education

नया निवेश: जनरल अटलांटिक और टीपीजी रिलायंस रिटेल में करेंगी 7,350 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट, कंपनी की इक्विटी वैल्युएशन करीब 4.2 लाख करोड़ रुपए

रिलायंस रीटेल में निवेश 32 हजार करोड़ रुपए के पार हुआ कंपनी ने अब तक करीब 7 फीसदी हिस्सेदारी निवेशकों को बेची रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल वेंचर रिलायंस रिटेल को लगातार निवेश मिलता ही जा रहा है। अब जनरल अटलांटिक (GIC) और ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म TPG ने रिलायंस रिटेल में पैसा लगाने का फैसला किया है। रिलायंस रिटेल में GIC 5,512.5 करोड़ और TPG 1,837.5 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसी के साथ रिलायंस रिटेल को अब तक विदेशी निवेशकों से 32,197.50 करोड़ रुपए से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट मिल चुका है।

GIC को 1.22 और TPG को 0.41 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी
GIC 5512.5 करोड़ रुपए निवेश करेगी और इसके बदले उसे आरआरवीएल में 1.22 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। दूसरी ओर TPG 1838.5 करोड़ रुपए निवेश करेगी और इसके बदले में कंपनी को आरआरवीएल में 0.41 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। सौदे में रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी को 4.285 लाख करोड़ रुपए आंका गया। इससे पहले केकेआर एंड कंपनी, जनरल अटलांटिक, अबु धाबी स्टेट फंड मुबाडला और सिल्वर लेक पार्टनर्स इसमें निवेश की घोषणा कर चुके हैं। आरआरवीएल ने अब तक करीब 7 फीसदी हिस्सेदारी निवेशकों को बेची है।

Mukeshambani bundeep1200
नया निवेश: जनरल अटलांटिक और टीपीजी रिलायंस रिटेल में करेंगी 7,350 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट, कंपनी की इक्विटी वैल्युएशन करीब 4.2 लाख करोड़ रुपए 8

रिटेल सेक्टर का ईको सिस्टम बदलने की जरूरत: मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सौदों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत के रिटेल सेक्टर का ईको सिस्टम बदलने की जरूरत है। जीआईसी और टीपीजी इस मिशन में हमारी सहायता करेंगे।

इससे व्यापारियों की आर्थिक स्थिती में सुधारने में मिलेगी मदद: ईशा अंबानी
टीपीजी सौदे पर बोलते हुए रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, “ इससे लाखों व्यापारियों की आर्थिक स्थिती में सुधार लाने की हमारी यात्रा में, हमें टीपीजी का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। TPG का अनुभव रिलायंस रिटेल मिशन में बहुत काम आएगा। ”

TPG ने जियो प्लेटफॉर्म्स में किया था 4,546.8 करोड़ का निवेश
साल की शुरुआत में TPG ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 4,546.8 करोड़ रुपए का निवेश किया था। यह TPG का रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी में दूसरा निवेश है।

जियो मार्ट के साथ बेच रही है रिलायंस रिटेल प्रोडक्ट
बता दें कि रिलायंस रिटेल इस समय जियो मार्ट के साथ अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच रही है। जियो मार्ट ई-कॉमर्स कंपनी है जो ग्रोसरी की सप्लाई करती है। रिलायंस रिटेल 12 हजार फिजिकल आउटलेट्स की योजना जियो मार्ट के साथ बना रही है। जियो मार्ट को फिलहाल अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।


जियो में 1.52 लाख करोड़ रुपए का निवेश
रिलायंस जियो में कुल 1.52 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया है। जबकि रिटेल से भी मुकेश अंबानी इतना ही निवेश जुटाना चाहते हैं। रिलायंस ग्रुप पर 1.60 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था और जियो के पैसे से कंपनी नेट डेट फ्री हो गई है। ऐसे में रिटेल में आने वाले निवेश से मुकेश अंबानी आगे के विस्तार पर पैसे लगाएंगे। इसलिए आनेवाले समय में करीबन 10 कंपनियां रिलायंस रिटेल में हिस्सा खरीद सकती हैं।

Join whatsapp for latest update

Join telegram

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|