Economy

Good News : अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत, 6 महीने की गिरावट पर विराम

Good News : अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत, 6 महीने की गिरावट पर विराम

निर्यात 5. 27 फीसदी बढ़ा

CSKHPKV Recruitment 2020: हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में बम्पर भर्ती

Good News : अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत, 6 महीने की गिरावट पर विराम

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रभावित कारोबारी गतिविधियों के कारण लगातार छह माह तक देश के निर्यात में गिरावट रही, लेकिन अनलॉक में चरणबद्ध तरीके से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने के बाद सितंबर में देश का निर्यात सालाना आधार पर 5.27 प्रतिशत बढ़कर 27.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान आयात 19.6 प्रतिशत घटकर 30.31 अरब डॉलर पर आ गया. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है.

सितंबर के महीने में व्यापार घाटा कम होकर 2.91 अरब डॉलर पर आ गया. एक साल पहले सितंबर माह में व्यापार घाटा 11.67 अरब डॉलर रहा था. पिछले साल सितंबर में निर्यात 26.02 अरब डॉलर रहा था.

NEET result 2020 expected soon, NTA releases question papers for all codes

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था में तीव्र गति से रिकवरी का संकेत है|

क्योंकि निर्यात का यह स्तर कोविड-19 पूर्व के स्तर से ऊपर निकल गया है.

Join whatsapp for latest update

आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में लौह अयस्क का निर्यात 109.52 प्रतिशत,

चावल का 92.44 प्रतिशत, ऑयल मील 43.9 प्रतिशत और कालीन का 42.89 प्रतिशत बढ़ा।

Join telegram

इसी तरह फार्मा निर्यात में 24.36 प्रतिशत, मांस, डेयरी और पॉल्ट्री उत्पादों के निर्यात में 19.96 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

इस दौरान तंबाकू का निर्यात 11.09 प्रतिशत, पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 4.17 प्रतिशत,

इंजीनियरिंग सामान का 3.73 प्रतिशत, रसायन का 2.87 प्रतिशत और कॉफी का निर्यात 0.79 प्रतिशत बढ़ा.

मंत्रालय ने कहा कि सितंबर में कच्चे तेल का आयात 35.92 प्रतिशत घटकर 5.82 अरब डॉलर रह गया.

NLC Recruitment 2020: नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली है बम्पर भर्ती

चीन के खिलाफ गुस्से का भारत को मिल रहा लाभ

निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने कहा, यह उम्मीद के अनुरूप है. इसका कारण यह है कि चीन विरोधी धारणा से काफी ऑर्डर मिले हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत वस्तु निर्यात योजना (एमईआइएस), जोखिम निर्यात और आरओडीटीईपी (निर्यात उत्पादों पर शुल्कों तथा करों में छूट) से जुड़े मसलों का समाधान हो जाता है, निर्यातक और अच्छा कर सकते हैं.

SSC JE Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती

आयात में 19.6% की कमी, व्यापार घाटा 2.91 अरब डॉलर पर रिकवरी के रास्ते पर निर्यात

सितंबर महीने के आंकड़े पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआइ) के चेयरमैन मोहित सिंगला ने कहा कि निर्यात रिकवरी के रास्ते पर है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार अब खुल रहा है और खरीदारों ने ऑर्डर देने शुरू कर दिये हैं. उन्होंने कहा, खाद्य एवं कृषि क्षेत्र का निर्यात पहले की तरह जारी रहेगा क्योंकि इनका प्रदर्शन खराब दौर में भी बेहतर रहा.

HCL Technologies off-campus recruitment for 15000 entry level positions in 2020 – 2021

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|