जन्माष्टमी पर खास: उज्जैन में 5 हजार साल पुरानी श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली सांदिपनी आश्रम; फलों से होगी सजावट, महाकाल में संध्या आरती के समय ही महाकालेश्वर का लड्डू गोपाल शृंगार Digital Education Portal

शहर के बीचोंबीच स्थित गोपाल मंदिर।
शहर के बीचोंबीच स्थित गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी के दिन विशेष आरती की जाएगी, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस अवसर पर गोपाल मंदिर ट्रस्ट और व्यापारियों के सहयोग से मंदिर की पुताई और लाइट डेकोरेशन किया गया है। 30 अगस्त की रात को ही मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। भगवान के जन्म के अवसर पर भी नहीं खोला जाएगा।
मंदिर के पुजारी और अन्य लोग आरती करेंगे। मंदिर के पट 31 अगस्त की सुबह 4.30 बजे खोले जाएंगे और रात 9 बजे तक दर्शन किया जा सकेगा। पुजारी अर्पित जोशी ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था में बदलाव करना पड़ा है।

सांदिपनी आश्रम में भगवान कृष्ण गुरु के सामने बैठकर शिक्षा ले रहे हैं इसलिए पूरे देश में केवल यहीं की प्रतिमा को बैठा हुआ बनाया है।
सांदिपनी आश्रम में होगी फल व फूलों से सजावट
पांच हजार साल पुरानी भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली महर्षि सांदिपनी के आश्रम में इस बार भी जन्माष्टमी का पर्व साधारण तरीके से ही मनाया जाएगा। उज्जैन में भगवान श्री कृष्ण 11 साल की उम्र में ही शिक्षा प्राप्त करने आ गए थे। यहां फलों से सजावट की जाएगी। यहां के पुजारी और महर्षि सांदिपनी के वंशज पं. रूपम व्यास ने बताया कि कोरोना के चलते श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में ही प्रवेश दिया जाएगा।
यहां हर साल की तरह उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव रात की आरती में शामिल होंगे। भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली होने के कारण जन्माष्टमी पर इसका विशेष महत्व है। पं. व्यास ने बताया कि चूंकि यह श्री कृष्ण की शिक्षास्थली है और वे यहां गुरु के थे, इसलिए हम गुरु-शिष्य परंपरा के अनुसार ही जन्माष्टमी मनाते हैं।
महाकाल मंदिर में लड्डू गोपाल श्रृंगार
महाकाल का लड्डू गोपाल का शृंगार किया जाएगा। महाकाल के पुजारी पं. आशीष शर्मा ने बताया कि महाकाल मंदिर में जन्माष्टमी पर्व भी विशेष रूप से मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी महाकाल का लड्डू गोपाल शृंगार किया जाएगा। यह शृंगार संध्या आरती के समय होगा। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |