Educational NewsMp Boardresult

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने जारी किये हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणाम top 10 merit list districtwise

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम घोषित। Top 10 merit list .हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 62.84% नियमित परीक्षार्थी तथा 16.95ः स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं, कुल 60.09% नियमित छात्र तथा 65.87% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं।

Fb img 1593868022311
माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने जारी किये हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणाम Top 10 Merit List Districtwise 6
StateMP2020

आज 891866 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इनमें 342390 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 215162 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2922 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 560474 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं। जिनका परीक्षाफल 62.84 रहा है। 108448 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 1444 छात्रों के परीक्षाफल अंको की पुष्टि न हो पाने के कारण बाद में घोषित किये जायेंगे।आज 203823 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के परीक्षाफल घोषित कर दिये गये। घोषित परिणामों में से 3483 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 18194 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में,12885 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

इस प्रकार कुल 34563 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं। परीक्षा परिणाम 16.95 प्रतिशत रहा है। 29083 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 235 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल अंको की पुष्टि न हो जाने के कारण बाद में घोषित किये जायेंगे, साथ ही अन्य राज्य/मण्डल के जिन छात्रों द्वारा पात्रता दस्तावेज मण्डल को प्रस्तुत नहीं किए गये है, उनके परीक्षा परिणाम भी रोके गये है, जो 01 माह के भीतर पात्रता दस्तावेज प्रस्तुत करने पर परीक्षण उपरान्त घोषित किए जाएंगे। इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 60.09% तथा उत्तीर्ण छात्राओं का परीक्षाफल 65.87% रहा है। जबकि स्वाध्यायी में उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 16.97: तथा छात्राओं का 16.92% रहा है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|