राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जनवरी में 46,500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है। जिसके तहत लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परीक्षा में 300 नंबर के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि जुलाई में आयोजित की गई पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही जनवरी में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
लेवल-1 का सिलेबस राजस्थान में कक्षा 1 से 5 तक के लिए तय किए गए सिलेबस में राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान के साथ ही राजस्थानी भाषा को शामिल किया गया है। इसमें राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजस्थानी भाषा, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षणिक परिदृश्य और निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय भी रखे गए हैं। वहीं हिंदी, अंग्रेजी और गणित के साथ ही सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन, सूचना तकनीकी और शैक्षणिक मनोविज्ञान को शामिल किया गया है।
लेवल-2 का सिलेबस शिक्षक भर्ती लेवल-2 के लिए भी परीक्षा के नंबर और संख्या लेवल-1 के बराबर ही रहेगी। इसके साथ ही सिलेबस में लेवल-1 के अधिकांश विषयों को सम्मिलित किया गया है। वहीं तृतीय भाषा में अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत, हिंदी, पंजाबी और उर्दू को भी शामिल किया गया है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। ऐसे में हर गलत जवाब पर एक तिहाई नंबर काटा जाएगा।
लेवल-2 में 80 नंबर का राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा, 50 नंबर का राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय, 120 नंबर का संबंधित विद्यालय का ज्ञान जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, सिंधी, पंजाबी, ऊर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन को शामिल किया गया है।
इसके साथ ही 20 नंबर का शैक्षणिक रीति विज्ञान जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, सिंधी, पंजाबी,उर्दू, गणित, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन को शामिल किया गया है। वहीं 20 नंबर का शैक्षणिक मनोविज्ञान, 10 नंबर की तकनीकी को शामिल किया गया है।
लेवल-1 में 100 नंबर का राजस्थान का भौगोलिक,ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान,राजस्थानी भाषा जिसमें भूगोल, इतिहास और संस्कृति,राजस्थानी भाषा को शामिल किया गया है। वहीं 80 नंबर का राजस्थान का सामान्य ज्ञान,शैक्षिक परिदृश्य,निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामियक विषय को शामिल किया गया है।
इसके साथ ही 10 नंबर हिंदी, 10 नंबर अंग्रेजी, 10 नंबर गणित, 10 नंबर सामान्य विज्ञान, 10 नंबर सामाजिक अध्ययन, 8 नंबर शैक्षणिक रीति विज्ञान, 8 नंबर हिंदी, 8 नंबर अंग्रेजी, 8 नंबर गणित, 8 नंबर सामान्य विज्ञान, 8 नंबर सामाजिक अध्ययन के साथ ही 20 नंबर का शैक्षणिक मनोविज्ञान शामिल किया गया है। इसके साथ ही 10 नंबर का सूचना तकनीकी सिलेबस शामिल किया गया है।
जाने ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल है।
लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए होगी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।
23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट इसी साल सितंबर तक जारी किया जाएगा।
अगले साल जनवरी में टीचर्स के सिलेक्शन के लिए एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें सब्जेक्ट के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
खबरें और भी हैं…
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education Portalशिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी: जनवरी में होगी मुख्य परीक्षा, रीट पास कर चुके अभ्यर्थी ही हो सकेंगे शामिल 20
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Army TGC 139 Recruitment 2023; आर्मी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जुलाई 2024 पाठ्यक्रम नोटिफिकेशन जारी – Digital Education Portal
6 days ago
Central Pollution Control Board Recruitment 2023 Apply केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निकली वैकेंसी: 10 अक्टूबर तक करें अप्लाई, 1.20 लाख तक मिलेगी सैलरी DIGITAL EDUCATION PORTAL
7 days ago
IIT Kanpur Recruitment 2023; आईआईटी कानपुर भर्ती में जूनियर टेक्नीशियन सहित कई पदों पर भर्ती – Digital Education Portal
2 weeks ago
Amazon Job 2023 : अमेजन ने राजस्थान में निकाली वैकेंसी: किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स के लिए मौका, अंग्रेजी पर पकड़ होनी जरूरी
2 weeks ago
👉मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2023 : कालेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू,25 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया