Freshers JobsIIT or nitPrivate Jobvacancy

IIT पटना के छात्र को मिला 43 लाख का पैकेज, अन्य छात्रों का भी हुआ लाखों में प्लेसमेंट

IIT पटना के छात्र को मिला 43 लाख का पैकेज, अन्य छात्रों का भी हुआ लाखों में प्लेसमेंट

Iit पटना के छात्रों को लाखों में प्लेसमेंट मिला है.
IIT पटना के छात्रों को लाखों में प्लेसमेंट मिला है.

नई दिल्ली. कोविड-19 (Coronavirus Pandemic) की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी आईआईटी पटना (IIT Patna) में इस बार बेहतर प्लेसमेंट देखने को मिला है.

आईआईटी पटना में इस बार दुनिया भर की कुल 16 कंपनियों ने 38 छात्रों का सेलेक्शन किया है.

इनमें से एक छात्र को 43.50 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिला है.

NEET RESULTS 2020: एससी कैटेगरी के टॉपर को बताया फेल, बदला रिजल्ट

IIT पटना के छात्र को मिला 43 लाख का पैकेज, अन्य छात्रों का भी हुआ लाखों में प्लेसमेंट

लाखों में हुए प्लेसमेंट
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस बात की जानकारी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कृपा शंकर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि एक दूसरे छात्र को 33.50 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिला है. दो अन्य छात्रों को मीडिया नेट द्वारा 29.92 लाख के पैकेज पर सेलेक्ट किया गया है. इसके अलावा चार प्रि-फाइनल ईयर के छात्रों को गूगल के द्वारा इंटर्नशिप का ऑफर दिया गया है.

AIIMS Delhi Recruitment 2020: कई पदों के लिए निकली है 214 वैकेंसी

Join whatsapp for latest update

पहले भी हुआ है अच्छा प्लेसमेंट

इसके पहले भी आईआईटी पटना में काफी बेहतरीन प्लेसमेंट्स हो चुके हैं. कुछ दिन पहले ही सितंबर में जापान की कंपनी राकुटिन ने एमटेक के अविनाश सिंह, निधि ठाकुर व राजीव रोशन को 59-59 लाख का ऑफर दिया था. तीनों कंपनी में योगदान भी दे दिया है. बीटेक के सौरभ को माइक्रोसॉफ्ट ने 40 लाख का ऑफर दिया है.

बता दें कि पटना में सितंबर के पहले हफ्ते में प्लेसमेंट सेशन की शुरुआत की गई थी. मुश्किल समय के बावजूद आईआईटी पटना में काफी बेहतरीन प्लेसमेंट हुआ है. आइआइटी पटना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के इंचार्ज डॉ. कृपाशंकर सिंह ने बताया, कोविड-19 के कारण इस बार प्लेसमेंट उम्मीद से बेहतर हुआ है.

Join telegram

इस साल सारा का सारा सेलेक्शन प्रोसेस ऑनलाइन या वर्चुअल मोड में हो रहा है

क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण छात्र घर पर हैं जिससे कंपनियां कैंपस में विजिट नहीं कर सकतीं.

बेहतरीन को-ऑर्डिनेशन के कारण इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ रही है.

कुछ कंपनियों का तो यह भी मानना है कि ऑनलाइन प्रोसेस की वजह से

कंपनियों को कम पैसे पर बेहतर टैलेंट को सेलेक्ट करने में मदद मिलती है.

NVS Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय समिति, में निकली है बम्पर भर्ती

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|