, महिला शिक्षिका को देखकर बैंक कर्मचारी द्विअर्थी संवाद कराते थे।
भोपाल। हबीबगंज पुलिस ने स्कूल शिक्षिका की रिपोर्ट पर बैंक प्रबंधक समेत उनकी बैंक के तीन कर्मचारियों पर छेड़खानी की एफआइआर दर्ज कराई।आरोपित पिछले कुछ दिनों से शिक्षिका के साथ द्विअर्थी संवाद कर परेशान कर रहे थे। पहले तो शिक्षिका ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब कर्मचारियों की हरकतें बंद नहीं हुई तो थाने जाकर शिकायत कर दी। पुलिस के मुताबिक कोलार रोड निवासी 43 वर्षीय महिला शाहपुरा स्थित निजी स्कूल में शिक्षिका है। उनका बैंक खाता स्कूल परिसर स्थित बैंक शाखा में है। कुछ दिनों पहले शिक्षिका के खाते से अनावश्यक रूप से कुछ राशि कट गई थी। इसको लेकर उन्होंने बैंक प्रबंधन से शिकायत की थी। बैंक वालों ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते पैसे कटे हैं, जो जल्द ही वापस आ जाएंगे। महिला ने पुलिस को बताया कि वह जब इसकी जानकारी लेने बैंक जाती तो कर्मचारी उन्हें देखकर आपस में द्विअर्थी संवाद करते थे। हालांकि उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया था। गत 15 दिसंबर को वह रुपये निकालने के लिए बैंक पहुंची थी। उस उन्होंने आहरण पर्ची भरकर बैंक कैशियर को दी, तो उसने कहा कि इस पर्ची से रुपये नहीं निकलेंगे, बल्कि आपको चैक भरना पड़ेगा। महिला ने जब बैंक प्रबंधक को इसको लेकर बात की तो उसने अभद्र टिप्पणी की। कर्मचारियों की इस हरकत से परेशान होकर शिक्षिका ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने थाने जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने बैंक मैनेजर प्रशांत, कैशियर भालचंद्र और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राहुल के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |