राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) : BRCC , APC परीक्षा 16 अगस्त को , संभावित प्रश्न पत्र प्रारूप , महत्वपूर्ण प्रश्न- उत्तर सहित, सभी शिक्षकों हेतु उपयोगी Digital Education Portal
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) की : BRCC APC परीक्षा हेतु
संभावित प्रश्न पत्र प्रारूप , महत्वपूर्ण प्रश्न- उत्तर सहित
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा पत्र क्रमांक राज्य / शिक्षा केंद्र/ स्थापना- 2022/ 4284 भोपाल दिनांक 19.7.2022 द्वारा प्रदेश के सभी विकास खंडों एवं सभी 52 जिलों में सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत बीआरसी एवं जिला स्तर पर जिला शिक्षा केंद्र में कार्यरत चार APC इस प्रकार कुल 208 APC के पदों पर पदों को रिक्त घोषित करते हुए विज्ञापन जारी किया गया है।
इस विज्ञापन के द्वारा विकास खंडों के बीआरसीसी एवं 52 जिलों में प्रति जिले में जिला शिक्षा केंद्र में 4 APC मान से 208 एपीसी के पदों को भरा जाएगा।
पद नाम- सहायक परियोजना समन्वयक अकादमिक – (APC)
अहर्ता-
व्याख्याता स्कूल शिक्षा आदिवासी विभाग अथवा माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक अथवा उच्च माध्यमिक शिक्षक अथवा वरिष्ठ अध्यापक
B.Ed की उपाधि
M.Ed की उपाधि प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता
अभ्यर्थियों को शारीरिक दृष्टि से सक्षम होना चाहिए ताकि व्यापक भ्रमण एवं जन संपर्क स्थापित कर सकें
शिक्षा के प्रति रुचि एवं लगन
पद नाम- सहायक परियोजना समन्वयक कम्युनिटी मोबिलाइजेशन (APC)
अहर्ता-
व्याख्याता स्कूल शिक्षा आदिवासी विभाग अथवा माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक अथवा उच्च माध्यमिक शिक्षक अथवा वरिष्ठ अध्यापक
B.Ed की उपाधि
M.Ed की उपाधि प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता
अभ्यर्थियों को शारीरिक दृष्टि से सक्षम होना चाहिए ताकि व्यापक भ्रमण एवं जन संपर्क स्थापित कर सकें
शिक्षा के प्रति रुचि एवं लगन
पद नाम- सहायक परियोजना समन्वयक ई आर (APC)
अहर्ता
व्याख्याता स्कूल शिक्षा आदिवासी विकास विभाग अथवा माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक अथवा उच्च माध्यमिक शिक्षक अथवा वरिष्ठ अध्यापक
B.Ed की उपाधि पेमेंट की उपाधि प्राप्त अभ्यर्थियों को प्राथमिकता
अभ्यर्थियों को शारीरिक दृष्टि से सक्षम होना चाहिए ताकि व्यापक भ्रमण एवं जन संपर्क स्थापित कर सकें
शिक्षा के प्रति रुचि एवं लगन
स्नातकोत्तर उपाधि समाज शास्त्र मनोविज्ञान अर्थशास्त्र के स्नातकोत्तर उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी
पद नाम- सहायक परियोजना समन्वयक बालिका शिक्षा (APC)
अहर्ता-
व्याख्याता स्कूल शिक्षा आदिवासी विकास विभाग अथवा माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक अथवा वरिष्ठ अध्यापक
B.Ed की उपाधि अभ्यर्थियों को शारीरिक दृष्टि से सक्षम होना चाहिए ताकि व्यापक भ्रमण एवं जन संपर्क स्थापित कर सकें
बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का 5 वर्ष का अनुभव
महिला को प्राथमिकता शिक्षा के प्रति रुचि
पद नाम- विकासखंड स्तर पर विकासखंड स्रोत अथवा बीआरसीसी (BRCC)
व्याख्याता स्कूल शिक्षा आदिवासी विकास विभाग अथवा माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक अथवा उच्च माध्यमिक शिक्षक अध्यापक
.DEd/ B.Ed /M.edकी उपाधि
अभ्यर्थियों को शारीरिक दृष्टि से सक्षम होना चाहिए ताकि व्यापक एवं जन संपर्क स्थापित कर सकें
उपरोक्त दोनों ही प्रकार के पदों पर अभ्यर्थियों को प्रारंभ में 4 वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर लिया जाएगा।
अभ्यर्थियों की पदस्थापना उनके गृह ब्लॉक को छोड़कर प्राथमिकता के क्रम में की जावेगी
समस्त पदों हेतु अधिकतम आयु सीमा – 56 वर्ष .
परीक्षा कार्यक्रम –
जिला स्तर पर परीक्षा 16.08.2022 दोपहर 12 बजे से . अभ्यर्थी 11 बजे बजे तक पहुंचें
उत्तर पुस्तिकावों का मूल्यांकन – 17 एवं 18 अगस्त
दावे / आपत्ति परिणाम के बाद
अंतिम मेरिट सूची प्रकाशन – 30 अगस्त
प्रतिनियुक्ति पर पद स्थापना आदेश जारी करना – 31 अगस्त तक .
संभावित प्रश्न पत्र प्रारूप
नोट – यह वास्तविक प्रश्नपत्र प्रारूप नहीं है प्रश्न पत्र पूर्णांक 100 अंक समय 2 से 3 घंटे प्रश्नों का स्वरुप : प्रश्न पत्र में 1 अंक , 2 अंक , 3 अंक , 5 अंक , 7 अंक व् 10 अंक के प्रश्न पूंछे जा सकते हैं .
नोट – 1 अंक के प्रश्न बहुविकल्पीय न होकर एक वाक्य वाले या फुल फॉर्म रूप में हो सकते हैं . केवल कंप्यूटर आधारित प्रश्नों में बहुविकल्प मिल सकते हैं
प्रश्न पत्र की विषयवस्तु
BRCC , APC की परीक्षा में निम्नलिखत संभावित विषयवस्तु से प्रश्न पूंछे जाने की संभावना है –
उक्त सुझाए गए विन्दुवो का अध्ययन अनिवार्य रूप से करना चाहिए 80 प्रतिशत तक प्रश्न उपरोक्त पर ही आधारित हो सकतें हैं .
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र व् उनके संभावित उत्तर
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न शैक्षिक शब्दावली के फुल फॉर्म (FULL FORM)
APC= ASSISITNAT PROJECT CO-ORDINATOR
BRCC = BLOCK RESOURSE CENTRE CO-ORDINATOR
DPC= DISTRICT PROJECT CO-ORDINATOR
SSA = SARVA SHIKSHA ABHIYAN
RMSA= RASTREEY MAADHYMIK SHIKSHA ABHIYAN
TLM = TEACHING LEARNING MATERIAL
ABL = ACTIVITY BASED LEARNING
RTE= RIGHT TO FREE AND COMPULSORY EDUCATION
(THE RIGHT OF CHILDREN TO FREE AND COMPULSORY EDUCATION)
DISE = DISTRICT INFORMATION SYSTEM for EDUCATION
UDISE = UNIFIED DISTRICT INFORMATION SYSTEM for EDUCATION
NCERT = National Council of Educational Research and Training CWSN = Children with Special Needs
IRI = Interactive Radio Instruction GAR = GROSS ACCESS RATION सकल पहुँच अनुपात
GER = GROSS ENROLMENT RATION सकल दर्ज अनुपात SAL = STUDENT ACHIEVEMENT LEVEL छात्र उपलब्धि स्तर SCI = STUDENTS CONTINUITY INDEX छात्र निरंतरता सूचकांक SA = STUDENTS ATTENDENCE EI = EQUITY INDEX समानता के लिए सूचकांक इसी प्रकार के कुछ अन्य संक्षिप्त फुल फॉर्म पूंछे जा सकते हैं कंप्यूटर आधारित प्रश्न –
निम्नलिखित की शार्ट key लिखिए –
कॉपी
पेस्ट
डिलीट
कौन से बेब ब्राउजेर हैं —–
एक्सेल की एक शीट में कितने कालम होते हैं
एप्लीकेशन सोफ्टवेयर क्या हैं प्रस्तुतिकरण किस एप्लीकेशन में तैयार करेंगे
gmail , ईमेल में क्या अंतर हैं
कौन सा इनपुट डिवाइस है ———-
गूगल ड्राइव क्या है
आदि इसी प्रकार के कंप्यूटर आधारित प्रश्न हो सकते हैं
कुछ प्रश्न
नामाकंन व् ठहराव (retention) से क्या आशय है ? स्कूलों में नामांकन व् ठहराव बढाने के उपाय व् प्रयास लिखो
सकल दर्ज अनुपात क्या है किसी प्राथमिक / माध्यमिक विध्यालय का सकल दर्ज अनुपात कैसे ज्ञात करेंगे
सकल पहुंच अनुपात क्या है किसी प्राथमिक / माध्यमिक विध्यालय का सकल पहुँच अनुपात कैसे ज्ञात करेंगे
शाला त्यागी बच्चों से क्या आशय है इन्हें शाला में पुनः कैसे ला सकते हैं
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्राथमिक / माध्यमिक शिक्षा के किस प्रकार के स्वरूप की चर्चा की गई हैं लिखिए .
निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 पर टिप्पड़ी लिखिए
कोरोना काल में विध्यार्थीओं के पठन – पाठन के लिए चलाई गई योज्नावों के नाम व् उनकी सफलता /असफलता के बारे में लिखिए
आप brcc/ apc क्यों बनना चाहते हैं ? बनने पर आपकी प्राथमिकताएं क्या होंगी
संक्षिप्त में लिखें – 1 . समावेशी शिक्षा 2 . cwsn बच्चे 3. ICT 4
. सर्व शिक्षा अभियान 5 . शालेय शिक्षा में केस स्टडी 6 . एक्सन रिसर्च 7 . दक्षता संवर्धन
अन्य प्रश्न
सांख्यिकीय ग्राफ /बार digram के आधार पर 1 या 2 प्रश्न पांच / 10 अंक के प्रश्न पूंछे जा सकते हैं
दिए गए आकड़ों में आधार पर निष्कर्ष लिखिए – इस प्रकार के 1 -2 प्रश्न संभावित है
नोट – उपरोक्त प्रश्न मार्गदर्शी है शिक्षक अन्य प्रश्न भी तैयार करें .
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education Portalराज्य शिक्षा केंद्र (Rsk) : Brcc , Apc परीक्षा 16 अगस्त को , संभावित प्रश्न पत्र प्रारूप , महत्वपूर्ण प्रश्न- उत्तर सहित, सभी शिक्षकों हेतु उपयोगी Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Mp Board Samagra App 2023 : विद्यार्थियों के समग्र में संशोधन के लिए जारी हुआ मोबाइल एप्लीकेशन, डायरेक्ट लिंक👇
4 days ago
💥 अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी💥 अतिथि शिक्षक वेतन वृद्धि आदेश हुए जारी, अब मिलेंगे 18000 रुपए प्रतिमा
1 week ago
💁♂️ Mp Board Exam New Pattern 2023-24 Hindi , Mp Board new updated Blueprint 2023 : एमपी बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2023 हुआ चेंज, 9वीं-12वीं का यहां से डाउनलोड करें 👇
1 week ago
मुख्यमंत्री की स्कूली विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा 💁 अब बोर्ड परीक्षा में 60% अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेगा लैपटॉप, स्कूल में टॉपर आने वाले तीन विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी, मेडिकल सीटों पर 5% आरक्षण
1 week ago
💁♂️ MP Board 10th Science Trimasik Soved Paper 2023 PDF एमपी बोर्ड 10वीं विज्ञान त्रैमासिक पेपर 2023 हल सहित पीडीएफ डाउनलोड 👇