शिक्षा विभाग अंतर्गत विधि प्रकोष्ठ के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की परीक्षा के टाइम टेबल में हुआ यह बड़ा बदलाव, 28 अगस्त को होना है परीक्षा

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तर ,संभाग स्तर एवं जिला स्तर पर विधि प्रकोष्ठ का गठन किया जाना है । जिसके लिए डीपीआई भोपाल द्वारा शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत प्राचार्य, लेक्चरर ,उच्च माध्यमिक शिक्षक ,माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

28 अगस्त को होना है विधि प्रकोष्ठ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा
विमर्श पोर्टल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर स्क्रूटनी के पश्चात स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य विभाग अध्यक्ष एवं संभाग स्तर पर विधि प्रकोष्ठ का सुदृढ़ीकरण करने एवं विधि विशेषज्ञ की रूप में परामर्श और विधिक अधिकारियों की नियुक्ति के लिए दिनांक 28 अगस्त 2022 रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन शासकीय सरोजनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में सुबह 9:30 बजे से किया गया था।
विधि प्रकोष्ठ के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के समय में हुआ यह बड़ा बदलाव
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है डीपीआई द्वारा जारी नवीन निर्देश अनुसार अब विधि अधिकारियों एवं परामर्शी के लिए परीक्षा का आयोजन 9:30 के स्थान पर प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा
परीक्षा के लिए पात्र शिक्षक को प्रातः 10:00 बजे के पूर्व ही अपनी उपस्थिति निर्धारित परीक्षा केंद्र शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में प्रातः 10:00 बजे तक देना अनिवार्य होगा ।

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal