कोतवाली थाना पुलिस ने वर्ष 2018 के शिक्षक भर्ती घोटाले में एक और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया। प्रकरण में अब तक 22 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। थाना कोतवाली पुलिस की शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपियों की गिरफ़्तारी की कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस ने फ़र्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले वर्ष 2018 के प्रकरण में सोमवार को 22वें आरोपी मनोज करौले (40) को गिरफ्तार किया है। शिक्षक भर्ती घोटाले में अबतक 22 गिरफ्तारियां हो चुकी है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी लेने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। जिसमें लगातार विवेचना जारी है। पुलिस के अनुसार शिक्षा विभाग से मिली जानकारी व दस्तावेजों की जांच की जाकर आगे भी गिरफ्तारियां जारी रहेगी।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
You must log in to post a comment.