Teacher Recruitment 2021: 45000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती जल्द, जाने कब तक जारी हो सकती है नोटिफिकेशन

Teacher Recruitment 2021: बिहार सरकार जल्द ही बिहार प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 7 सितंबर को, बिहार सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में 40518 और माध्यमिक विद्यालयों में 5334 रिक्त पदों को भरने के लिए मंजूरी दे दी है। 7 सितंबर, 2021 को कैबिनेट में यह फैसला लिया गया है।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की भर्ती हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है, जबकि पंचायती राज्य संस्था एवं नगर निगम के अंतर्गत प्रारम्भिक शिक्षक के 40518 पद स्वीकृत किये गये हैं। अब पंचायती राज्य संस्थान में माध्यमिक विद्यालयों और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के लिए कुल 5334 रिक्तियां भरी जाएंगी। Bihar Head Master Notification जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जा सकती है। इन पदों पर आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शुरू होंगे।
आयोग ने रद्द की ये बड़ी भर्ती, जानिए कब तक जारी हो सकती है नई नोटिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बी.एड होना चाहिए। हालांकि, शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें। यह भर्ती प्रक्रिया BPSC के जरिए की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन पदों के लिए चयन परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही इस एग्जाम में माइनस मार्किंग भी होगी। 1994 के बाद यह पहला मौका होगा जब बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी घोषणा की।
प्रधानाध्यापकों के पद पर अप्लाई करने के लिए प्लस टू के टीचर जो 8 वर्ष की टीचिंग का अनुभव रखते हों। वहीं कक्षा 9 व 10 के शिक्षक जो पोस्ट ग्रेजुएट के साथ ही 10 वर्ष का स्कूल में टीचिंग का अनुभव रखते हैं वे आवेदन कर सकेंगे। प्राइवेट स्कूल के टीचर भी रिक्त पदों पर आवेदन के लिए पात्र होंगे। पात्रता की पूर्ण जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से दी जाएगी।
भारतीय डाक ने जारी किया इन उम्मीदवारों का रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |