11वीं-12वीं के स्कूल खोलने पर सर्वे: हर दूसरा परिवार ऑफलाइन पढ़ाई के पक्ष में; 30% ने कहा- अभी बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे, 17% लोग पहले स्कूलों की तैयारी देखेंगे Digital Education Portal

मध्यप्रदेश सरकार 11वीं और 12वीं के स्कूल 26 जुलाई से 50% स्टूडेंट के साथ खोलने जा रही है। सरकार का मानना है कि संक्रमण दर कम हो गई है और ऑफलाइन पढ़ाई ही सही तरीका है। ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्कत आती है। इसको लेकर एक सर्वे किया। इसमें प्रदेशभर से पौने 3 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें से 51% ने ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की पैरवी की। उन्होंने कहा कि वे बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार हैं। 30% ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजकर जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। 17% परिवार ऐसे हैं जिनका मानना है कि वे पहले स्कूल की तैयारी देखेंगे, उसके बाद ही बच्चों को भेजेंगे।
इस पूरे सर्वे में कुल 2 हजार 663 लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वे में सवाल किया गया था कि मध्यप्रदेश सरकार 11वीं-12वीं के स्कूल ऑफलाइन पढ़ाई के लिए 50% स्टूडेंट कैपेसिटी के साथ खोलने जा रही है, क्या आप फैसले से सहमत हैं? क्या आप अपने बच्चों को स्कूल भिजवाएंगे? जवाब के लिए चार ऑप्शन दिए गए थे।
1. हां। बिल्कुल भेजेंगे। (51%)
2. नहीं, जोखिम नहीं लेंगे। (30%)
3. स्कूल की तैयारी देखने के बाद ही फैसला करेंगे। (17%)
4. कुछ तय नहीं कर पा रहे हैं। (2%)
मुख्यमंत्री दे चुके हैं 26 जुलाई से स्कूल खोलने के निर्देश
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले 50% छात्रों की संख्या के साथ 11वीं और 12वीं की क्लास शुरू होंगी। उसके बाद फिर समीक्षा कर अन्य क्लास को भी एक-एक कर खोला जाएगा। हालांकि अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल खोले जाने को लेकर कोई निर्देश या गाइड लाइन जारी नहीं की है।
MP में 11वीं-12वीं की क्लास 26 से अनलॉक:ऑफलाइन क्लास शुरू होते ही पूरी फीस देनी होगी; 50% बच्चे ही एक बार में स्कूल जा सकेंगे, 8वीं-10वीं पर 15 अगस्त के बाद फैसला
बिना वैक्सीनेशन टीचर्स को पढ़ाने की अनुमति नहीं
प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का 100 फीसदी वैक्सीनेशन अनिवार्य है। वैक्सीन नहीं लगवाने वाले शिक्षक बच्चों को नहीं पढ़ा सकेंगे। 2 दिन बाद स्कूल खुलने हैं जिन्हें टीका नहीं लगा है, उनका वैक्सीनेशन कैसे होगा? क्या तत्काल वैक्सीनेशन होने पर इम्युनिटी बढ़ जाएगी? यह सवाल बरकरार हैं।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |