Govt Scheme

केंद्र सरकार की तीन बड़ी स्कीम आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन सीधे खाते में आएंगे रुपए

गरीब और जरूरतमंद लोगों को कोरोना के इस मुश्किल दौर में आर्थिक समस्याएं न आए इसके लिए कुछ योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनके जरिए आपके अकाउंट में सरकार रुपए भेजेगी। वैसे तो इनमें से कई स्कीम्स पहले से चलाई जा रही है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में इनका ज्यादा प्रसार किया जा रहा है। तो कौन-सी हैं ये योजनाएं (Govt Schemes) और कैसे ले सकते हैं लाभ आइए जानते हैं।

N2228265849cc02d9680bde542b547887a0d9efe50972ab0d48626ac23c5221c4bb042e2d77011334497300121988
केंद्र सरकार की तीन बड़ी स्कीम आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन सीधे खाते में आएंगे रुपए 9

1.पीएम श्रमयोगी मानधन योजना (PM Shramyogi Mandhan Yojana)
इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सरकार पेंशन देती है। अगर आप भी ऐसे क्षेत्र में काम करते हैं और आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो आपको सरकार की तरफ सालाना 36 हजार रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) में अपना नाम रजिस्टर्ड कराना पड़ेगा। आप आनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

2.प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन योजना (PM Laghu Vyapari Maan-dhan Yojana)
इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को लाभ होगा। इसके तहत रजिस्ट्रेशन कराने पर सरकार हर महीने 3,000 रुपये का पेंशन देती है। इस योजना के लिए कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें कोई भी पहचान पत्र दिखाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

Images 414364412081996442705.
केंद्र सरकार की तीन बड़ी स्कीम आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन सीधे खाते में आएंगे रुपए 10

3.प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Maan Dhan Yojana)
इस स्कीम के तहत किसानों को पेंशन दी जाती है। 18 साल से 40 साल की उम्र के बीच का कोई भी किसान इस योजना का हिस्सा बन सकता है। जब उनकी उम्र 60 साल से अधिक होगी तो सरकार उन्हें प्रति महीने 3 हजार रुपये पेंशन के रूप में देगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC- Common Service Center) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आवेदन के समय आधार कार्ड, दो फोटो और बैंक के पासबुक की जरूरत होगी।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|