7, 10 और 12वीं कक्षा का सिलेबस बदला: शिक्षा का स्तर सुधारने इस सत्र में 3 क्लास की 20 किताबों में बदलाव, एनसीईआरटी पैटर्न पर किया तैयार Digital Education Portal

शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए शिक्षण सत्र 2021-22 से स्कूल शिक्षा विभाग ने तीन क्लास की 20 किताबों में बदलाव किया है। इन्हें एनसीईआरटी पैटर्न पर तैयार किया गया है। इस बदलाव का असर कक्षा 7, 10 और 12 के सरकारी व एमपी बोर्ड के प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों पर होगा। समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (एडीपीसी) अशोक दीक्षित ने किताबें बदलने की पुष्टि करते हुए कहा कि पाठ्यपुस्तक निगम ने बदली हुई किताबें ही सप्लाई की हैं। 45% वितरित भी हो चुकी हैं।
कक्षावार ये हुआ बदलाव: कक्षा-7 में सामाजिक विज्ञान की तीन किताबें, हमारे अतीत-2 (इतिहास), हमारा पर्यावरण-2 (भूगोल) और सामाजिक और राजनैतिक जीवन-2। कक्षा-10 में हिंदी की क्षितिज भाग-2, कृतिका भाग-2, अंग्रेजी फर्स्ट फ्लाइट, फुट प्रिंटस एंड विदाउट फीट, संस्कृत शैमुषी द्वितीयो भाग, उर्दू में नवा-ए-उर्दू, सामाजिक विज्ञान में भारत और समकालीन विश्व-2 (इतिहास), समकालीन भारत-2 (भूगोल), आर्थिक विकास की समझ, लोक तांत्रिक राजनीति-2। कक्षा -12 मेंं इस बार हिंदी की आरोह भाग-2, वितान भाग-2, अंग्रेजी में फ्लेमिंगो, विस्टाज, संस्कृत में भाषवती द्वितीयो भाग, उर्दू विषय में गुलिस्तान ए अदब तथा इन्फॉरमेटिक्स प्रैक्टिस विषय की नयी किताब।
10वीं की अंग्रेजी की किताब हो गई कठिन, कक्षा 7 के छात्रों की नई किताबें अच्छी
गजराराजा स्कूल के कक्षा 10 के अंग्रेजी शिक्षक विंदेश कुमार ने कहा कि इस बार चार विषयों की किताबों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले जो अंग्रेजी की किताबेंं थी वह सरल और आसान भाषा वाली थीं। अब भाषा और लिटरेचर दोनों छात्रों के वर्तमान बौद्धिक स्तर के हिसाब से कठिन हैं।
भारतीय संंस्कृति के हिसाब से पुरानी किताबेंं ज्यादा अच्छी थी। दानाओली मिडिल स्कूल में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक पूरन चौबे ने कहा कि कक्षा 7 में अभी तक पर्यावरण को लेकर ज्यादा पढ़ने के लिए कुछ नहीं था। अब अलग से बुक भेजी गई है। छात्रों को अलग-अलग यूनिट पढ़ने में आसानी होगी।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |