हाेलकर कॉलेज प्रशासन का बड़ा फैसला: यूजी में सेमेस्टर सिस्टम इसी सत्र से लागू, बीएससी प्रथम वर्ष में सेमेस्टर से हाेगी पढ़ाई Digital Education Portal

ऑटाेनॉमस दर्जा प्राप्त कॉलेजाें काे सेमेस्टर सिस्टम से यूजी काेर्स चलाने की स्वतंत्रता है।
शासकीय हाेलकर साइंस कॉलेज ने परंपरागत यूजी (अंडर ग्रेजुएट) काेर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया है। इसी सत्र 2021-22 से बीएससी प्रथम वर्ष से यह लागू किया गया है। हालांकि इस साल यूजी द्वितीय व तृतीय वर्ष में पहले की तरह एनुअल सिस्टम लागू रहेगा। अगले साल सेकंड ईयर और 2023 में यह फाइनल ईयर में भी लागू हाे जाएगा। नई एजुकेशन पॉलिसी में आर्डिनेंस 14 ए व 14 बी में दिए गए प्रावधान के तहत कॉलेज ने यह निर्णय लिया है। इसमें ऑटाेनॉमस दर्जा प्राप्त कॉलेजाें काे सेमेस्टर सिस्टम से यूजी काेर्स चलाने की स्वतंत्रता है।
उसी के तहत कॉलेज ने यह निर्णय लिया है। इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन ने राज्य शासन काे भी भेज दी है। तत्काल कॉलेज प्रशासन ने बीएससी प्रथम वर्ष के सारे काेर्स में पढ़ाई इसी सिस्टम के तहत शुरू करवा दी है। आगे परीक्षा भी इसी सिस्टम के तहत हाेगी। कॉलेज प्रशासन के अनुसार तत्काल प्रभाव से ऑर्डिनेंस के तहत सेमेस्टर लागू करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। शासन काे इसकी जानकारी भेजी गई है। अब बीएससी में परीक्षा वर्ष में एक बार नहीं हाेगी, बल्कि प्रथम वर्ष में पहले और दूसरे सेमेस्टर हाेंगे। दाेनाें की अलग एग्जाम हाेगी।
- 5 हजार से ज्यादा छात्र हैं प्रथम वर्ष में।
- 25 से ज्यादा स्पेशलाइजेशन में हाेते हैं यूजी में प्रवेश
- पीजी में पहले से सेमेस्टर सिस्टम ही चल रहा है
ऑटाेनॉमस कॉलेज : खुद परीक्षा लेने और मूल्यांकन का अधिकार
दरअसल, ऑटाेनॉमस कॉलेज काे खुद परीक्षा लेने व मूल्यांकन का अधिकार हाेता है। हाेलकर कॉलेज अपनी परीक्षा खुद ही आयाेजित करता है। साथ ही वह मूल्यांकन भी खुद करवाता है, जबकि अन्य कॉलेजाें की परीक्षा देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी आयाेजित करती है। मूल्यांकन भी यूनिवर्सिटी करवाती है, जबकि रिजल्ट भी यूनिवर्सिटी ही तैयार करती है और डिग्री भी यूनिवर्सिटी बनाती है। हाेलकर साइंस कॉलेज के मामले में यूनिवर्सिटी सिर्फ डिग्री जारी करती है।
नई पॉलिसी : बाकी कॉलेजाें में एनुअल सिस्टम से ही हाेगी पढ़ाई
हालांकि शहर के बाकी सारे कॉलेजाें में नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत एनुअल सिस्टम से ही पढ़ाई हाेगी। इनकी पढ़ाई भी शुरू हाे गई है। बीकॉम, बीए और बीएससी जैसे काेर्स के साथ ही बीबीए व बीसीए जैसे काेर्स में भी नई एजुकेशन पॉलिसी लागू हाे गई है। यूनिवर्सिटी परंपरागत यूजी काेर्स की परीक्षा अगले साल अप्रैल-मई में प्लान कर रही है, जबकि हाेलकर साइंस कॉलेज पहले सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी व दूसरे की मई तक आयाेजित करेगा।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |